Pages

Friday, May 29, 2009

बिंग --माइक्रोसॉफ्ट का नया खोज इंजन

द्वारा बिष्ट


माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ स्टीव बालमर ने गुरुवार को कंपनी के नए खोज इंजन बिंग की घोषणा की  बालमर के अनुसार बिंग का निर्माण विंडोज लाइव का स्थान लेने के लिए किया गया है ।

3 जून से बिंग पूर्ण रूप से विन्डोज़ लाइव का स्थान ले लेगा ।


बिंग में क्या नया है :

--बिंग, बेस्ट मैच नामक उपयोज्यता(यूटिलिटी) का प्रयोग कर खोज परिणामों में से सबसे अच्छा और करीबी परिणाम ढूढता है ।

--डीप लिंक्स नामक उपयोज्यता का प्रयोग कर बिंग खोजकर्ताओं को किसी भी वेबसाइट के विषय में अतिरिक्त जानकारी उपलब्ध कराता है ।

-- इसके अतिरिक्त, क्विक प्रीव्यू ( त्वरित पूर्वावलोकन) विकल्प , एक अतिरिक्त खिड़की के माध्यम से खोजकर्त्ता को किसिस भी वेबसाइट की प्रासंगिकता के बारे में अधिक जानकारी प्रदान करता है ।

-- इंस्टंट अन्सर्स नामक उपयोज्यता खोज परिणाम पेज के भीतर ही अतरिक्त सूचना प्रदान करता है ।


खोज बाजार में माइक्रोसॉफ्ट दूरस्थ तीसरे स्थान पर है. बिंग की शुरूआत के साथ, माइक्रोसॉफ्ट , शीर्ष दो खोज इंजनों -- गूगल और याहू , से अपने इस फासले को कम करने का प्रयास करेगा ।


बिंग के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें


=======================================

2 comments:

Anonymous said...

महत्त्वपूर्ण जानकारी.....रोचक एवं ज्ञानवर्धक...

साभार
हमसफ़र यादों का.......

रवि रतलामी said...

लगता है माइक्रोसॉफ़्ट के दिन बहुरने वाले हैं. विंडोज 7 और बिंग - क्या जोड़ी है...