Pages

Thursday, August 27, 2009

देशभर के उद्यमियों के लिए अपनी कलात्त्मकता अभिव्यक्त करने का एक अनूठा अवसर: टाई दिल्ली फोटो प्रतियोगिता

द्वारा बिष्ट

टाई दिल्ली (द इंदस एन्त्रेप्रेनेअर्स), कैनन इंडिया लिमिटेड के सहयोग से फोटोग्राफ़ी प्रेमियों के लिए एक फोटो प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है |

टाईकोन दिल्ली 2009 (TiEcon Delhi 2009) के दौरान आयोजित होने वाले इस प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित हैं |

प्रस्तुत है टाई दिल्ली (द इंदस एन्त्रेप्रेनेअर्स) एंव कैनन इंडिया लिमिटेड की सहभागिता से आयोजित - TiEcon दिल्ली फोटो प्रतियोगिता 2009 की विस्तृत जानकारी :

=====================================================

कैनन इंडिया लिमिटेड के सहयोग से दिल्ली टाई, देश भर के शौकिया और पेशेवर फोटोग्राफरों के लिए "टाईकोन दिल्ली 2009 (TiEcon Delhi 2009)" का आयोजन कर रही है |

द इंदस एन्त्रेप्रेनेअर्स (टाई ya TiE), प्रतिभा, विचार और उद्यम को प्रतिबिम्बित करने वाली एक वैश्विक अलाभकारी संगठन है जो उद्यमिता के विकास के लिए समर्पित संगठन है | विश्व के 12 देशों में 53 अध्यायों के साथ टाई का लक्ष्य, विश्व स्तर पर, उद्यमशीलता को बढ़ावा देना एंव पोषित करना है | इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए टाई उद्यमता पर यथासंभव सलाह, नेटवर्किंग, और शिक्षा प्रदान करती है | संपत्ति के सृजन एव समाज के प्रति अपने दायित्त्व के पुण्य चक्र को समर्पित इस संगठन का एक महत्त्वपूर्ण लक्ष्य अगली पीढी के उद्यमियों को बढ़ावा देना एंव पोषित करना है | इस फोटो प्रतियोगिता के माध्यम से टाई स्व-उद्यमता के भाव-- को प्रर्दशित करना चाहता है ; एक उद्यमी की यात्रा - जो कि चुनौतियों और उपलब्धियों से संपन्न यात्रा होती है, सहस्र व्यक्तियों को प्रेरित कर आगे बढ़ने और अपने सपनों को साकार करने कि प्रेरणा देती है | टाई का मानना है कि उद्यमी भावना घर पर, काम पर, सड़कों पर, और प्रकृति के बीच कहीं भी पाई जा सकती है , आवशकता है तो बस सोच से परे देखने कि | इस विचार के साथ विचार प्रस्तुत है समस्त उद्यमियों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रित करता है |


प्रतियोगिता का विषय

यदि आप "दिल से एक उद्यमी" हैं , तो दिल्ली टाई आपको अपने कैमरे से इस भाव को अभिव्यक्त करने के लिए आमंत्रित करता है | बस एक कैमरा उठाएं या अपने फोटो संग्रह को खंगालें |

प्रतियोगिता का विषय है "उद्यमशीलता", जो हो सकती है:

- आपके अपने कार्यस्थल से
- उस व्यापार वातावरण से जिसमें आप कार्य करते हैं
- एक उद्यमी की मानवीय भावनाएँ
- आपके संघर्ष के दिनों की यादें
- उद्यमिता जो सड़कों पर दिखाई देती है
- उद्यमिता प्राकृतिक परिवेश में


निर्णायक मंडल

विजेताओं का चयन कैनन इंडिया लिमिटेड और टाई दिल्ली के विशेषज्ञों के एक पैनल के द्वारा किया जाएगा |

विजयी तस्वीरों के चयन का आधार निम्न मापदंड होंगे:

- प्रतियोगिता के विषय को किस प्रकार अभिव्यक्त किया गया है |

- कलात्मक गुणवत्ता और प्रभाव |


पुरस्कार

इस प्रतियोगिता के तीन विजेता होंगे |

प्रथम पुरस्कार: - कैनन डिजिकैम मॉडल इक्स़स100


द्वितीय पुरस्कार: - कैनन पावर शूटिंग A 1100


तृतीय पुरस्कार: - कैनन लेजर प्रिंटर LBP 2900B

इस प्रतियोगिता की उत्त्क्रिष्ठ प्रविष्टियों को एक प्रदर्शनी में प्रर्दशित किया जाएगा, जहाँ कला प्रेमी उन्हें देख और खरीद पायेंगे | इस बिक्री से प्राप्त निधि प्रतिभागी के नाम से "इंडिया स्पोंसर फाउंडेशन" को दान की जायेगी |


