Pages

Saturday, January 30, 2010

अपने वर्त्तमान ब्लॉग को मोबाईल के लिए चुटकियों में तैयार करें

समूचे विश्व में स्मार्टफोन की बढती लोक्रियता के कारण, मोबाइल पर ब्लॉग पढने वालों की संख्या निरंतर बढ़ रही है | बड़ी वेबसाइट एंव ब्लॉग पहले ही मोबाइल पर अपनी उपस्थिति दर्ज कर चुके हैं | एक ब्लॉग लेखक होने के नाते, आप इस मोबाइल ब्लॉगिंग क्रांति से अछूते क्यों रहे |

आप भी अपने वर्त्तमान ब्लॉग का मोबाइल संस्करण चुटकियों में बनाएं | कैसे ? जानने के लिए यहाँ क्लिक करें |