प्रिय मित्रों,
लौकर्ज़ लेख के प्रति आपके उत्त्साह को देखकर, अच्छा लगा | जीवन में उत्त्साह नहीं तो कुछ नहीं | यद्यपि मैं आपके द्वारा दिए गए ईमेल पर आमंत्रण भेज रहा हूँ; परन्तु पिचले कुछ दिनों से लौकर्ज़ पर आगंतुकों के आवागमन की अधिकता के कारण कुछ आमंत्रण अभी भी लौकर्ज़ पेटी में ही हैं | प्रतीक्षा करें , आपका निमंत्रण पत्र जल्द ही आप तक पहुंचेगा |
रोचक अवधारणाओं के लिए आपका उत्त्साह सराहनीय है | जीवन में उत्त्साह नहीं तो कुछ नहीं |
शुभेच्छु
=======================================
लौकर्ज़ लेख पढने हेतु यहाँ क्लिक करें |
Wednesday, October 21, 2009
Wednesday, October 14, 2009
दिवाली पर एस एम एस के लिए दो गुने पैसे चुकाएं
द्वारा अ बिष्ट
देश की लगभग सभी मोबाइल सेवा कम्पनियाँ, इस दिवाली पर आपसे प्रति एस एम् एस 1-3 रुपये चार्ज कर सकती हैं | यह सामान्य एस एम् एस मूल्य से दो गुना या तीन गुना है | यद्यपि एक उपभोक्ता की दृष्टि से यह सही नहीं है, परन्तु कम्पनियाँ इस वृद्धि का कारण त्योहारों के दौरान संदेशों के अतिरिक्त बोझ को मानती हैं | यह वृद्धि 16, 17 एंव 18 अक्टूबर को जारी रहने की सम्भावना है |
आप इस वृद्धि पर दृष्टि रखें और यह कितना सही है इस पर विचार करें |
=======================================
देश की लगभग सभी मोबाइल सेवा कम्पनियाँ, इस दिवाली पर आपसे प्रति एस एम् एस 1-3 रुपये चार्ज कर सकती हैं | यह सामान्य एस एम् एस मूल्य से दो गुना या तीन गुना है | यद्यपि एक उपभोक्ता की दृष्टि से यह सही नहीं है, परन्तु कम्पनियाँ इस वृद्धि का कारण त्योहारों के दौरान संदेशों के अतिरिक्त बोझ को मानती हैं | यह वृद्धि 16, 17 एंव 18 अक्टूबर को जारी रहने की सम्भावना है |
आप इस वृद्धि पर दृष्टि रखें और यह कितना सही है इस पर विचार करें |
=======================================
Tuesday, October 13, 2009
लौकर्ज़ निमंत्रण पत्र पाने हेतु फॉर्म भरें या टिप्पणी में अपनी ईमेल आईडी लिख दें
द्वारा अ बिष्ट
ब्लॉगिंग का एक लाभ यह है कि आप वेब पर विद्यमान रोमांचक अवधारणाओं से समय समय पर परिचित होते रहते हैं | क्योंकि एक ब्लॉगर , सदैव अपने पाठकों के लिए कुछ रोचक ढूंढता रहता है अतः नयी अवधारणायें सृजन एंव प्रसारित करने वाले सदैव आपको नए अनुभव बांटने को तत्पर रहते हैं |
यद्यपि हर नयी अवधारणा पाठकों तक प्रसारित करने योग्य नहीं होती, परन्तु कुछ निश्चय ही पाठकों तक प्रसारित करने योग्य होती हैं |
कुछ दिन पहले मेरे एक ब्लॉगर मित्र ने मेरा एक रोचक अवधारणा से परिचय कराया | अवधारणा का नाम है लौकर्ज़ |
अपने मित्र के सुझाव पर, मैंने उसके द्वारा भेजा गया लौकर्ज़ निमंत्रण पत्र स्वीकार किया और लौकर्ज़ का एक सदस्य बन गया |
