Pages

Monday, November 22, 2010

नोकिया X2-01 लॉंच हुआ -- 5000 रुपये का एक बजट फोन

नोकिया ने आज अपने नए हेंडसेट नोकिया X2-01 का उदघाटन किया | नोकिया X2-01, ऐसे उपभोक्ताओं के लिए है जो सन्देश बहुत भेजते हैं | एक मूर्त क्वर्टी कीपैड इसी उद्देश्य की पूर्ति करता है (क्वर्टी कीपैड सरल भाषा में ऐसा कीबोर्ड है जो एक कम्प्यूटर कीबोर्ड जैसा है -- जिसमे अंग्रेजी के छः अक्षर q ,w , e , r ,t ,y एक कतार में हैं |

मुख्य तकनीकी विवरण:

1) आकर : 119.4 x 59.8 x 14.3mm तथा भार 107.5 ग्राम

2) पूर्ण क्वर्टी कीपैड

3) 2.4-इंच QVGA स्क्रीन

4) एक पिछला VGA कैमरा , फोटो और विडियो खींचने के लिए

5) 55MB आतंरिक या कंपनी द्वारा आतंरिक रूप से दिया गया स्टोरेज, जिसे बाह्य कार्ड द्वारा ८ग़ तक बढाया जा सकता है (वैसे तो कम्पनी 8 GB का कार्ड आपको मुफ्त में देगी, इसकी आशा करनी चाहिए, पर यदि ऐसा नहीं भी है, तो भी 8 GB का कार्ड मुफ्त में लेने का प्रयास करें| पर मोल भाव विनम्रता से)

6) संपर्क विकल्प -- क्वाडबैंड GSM/EDGE, ब्लूटूथ 2.1+EDR

7) 3.5mm हेडफ़ोन सोकेट

8) एफ एम रेडियो

9) ओवी स्टोर तक पहुँच


उपलब्धता और मूल्य: नोकिया X2-01, दिसंबर माह में आएगा और करीब ४९९६ रुपये का होगा |

नोकिया X2-01 से अधिक परिचय कराता विडियो यहाँ है |

5 comments:

Satyajeetprakash said...

सुना है नोकिया x2 में पांच मेगापिक्सेल का कैमरा है.

संजीव द्विवेदी said...

पांच मेगापिक्सेल का कैमरा है.लेकिन रिज्ल्ट २ मेगापिक्सेल का भी नही है

Anil Singh said...
This comment has been removed by the author.
A Bisht said...

सत्यजीत जी, आप सही हैं , नोकिया X2 में 5 मेगापिक्सेल का कैमरा है , तथा उसके बाह्य स्टोरेज को 16 जी बी तक बढाया जा सकता है |

अन्य विवरण एंव अन्य व्यक्तियों की इस फ़ोन के विषय में विचार के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें:

http://goo.gl/Q8QFj

A Bisht said...

द्विवेदी जी, अमूल्य जानकारी के लिए धन्यवाद |