प्रविष्टियों को भेजने की प्रक्रिया

फोटो JPEG प्रारूप में photocontest@tienewdelhi.org ईमेल पर भेजें |

डिजिटल तस्वीरें 4MB आकर से अधिक न हों |

तस्वीरों को लम्बी भुजा 800 पिक्सल से अधिक न हो |

तसवीरें उच्च रेसोल्यूशन (300dpi) की हों |

एक प्रतियोगी अधिकतम 4 तसवीरें भेज सकता है |

तस्वीरों को एक शीर्षक और CAPTION के साथ प्रस्तुत किया जाना चाहिए |



प्रविष्टियों को भेजने की समय सीमा


प्रविष्टियाँ भेजने की अंतिम तिथि एंव समय 10 सितम्बर 2009 रात्रि 8:00 बजे है | विजेताओं को ईमेल द्वारा सूचित किया जाएगा |


प्रतियोगिता नियम और शर्तें

विस्तृत नियम एंव शर्तों, और अन्य प्रश्नों के लिए संपर्क करें :

ईमेल : photocontest@tienewdelhi.org

फोन +91 98 47 18 77 19

=======================================

Monday, August 24, 2009

कितना प्रचलित है मोबाइल टी वी वैश्विक स्तर पर ?

द्वारा बिष्ट

उद्योग विश्लेषकों के अनुसार,


वर्ष 2009 में दुनिया में मोबाइल टी वी उपयोगकर्ताओं की संख्या बढ़कर 5.4 करोड़ हो जायेगी |

वर्ष 2013 तक यह संख्या बढ़कर 30 करोड़ होने का अनुमान है |

2009 से तुलना की जाय, तो यह 82 प्रतिशत वृद्धि है |


दिलचस्प तथ्य:

- मोबाइल टीवी , एक तीसरे स्क्रीन पर टी वी देखना है , वह है स्मार्ट फोन |

- उद्योग के जानकारों की मानी जाय तो मोबाइल टीवी के लिए सबसे बड़ा अवसर उभरते बाजार हैं जैसे लैटिन अमेरिका, मध्य यूरोप, अफ्रीका और चीन आदि |

- उद्योग, मोबाइल टीवी की उपयोगकर्त्ताओं के बीच धीमी दर से अपनाने की गति से निराश हैं |

=======================================

Sunday, August 23, 2009

कैसे बढा सकते हैं छोटे और मझौले व्यवसाय अपनी बिक्री ?

द्वारा बिष्ट

इस सवाल का जवाब है:           एक ब्लाग के द्वारा |

क्यों?

हब्स्पोट के एक अध्ययन के अनुसार, ऐसे व्यवसाय जो अपने उत्पाद/सेवा से सम्बंधित ब्लॉग चलाते हैं, ब्लॉग विहीन व्यवसायों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करते हैं |

शायद इसका कारण विपणन की वह सोच है जो यह कहती है , कि जब कोई व्यवसाय अपने वर्त्तमान और भविष्य के ग्राहकों को सूचना देता है (सेवा या उत्पाद के सम्बन्ध में उपभोक्ता ज्ञान में वृद्धि करता है), तो वह अप्रत्यक्ष रूप से अपने उत्पाद/सेवा के बिक्री के अवसर में वृद्धि करता है |

हब्स्पोट ने इस निष्कर्ष पर पहुँचने के लिए अपने 1531 ग्राहकों का विश्लेषण (ज्यादातर छोटे और मध्यम उद्यम या व्यवसाय) किया |

इनमें से 795 व्यवसाय ब्लॉग चला रहे थे , शेष 736 का कोई ब्लॉग नहीं था |

अंतर्दृष्टि:        उपरोक्त आंकड़े के अनुसार, 52 प्रतिशत छोटे और मध्यम उद्यम या व्यवसायों के पास एक ब्लॉग था ; इस प्रकार हब्स्पोट के आंकडों के अनुससार छोटे और मध्यम उद्यम या व्यवसायों कि ब्लॉग को अपनाने कि दर 52 प्रतिशत हुई | चूंकि हब्स्पोट के ग्राहकों कि अन्य लोगों कि तुलना में वेब 2.0 के महत्व से परिचित होने कि अधिक सम्भावना है अतः 52 प्रतिशत की अपनाने कि यह दर , वैश्विक औसत से कहीं अधिक होगी |