Lockerz, प्राथमिक रूप से एक सर्वेक्षण साइट है, जो एक उत्तरकर्ता को, जो लौकर्ज़ का सदस्य है, प्रतिदिन एक बार लौकर्ज़ पर लॉग इन करने पर २ अंक प्रदान करता है | इसके अतिरिक्त, प्रतिदिन एक एकल अक्षरीय अथवा एकल विकल्प लघु प्रश्न का उत्तर देने पर, सदस्य २ अतिरिक्त अंक अर्जित करता है | इन प्रश्नों का उत्तर देना ही अंक प्रदान करता है, अर्थात उत्तर विकल्प सही गलत न हो कर , मात्र एक सोच का प्रतिनिधित्त्व करते हैं | अतः आप कोई भी विकल्प चुनें, आप २ अंक अवश्य पाते हैं |दैनिक प्रश्न का उत्तर देने हेतु, लौकर्ज़ होमपेज के निचले भाग के सीधे हाथ पर मौजूद 'डेलीज़'(Dailies) लिंक पर क्लिक करें |
नियमित रूप से (प्रतिदिन) लौकर्ज़ पर जाकर जब कोई सदस्य पर्याप्त अंक इकट्ठे कर लेता है , तब वह उन अंकों के बदले लौकर्ज़ पर दिखाया गया कोई उत्त्पाद, जैसे आईपॉड, ले सकता है | जी हाँ हर उत्त्पाद एक निश्चित अंकों में पाया जा सकता है |
यह कहना कठिन होगा कि आप में से कितने पाठक, सदस्य बन, नियमित रूप से लौकर्ज़ पर लोगिन कर सवाल का जवाब देकर, आइपॉड पा सकेंगे; परन्तु एक बात जो निश्चित है, वह यह है कि एक बार यदि आप लौकर्ज़ पर किसी प्रश्न का उत्तर देंगे तो, अगले दिन के प्रश्न कि प्रतीक्षा अवश्य करेंगे | इसके अतिरिक्त, आपको आज भी वेब पर बहुतेरे लोग ऐसे मिलेंगे जो लौकर्ज़ निमंत्रण पत्र के लिए अनुरोध कर रहे हैं |
जी हां लौकर्ज़ एक निमंत्रण साइट है, और इसका सदस्य बनने का मात्र एक ही तरीका है, निमंत्रण पत्र |
परन्तु क्योंकि मैं आपसे इस अवधारणा को बाँट रहा हूँ, अतः यदि आप चाहें तो मैं आपको लौकर्ज़ पर आमंत्रित कर सकता हूँ |
आमंत्रण पाने हेतु, टिप्पणी/कमेन्ट में अपनी ईमेल आईडी लिख दें |
ब्लॉगिंग का एक लाभ यह है कि आप वेब पर विद्यमान रोमांचक अवधारणाओं से समय समय पर परिचित होते रहते हैं | क्योंकि एक ब्लॉगर , सदैव अपने पाठकों के लिए कुछ रोचक ढूंढता रहता है अतः नयी अवधारणायें सृजन एंव प्रसारित करने वाले सदैव आपको नए अनुभव बांटने को तत्पर रहते हैं |
यद्यपि हर नयी अवधारणा पाठकों तक प्रसारित करने योग्य नहीं होती, परन्तु कुछ निश्चय ही पाठकों तक प्रसारित करने योग्य होती हैं |
कुछ दिन पहले मेरे एक ब्लॉगर मित्र ने मेरा एक रोचक अवधारणा से परिचय कराया | अवधारणा का नाम है लौकर्ज़ |
अपने मित्र के सुझाव पर, मैंने उसके द्वारा भेजा गया लौकर्ज़ निमंत्रण पत्र स्वीकार किया और लौकर्ज़ का एक सदस्य बन गया |
Lockerz, प्राथमिक रूप से एक सर्वेक्षण साइट है, जो एक उत्तरकर्ता को, जो लौकर्ज़ का सदस्य है, प्रतिदिन एक बार लौकर्ज़ पर लॉग इन करने पर २ अंक प्रदान करता है | इसके अतिरिक्त, प्रतिदिन एक एकल अक्षरीय अथवा एकल विकल्प लघु प्रश्न का उत्तर देने पर, सदस्य २ अतिरिक्त अंक अर्जित करता है | इन प्रश्नों का उत्तर देना ही अंक प्रदान करता है, अर्थात उत्तर विकल्प सही गलत न हो कर , मात्र एक सोच का प्रतिनिधित्त्व करते हैं | अतः आप कोई भी विकल्प चुनें, आप २ अंक अवश्य पाते हैं |दैनिक प्रश्न का उत्तर देने हेतु, लौकर्ज़ होमपेज के निचले भाग के सीधे हाथ पर मौजूद 'डेलीज़'(Dailies) लिंक पर क्लिक करें |
नियमित रूप से (प्रतिदिन) लौकर्ज़ पर जाकर जब कोई सदस्य पर्याप्त अंक इकट्ठे कर लेता है , तब वह उन अंकों के बदले लौकर्ज़ पर दिखाया गया कोई उत्त्पाद, जैसे आईपॉड, ले सकता है | जी हाँ हर उत्त्पाद एक निश्चित अंकों में पाया जा सकता है |
