Pages

Saturday, November 20, 2010

कितने फेसबुक उपयोगकर्त्ता प्रतिदिन फेसबुक प्रयोग करते हैं

वेब 2.0 शीर्ष सम्मलेन की एक वार्त्ता के दौरान, फेसबुक सी ई ओ मार्क ज़ुकर्बी ने बताया कि फेसबुक के 50 करोड़ से अधिक उपयोगकर्त्ताओं में से 25 करोड़ से अधिक, फेसबुक पर प्रतिदिन आते हैं | इसके साथ, ज़ुकर्बी ने व्यवसायों को यह भी सलाह दी -- कि वर्त्तमान और आने वाले समय में, व्यवसाय करने का सही ढंग स्वयं को सामाजिक सांचे में ढालना है (सामजिक का तात्त्पर्य यहाँ उपभोक्ताओं को सूचना प्रदान करना, उनसे अपने उत्पाद/सेवा के सम्बद्ध संवाद या सम्प्रेषण स्थापित करना एंव उनमे विश्वास और वफादारी स्थापित करना है)|

बीते जुलाई, फेसबुक ने ऑरकुट को पीछे छोड़ते हुए, भारत के शीर्ष सामाजिक नेटवर्क के पसद पर कब्ज़ा किया | उस समय भारत में फेसबुक प्रयोग करने वालों कि संख्या 1.2 करोड़ थी |

ट्रैफिक की दृष्टि से, अक्टूबर २०१० के आंकड़ों के अनुसार, विश्व के कुल पेज व्यूस का दस प्रतिशत फेसबुक फेसबुक पर होते हैं |

2 comments:

Dr. Yogendra Pal said...

फेसबुक को नमन

A Bisht said...

टिपण्णी के लए धन्यवाद, योगेन्द्र जी |