इस अध्ययन ने यह पाया कि जिन व्यवसायों/उद्योगों के अपने ब्लॉग हैं उनके पास ब्लॉग विहीन व्यवसायों/उद्योगों कि तुलना में ,

 55% अधिक आगंतुक हैं (विसिटर्स)
 97% अधिक इनबाउंड लिंक हैं
 434% अधिक अनुक्रमित पृष्ठ(indexed pages) हैं

उपरोक्त आँकड़ों को आसान शब्दों में कहें तो :


यदि एक व्यवसाय/उद्योग जिसके पास ब्लॉग नहीं है, के पास १०० आगंतुक (विसिटर्स) हैं ; तो इसकी तुलना में एक व्यवसाय/उद्योग, जो अपने उत्पादों और सेवाओं () के बारे में ब्लॉग पर लिखता है ; के पास


 155 आगंतुक (विसिटर्स) होंगे
 197 इनबाउंड लिंक होंगे
 534 अनुक्रमित पृष्ठ(indexed pages) होंगे

यदि अधिक आगंतुकों का अर्थ अधिक बिक्री से है, तो ऐसे व्यवसाय जो अपने उत्पाद/सेवा से सम्बंधित ब्लॉग चलाते हैं, ब्लॉग विहीन व्यवसायों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करेंगे |

कुछ परिभाषाएं:

 ब्लॉग / वेबसाइट आगंतुक:          ऐसे व्यक्ति जो एक ब्लॉग पर आते हैं | जितने अधिक लोग एक ब्लॉग पर आते हैं, बिक्री कि सम्भावना उतनी ही अधिक बढ़ जाती है |

 इनबाउंड लिंक्स:             इनबाउंड लिंक्स आपके ऐसे लिंक्स ((लिंक्स जिनका आपसे सम्बन्ध है, जैसे आपका ब्लॉग यू आर एल) हैं जो यह अन्य लोगों के ब्लॉगों पर, निर्देशिकाओं पर; सरल भाषा में कहीं तो इन्टरनेट पर उपस्थित हैं | ये लिंक नेट पर आपको ढूँढने में(आप विशाल नेट पर कहाँ हैं) मदद करते हैं | इसके अलावा, ये आपके आगंतुकों(विसिटर्स) कि संख्या बढ़ने में भी मदद करते हैं | कैसे? ... कुछ इस प्रकार -- आधुनिक खोज इंजन जैसे गूगल, याहू, बिंग इत्यादि इनबाउंड लिंक्स को एक वोट की तरह देखते हैं | यह वोट नेट आपकी लोकप्रियता का आधार हैं | नेट पर आपके जितने अधिक इनबाउंड लिंक्स होते हैं, आपका ब्लॉग उतना ही अधिक लोकप्रिय मन जाएगा | खोज इंजन आपके इनबाउंड लिंक्स की गणना करते हैं और इस आधार पर आपके ब्लॉग को एक रैंक (पद) प्रदान करते हैं | इस पद के आधार पर नेट पर आपका अधिकार आँका जाता है, आपका पद जितना अधिक होता है नेट पर आपका अधिकार उतना ही अधिक होता है | इस उच्च पद के आधार पर खोज इंजन आपके ब्लॉग/ लिंक्स को खोज परिणामों में स्थान देते है | एक उच्च रैंक (पद) आपके ब्लॉग को खोज परिणामों में एक बेहतर स्थिति प्रदान करता है |

 अनुक्रमित पृष्ठ(indexed pages):        जब किसी खोज इंजन पर कोई सर्च (खोज) की जाती है तो खोज इंजन उस सर्च से निकटतम परिणामों को परिणाम में दिखता है | आपके ब्लॉग के जितने अधिक पृष्ठ अनुक्रमित होंगे, आपके खोज इंजन के खोज परिणाम में आने की सम्भावना उतनी की अधिक होगी |

=======================================

Friday, August 21, 2009

नोर्टन सीमेंटेक की सर्वाधिक असुरक्षित/खतरनाक वेबसाइटों की सूची --2009

द्वारा बिष्ट

इंटरनेट सुरक्षा कंपनी नोर्टन सीमेंटेक ने हाल ही में " इंटरनेट की 100 सबसे असुरक्षित/खतरनाक वेबसाइटों की एक सूची" जारी की है | इस लेख में हम उस सूची की शीर्ष २० सीटों को प्रस्तुत कर रहे है | आपसे अनुरोध है कि कृपया सूची में दी गई किसी भी साईट पर न जाएँ |

