Pages

Tuesday, October 13, 2009

लौकर्ज़ निमंत्रण पत्र पाने हेतु फॉर्म भरें या टिप्पणी में अपनी ईमेल आईडी लिख दें

द्वारा बिष्ट

ब्लॉगिंग का एक लाभ यह है कि आप वेब पर विद्यमान रोमांचक अवधारणाओं से समय समय पर परिचित होते रहते हैं | क्योंकि एक ब्लॉगर , सदैव अपने पाठकों के लिए कुछ रोचक ढूंढता रहता है अतः नयी अवधारणायें सृजन एंव प्रसारित करने वाले सदैव आपको नए अनुभव बांटने को तत्पर रहते हैं |

यद्यपि हर नयी अवधारणा पाठकों तक प्रसारित करने योग्य नहीं होती, परन्तु कुछ निश्चय ही पाठकों तक प्रसारित करने योग्य होती हैं |

कुछ दिन पहले मेरे एक ब्लॉगर मित्र ने मेरा एक रोचक अवधारणा से परिचय कराया | अवधारणा का नाम है लौकर्ज़ |

अपने मित्र के सुझाव पर, मैंने उसके द्वारा भेजा गया लौकर्ज़ निमंत्रण पत्र स्वीकार किया और लौकर्ज़ का एक सदस्य बन गया |

Lockerz, प्राथमिक रूप से एक सर्वेक्षण साइट है, जो एक उत्तरकर्ता को, जो लौकर्ज़ का सदस्य है, प्रतिदिन एक बार लौकर्ज़ पर लॉग इन करने पर २ अंक प्रदान करता है | इसके अतिरिक्त, प्रतिदिन एक एकल अक्षरीय अथवा एकल विकल्प लघु प्रश्न का उत्तर देने पर, सदस्य २ अतिरिक्त अंक अर्जित करता है | इन प्रश्नों का उत्तर देना ही अंक प्रदान करता है, अर्थात उत्तर विकल्प सही गलत न हो कर , मात्र एक सोच का प्रतिनिधित्त्व करते हैं | अतः आप कोई भी विकल्प चुनें, आप २ अंक अवश्य पाते हैं |दैनिक प्रश्न का उत्तर देने हेतु, लौकर्ज़ होमपेज के निचले भाग के सीधे हाथ पर मौजूद 'डेलीज़'(Dailies) लिंक पर क्लिक करें |

नियमित रूप से (प्रतिदिन) लौकर्ज़ पर जाकर जब कोई सदस्य पर्याप्त अंक इकट्ठे कर लेता है , तब वह उन अंकों के बदले लौकर्ज़ पर दिखाया गया कोई उत्त्पाद, जैसे आईपॉड, ले सकता है | जी हाँ हर उत्त्पाद एक निश्चित अंकों में पाया जा सकता है |

यह कहना कठिन होगा कि आप में से कितने पाठक, सदस्य बन, नियमित रूप से लौकर्ज़ पर लोगिन कर सवाल का जवाब देकर, आइपॉड पा सकेंगे; परन्तु एक बात जो निश्चित है, वह यह है कि एक बार यदि आप लौकर्ज़ पर किसी प्रश्न का उत्तर देंगे तो, अगले दिन के प्रश्न कि प्रतीक्षा अवश्य करेंगे | इसके अतिरिक्त, आपको आज भी वेब पर बहुतेरे लोग ऐसे मिलेंगे जो लौकर्ज़ निमंत्रण पत्र के लिए अनुरोध कर रहे हैं |

जी हां लौकर्ज़ एक निमंत्रण साइट है, और इसका सदस्य बनने का मात्र एक ही तरीका है, निमंत्रण पत्र |

परन्तु क्योंकि मैं आपसे इस अवधारणा को बाँट रहा हूँ, अतः यदि आप चाहें तो मैं आपको लौकर्ज़ पर आमंत्रित कर सकता हूँ |

आमंत्रण पाने हेतु, टिप्पणी/कमेन्ट में अपनी ईमेल आईडी लिख दें |


अथवा


यदि आप बातों को निजी रखने पर विश्वास रखते है, तो अपना सन्देश इस फॉर्म के माध्यम से हम तक पहुंचाएं |

उक्त ईमेल पर मैं आपको निमंत्रण भेज दूंगा | एक और बात, निमंत्रण, सीमित हैं, | आप लौकर्ज़ के सदस्य बनने कि इच्छा तब न प्रकट करें जब कोई निमंत्रण शेष न बचे |

=======================================

2 comments:

अरविन्द श्रीवास्तव said...
This comment has been removed by a blog administrator.
Mr Bisht said...

Arvind ji,

An invitation has been sent to you on 13 October 11:15 PM, at your email. Pl Check your email account.

Your comment has been removed, to avoid misuse.