टाई दिल्ली (द इंदस एन्त्रेप्रेनेअर्स), कैनन इंडिया लिमिटेड के सहयोग से फोटोग्राफ़ी प्रेमियों के लिए एक फोटो प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है |
टाईकोन दिल्ली 2009 (TiEcon Delhi 2009) के दौरान आयोजित होने वाले इस प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित हैं |
प्रस्तुत है टाई दिल्ली (द इंदस एन्त्रेप्रेनेअर्स) एंव कैनन इंडिया लिमिटेड की सहभागिता से आयोजित - TiEcon दिल्ली फोटो प्रतियोगिता 2009 की विस्तृत जानकारी :
=====================================================
कैनन इंडिया लिमिटेड के सहयोग से दिल्ली टाई, देश भर के शौकिया और पेशेवर फोटोग्राफरों के लिए "टाईकोन दिल्ली 2009 (TiEcon Delhi 2009)" का आयोजन कर रही है |
द इंदस एन्त्रेप्रेनेअर्स (टाई ya TiE), प्रतिभा, विचार और उद्यम को प्रतिबिम्बित करने वाली एक वैश्विक अलाभकारी संगठन है जो उद्यमिता के विकास के लिए समर्पित संगठन है | विश्व के 12 देशों में 53 अध्यायों के साथ टाई का लक्ष्य, विश्व स्तर पर, उद्यमशीलता को बढ़ावा देना एंव पोषित करना है | इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए टाई उद्यमता पर यथासंभव सलाह, नेटवर्किंग, और शिक्षा प्रदान करती है | संपत्ति के सृजन एव समाज के प्रति अपने दायित्त्व के पुण्य चक्र को समर्पित इस संगठन का एक महत्त्वपूर्ण लक्ष्य अगली पीढी के उद्यमियों को बढ़ावा देना एंव पोषित करना है | इस फोटो प्रतियोगिता के माध्यम से टाई स्व-उद्यमता के भाव-- को प्रर्दशित करना चाहता है ; एक उद्यमी की यात्रा - जो कि चुनौतियों और उपलब्धियों से संपन्न यात्रा होती है, सहस्र व्यक्तियों को प्रेरित कर आगे बढ़ने और अपने सपनों को साकार करने कि प्रेरणा देती है | टाई का मानना है कि उद्यमी भावना घर पर, काम पर, सड़कों पर, और प्रकृति के बीच कहीं भी पाई जा सकती है , आवशकता है तो बस सोच से परे देखने कि | इस विचार के साथ विचार प्रस्तुत है समस्त उद्यमियों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रित करता है |
प्रतियोगिता का विषय
यदि आप "दिल से एक उद्यमी" हैं , तो दिल्ली टाई आपको अपने कैमरे से इस भाव को अभिव्यक्त करने के लिए आमंत्रित करता है | बस एक कैमरा उठाएं या अपने फोटो संग्रह को खंगालें |
प्रतियोगिता का विषय है "उद्यमशीलता", जो हो सकती है:
- आपके अपने कार्यस्थल से
- उस व्यापार वातावरण से जिसमें आप कार्य करते हैं
- एक उद्यमी की मानवीय भावनाएँ
- आपके संघर्ष के दिनों की यादें
- उद्यमिता जो सड़कों पर दिखाई देती है
- उद्यमिता प्राकृतिक परिवेश में
निर्णायक मंडल
विजेताओं का चयन कैनन इंडिया लिमिटेड और टाई दिल्ली के विशेषज्ञों के एक पैनल के द्वारा किया जाएगा |
विजयी तस्वीरों के चयन का आधार निम्न मापदंड होंगे:
- प्रतियोगिता के विषय को किस प्रकार अभिव्यक्त किया गया है |
- कलात्मक गुणवत्ता और प्रभाव |
पुरस्कार
इस प्रतियोगिता के तीन विजेता होंगे |
प्रथम पुरस्कार: - कैनन डिजिकैम मॉडल इक्स़स100
द्वितीय पुरस्कार: - कैनन पावर शूटिंग A 1100
तृतीय पुरस्कार: - कैनन लेजर प्रिंटर LBP 2900B
इस प्रतियोगिता की उत्त्क्रिष्ठ प्रविष्टियों को एक प्रदर्शनी में प्रर्दशित किया जाएगा, जहाँ कला प्रेमी उन्हें देख और खरीद पायेंगे | इस बिक्री से प्राप्त निधि प्रतिभागी के नाम से "इंडिया स्पोंसर फाउंडेशन" को दान की जायेगी |
प्रविष्टियों को भेजने की प्रक्रिया
फोटो JPEG प्रारूप में photocontest@tienewdelhi.org ईमेल पर भेजें |
डिजिटल तस्वीरें 4MB आकर से अधिक न हों |
तस्वीरों को लम्बी भुजा 800 पिक्सल से अधिक न हो |
तसवीरें उच्च रेसोल्यूशन (300dpi) की हों |
एक प्रतियोगी अधिकतम 4 तसवीरें भेज सकता है |
तस्वीरों को एक शीर्षक और CAPTION के साथ प्रस्तुत किया जाना चाहिए |
प्रविष्टियों को भेजने की समय सीमा
प्रविष्टियाँ भेजने की अंतिम तिथि एंव समय 10 सितम्बर 2009 रात्रि 8:00 बजे है | विजेताओं को ईमेल द्वारा सूचित किया जाएगा |
प्रतियोगिता नियम और शर्तें
विस्तृत नियम एंव शर्तों, और अन्य प्रश्नों के लिए संपर्क करें :
ईमेल : photocontest@tienewdelhi.org
फोन +91 98 47 18 77 19
=======================================