इस सूची में उपस्थित साइटें उस स्तर तक मैलवेयर्स( दुर्भावना पूर्ण प्रोग्राम्स) से संक्रमित अथवा अटी पड़ी हैं कि उक्त वेबसाइटों पर जाना मात्र , या कंप्यूटर भाषा में कहें तो उक्त सीटों को वेब ब्राउजर में लोड करने मात्र से (अन्य कोई क्रिया किये बिना या कुछ भी डाउनलोड किये बिना) , एक कंप्यूटर के संक्रमित होने कि पूरी संभावना है | इसके परिणाम व्यक्तिगत, व्यावसायिक, वित्तीय सूचना की चोरी से लेकर अन्य दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं |

नोर्टन सीमेंटेक की सूची की शीर्ष 20 सबसे खतरनाक वेबसाइटें:

17ebook.com

aladel.net

bpwhamburgorchardpark.org

clicnews.com

dfwdiesel.net

divineenterprises.net

fantasticfilms.ru

gardensrestaurantandcatering.com

ginedis.com

gncr.org

hdvideoforums.org

hihanin.com

kingfamilyphotoalbum.com

likaraoke.com

mactep.org

magic4you.nu

marbling.pe.kr

nacjalneg.info

pronline.ru

purplehoodie.com

qsng.cn

seksburada.net

sportsmansclub.net

stock888.cn

tathli.com

teamclouds.com

texaswhitetailfever.com

wadefamilytree.org

xnescat.info

yt118.com


नोर्टन अध्ययन से कुछ और अंतर्दृष्टि:

--सूचीबद्ध वेबसाइटों में से प्रत्येक में पाए गए मैलवेयर्स( दुर्भावना पूर्ण प्रोग्राम्स) की औसत औसत संख्या: 18000 |

-सूची की प्रत्येक दस में से 4 वेबसाइटों में 20,000 से अधिक मैलवेयर्स पाए गए |

-सूची की प्रत्येक 100 में से 75 वेबसाइटों पर मैलवेयर्स पिछले छह महीनों से अधिक समय से हैं |


कुछ जानने योग्य तथ्य:

- कोई भी पीसी, किसी संक्रमित वेबसाइट पर जाने मात्र से संक्रमित हो सकता है. होता यह है , कि जब कोई उपयोगकर्त्ता एक वेबसाइट का पता टाइप करता है तो वह अपने कम्प्यूटर पर सूचना लाता है , इस सूचना के साथ किसी मैलवेयर के आने कि पूरी सम्भावना है, क्योंकि मैलवेयर मूल रूप से सूचना ही है |

- अधिकांश खतरनाक वेबसाइटों में वयस्क सामग्री/अश्लील साहित्य प्रकाशित कि जाती है जिनके अमुद्रणीय नाम होते हैं | यह लोगों को आकृष्ट करने के उद्देश्य से किया जाता है | अतः उपयोगकर्त्ता को ऐसी वेबसाइटों से सचेत रहना चाहिए |

- दुर्भावना पूर्ण वेबसाइटों का दूसरा हथियार ऐसी सामग्री प्रदर्शित करना होता है जिसे लोग अपनी कार्य कुशलता बढ़ने के लिए प्रयोग में लाते हैं अतः दुर्भावना पूर्ण वेब साइटें कानूनी सेवाओं , मछली पालन, सेहत, खानपान आदि से सम्बंधित सूचना को प्रर्दशित करती हैं | अतः उपयोगकर्त्ता को सूचना ग्रहण करने हेतु केवल प्रामाणिक स्रोतों का ही रुख करना चाहिए |

- हैकर्स, कम्प्यूटर से व्यक्तिगत जानकारी को चुराने के लिए "की-स्ट्रोक दर्ज करने वाले सॉफ्टवेयर" का प्रयोग भी करते हैं |

- यदि कोई वेबसाइट नियमित रूप से खतरनाक वेब साइटों की सूची में जगह बनाती है अर्थात एक लम्बे समय से संक्रमित है और संक्रमण का प्रसार कर रही है , तो यह माना जा सकता है कि उक्त साईट जानबूझकर इस गतिविधि का हिस्सा है; और दूसरों कि कीमत पर धन कम रही है | उपयोगकर्ताओं को ऐसी वेब साईट को स्थायी रूप से काली सूची में रख देना चाहिए |