यह कहना कठिन होगा कि आप में से कितने पाठक, सदस्य बन, नियमित रूप से लौकर्ज़ पर लोगिन कर सवाल का जवाब देकर, आइपॉड पा सकेंगे; परन्तु एक बात जो निश्चित है, वह यह है कि एक बार यदि आप लौकर्ज़ पर किसी प्रश्न का उत्तर देंगे तो, अगले दिन के प्रश्न कि प्रतीक्षा अवश्य करेंगे | इसके अतिरिक्त, आपको आज भी वेब पर बहुतेरे लोग ऐसे मिलेंगे जो लौकर्ज़ निमंत्रण पत्र के लिए अनुरोध कर रहे हैं |
जी हां लौकर्ज़ एक निमंत्रण साइट है, और इसका सदस्य बनने का मात्र एक ही तरीका है, निमंत्रण पत्र |
परन्तु क्योंकि मैं आपसे इस अवधारणा को बाँट रहा हूँ, अतः यदि आप चाहें तो मैं आपको लौकर्ज़ पर आमंत्रित कर सकता हूँ |
आमंत्रण पाने हेतु, टिप्पणी/कमेन्ट में अपनी ईमेल आईडी लिख दें |
अथवा
यदि आप बातों को निजी रखने पर विश्वास रखते है, तो अपना सन्देश इस फॉर्म के माध्यम से हम तक पहुंचाएं |
उक्त ईमेल पर मैं आपको निमंत्रण भेज दूंगा | एक और बात, निमंत्रण, सीमित हैं, | आप लौकर्ज़ के सदस्य बनने कि इच्छा तब न प्रकट करें जब कोई निमंत्रण शेष न बचे |
=======================================
यदि आप बातों को निजी रखने पर विश्वास रखते है, तो अपना सन्देश इस फॉर्म के माध्यम से हम तक पहुंचाएं |
उक्त ईमेल पर मैं आपको निमंत्रण भेज दूंगा | एक और बात, निमंत्रण, सीमित हैं, | आप लौकर्ज़ के सदस्य बनने कि इच्छा तब न प्रकट करें जब कोई निमंत्रण शेष न बचे |
=======================================
Monday, October 12, 2009
माताएं अलग ढंग से सोचती हैं
आप में से जिन पाठकों की विवाहित और एक माता बन चुकी बहने हैं; उन्होंने इस बात पर गौर किया होगा; कि माता बनने के पश्चात् बहनों कि सोच में एक बड़ा परिवर्तन आ जाता है | माताओं कि सोच , बच्चों के इर्द गिर्द विचरण करने लगती है; तथा उनके समस्त विचार और क्रियाएँ, बच्चों को एक अच्छा जीवन प्रदान करने कि दिशा में प्रयासरत हो जाते हैं |
माताएं, एक अविवाहित स्त्री कि तुलना में धन के प्रति अधिक सजग हो जाती हैं | क्योंकि धन, बच्चों को एक सुखद जीवन प्रदान करने में सक्षम है अतः उनकी यह सजगता समझी जा सकती है |
सरल शब्दों में कहें तो, एक अविवाहित स्त्री और एक माता , दो सर्वथा भिन्न व्यक्तित्त्व हैं | अतः यदि इन तक कोई उत्पाद अथवा सेवा पहुंचानी हो, तो दो भिन्न व्यक्तित्त्वों को समझना होगा |
आगे पढने के लिए यहाँ क्लिक करें |
=======================================
माताएं, एक अविवाहित स्त्री कि तुलना में धन के प्रति अधिक सजग हो जाती हैं | क्योंकि धन, बच्चों को एक सुखद जीवन प्रदान करने में सक्षम है अतः उनकी यह सजगता समझी जा सकती है |
सरल शब्दों में कहें तो, एक अविवाहित स्त्री और एक माता , दो सर्वथा भिन्न व्यक्तित्त्व हैं | अतः यदि इन तक कोई उत्पाद अथवा सेवा पहुंचानी हो, तो दो भिन्न व्यक्तित्त्वों को समझना होगा |
आगे पढने के लिए यहाँ क्लिक करें |
=======================================