- मैलवेयर एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो किसी कम्प्यूटर स्वामी की सहमति के बिना उसके कंप्यूटर की सुरक्षा और सूचना के साथ समझोता करता है |

=======================================

Thursday, August 20, 2009

वोपिअम "डबल मिनट ऑफर"

द्वारा बिष्ट

वोपिअम ने हाल ही में एक विशेष ऑफर की घोषणा की है | "Double Minute offer" नामक इस ऑफर के अर्न्तगत यदि कोई व्यक्ति भारत, पाकिस्तान या तुर्की कॉल करता है तो उसके द्वारा खरीदे गए वर्त्तमान ऑफर के कॉल मिनट दोगुने हो जायेंगे | उदहारण के लिए यदि उपभोक्ता वर्त्तमान में उपलब्ध "कॉल पाकिस्तान 250" का चुनाव करता है तो उसे 250 के स्थान पर 500 कॉल मिनट प्राप्त होते हैं | ऑफर से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें |

वोपिअम, एक कोपेनहेगन आधारित वोइप सेवा है; जो, जी एस एम वोइप एंव वाय-फाई संपर्क के माध्यम से सस्ती दर पर अन्तराष्ट्रीय कॉल मुहैया कराती है | यदि आपके पास वाय-फाई है , तो आप किसी भी वाय-फाई ज़ोन में वोपिअम के द्वारा मुफ्त कॉल कर सकते हैं | इसके अतिरिक्त वोपिअम प्रत्येक नए उपयोगकर्त्ता को ३० मिनट अवधि की मुफ्त काल्स और ३० मुफ्त एस एम एस भी प्रदान करता है | वोपिअम सस्ती दरों पर अन्तराष्ट्रीय काल्स प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है | कंपनी के अनुसार, उनके द्वारा प्रयोग में लाई जाने वाली क्रन्तिकारी प्रौद्योगिकी, वोपिअम काल्स को सामान्य काल्स क तुलना में नब्बे प्रतिशत तक सस्ता बनती हैं | वोपिअम को अपने मोबाइल पर इंस्टाल (निःशुल्क) करने के साथ ही उपयोगकर्त्ता वोपिअम की सस्ती अन्तराष्ट्रीय काल्स का लाभ उठा सकता है | वोपिअम की उन्नत प्रौद्योगिकी के कारण ही इसकी काल्स उच्च गुणवत्ता की हैं | वर्त्तमान में , वोपिअम की सेवा विश्व के 18 देशों में उपलब्ध है | शीघ्र ही यह उपलब्धता 180 देशों तक बढाने की योजना है | वोपिअम के अन्य ऑफर्स के विषय में जानने हेतु यहाँ क्लिक करें | |

=======================================

बच्चे इन्टरनेट पर क्या खोजते हैं

द्वारा बिष्ट

सीमेंटेक के एक अध्ययन के अनुसार, बच्चे(स्कूल जाने वाले) इन्टरनेट पर "सेक्स(sex)" और "अश्लील (porn) " जैसे शब्दों को खोजते हैं फलस्वरूप यह दोनों शब्द , बच्चों द्वारा ढूंढें गए ,शीर्ष 10 शब्दों की सूची में जगह बनाते हैं |

बच्चों द्वारा इन्टरनेट पर ढूंढें गए शीर्ष दस शब्द:


1. यू ट्यूब

2. गूगल

3. फेसबुक

4. सेक्स

5. माइस्पेस

6. पॉर्न

7. याहू

8. माइकल जैक्सन

9. फ्रेड (एक तरुण यू ट्यूब स्टार, युवा वेब उपयोगकर्ताओं के बीच लोकप्रिय)

10. ई बे

=======================================

दुनिया की 10 सर्वाधिक गति से वृद्धि करने वाली कंपनियां

द्वारा बिष्ट

दुनिया की 10 सर्वाधिक गति से वृद्धि करने वाली कंपनियां (फॉर्च्यून पत्रिका के अनुसार) :  


1. रिसर्च इन मोशन (रिम, कनाडा आधारित) - ब्लैकबेरी मोबाइल फोन ने रिम को बढ़त दिलाई  


2. सिग्मा डिजाइन (एक अमरीकी चिप निर्माता कंपनी)  


3. सोहू डॉट कॉम (चीनी इंटरनेट व्यापार कंपनी)  


4. ईबिक्स  


5. डीजी फास्ट चैनल  


6. सीएफ उद्योग  


7. शंदा उद्योग (ऑनलाइन कंप्यूटर खेल वेबसाइट)  


8. अरेना संसाधन (रिसोर्सेज़)  


9. ब्रुकर  


10. पोटाश निगम (कारपोरेशन)  
-------------------------------------------------- 
 --------------------------------------------------
--------------------------------------------------
39. एप्पल 
--------------------------------------------------
--------------------------------------------------
68. गूगल

--------------------------------------------------

Sunday, August 2, 2009

टीसीएस वेब 2.0 पीढ़ी सर्वेक्षण 2008-09

द्वारा बिष्ट


भारत की सबसे बड़ी आईटी समाधान प्रदाता टीसीएस (टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज) के वेब 2.0 पीढ़ी सर्वेक्षण 2008-09 के अनुसार, देश के महानगरों के छात्रों में, कोलकाता के छात्रों के बीच मोबाइल एंव कम्प्यूटर की पहुँच उच्चतम है | इसके अतिरिक्त कोलकाता के छात्रों (12-18 वर्ष) में इंटरनेट की पहुँच भी सर्वाधिक है |

सर्वेक्षण से प्राप्त निम्न लिखित आंकडों पर विचार करें:

- कोलकाता में प्रत्येक 100 में से 90 छात्रों के पास मोबाइल फोन है |
- कोलकाता में प्रत्येक 100 में से 76 छात्रों के घर पर कम्प्यूटर है |

उपरोक्त दोनों संख्याएँ राष्ट्रीय औसत से अधिक है | राष्ट्रीय स्तर पर 62 प्रतिशत शहरी छात्रों के घर पर कम्प्यूटर है | इसके अतिरिक्त 25 प्रतिशत के पास लैपटॉप है |

--31 प्रतिशत छात्र जानकारी ढूढने के लिए विकिपीडिया का उपयोग करते हैं |


इस अध्ययन से प्राप्त कुछ अन्य आंकड़े इस प्रकार हैं :

- 80 प्रतिशत से अधिक शहरी स्कूली बच्चों की मोबाइल फोन तक पहुँच है |

यह ध्यान देने योग्य बात है की यह समूह नियमित रूप से इंटरनेट का प्रयोग करता है और ब्लॉग्स और सामाजिक नेटवर्किंग साइटों जैसे वेब 2.0 उपकरणों को सरलता से स्वीकार करता है |

--40 प्रतिशत शहरी स्कूली बच्चों की अमेरिका में उच्च शिक्षा प्राप्त करने की इच्छा है | संक्षेप में, अमेरिका उनका सबसे पसंदीदा अध्ययन गंतव्य है |

छोटे महानगरों में - स्कूल के बच्चों के लिए अपने घर से निकटता अधिक महत्त्वपूर्ण है | अतः उनकी उच्च शिक्षा गंतव्य सूची में सिंगापुर और दुबई शीर्ष स्थानों में हैं | महानगरों में २० प्रतिशत छात्र इस स्थानों में शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं |

- 63 प्रतिशत शहरी छात्र प्रतिदिन एक घंटे से अधिक इन्टरनेट प्रयोग करते हैं |

- 93 प्रतिशत से अधिक सामाजिक नेटवर्किंग के बारे में जानते हैं |

- ऑर्कुट और फेसबुक सबसे लोकप्रिय ऑनलाइन स्थल हैं |

--46 फीसदी समाचार जानने हेतु इन्टरनेट का प्रयोग करते हैं |

-- शहरी स्कूली बच्चों के बीच - लोकप्रिय कैरियर विकल्प - आईटी और इंजीनियरिंग हैं |

- उभरते कॅरिअर विकल्प - मीडिया और मनोरंजन, यात्रा और पर्यटन हैं |

[वेब 2.0 पीढी , मनुष्यों की वह पीढी है, जिसकी उत्त्पत्ति एंव विकास वेब २.० क्रांति के दौरान हुआ है | फलस्वरूप, और समूहों की अपेक्षा यह पीढी ब्लॉग्स और सामाजिक नेटवर्किंग साइटों जैसे वेब 2,0 उपकरणों को सरलता से स्वीकार करती है |]

=======================================

यू मिंट: मुफ्त sms भेजें भारत से, भारत में, कहीं भी,... किसी को भी