Pages

Tuesday, July 14, 2009

देश जिनके नागरिक सामाजिक नेटवर्कों पर सर्वाधिक क्रियाशील हैं

द्वारा बिष्ट


कोम्स्कोर द्वारा वैश्विक स्तर पर सामाजिक नेटवर्किंग पर किये गए एक अध्ययन क अनुसार; रूस के इन्टरनेट उपयोगकर्त्ता सामाजिक नेटवर्कों पर सर्वाधिक क्रियाशील हैं ।

      एक रूसी सामाजिक नेटवर्कों पर प्रति माह औसतन 6.6 घंटे व्यतीत करता है और इस दौरान वह सामाजिक नेटवर्कों पर 1307 पृष्ठों को देखता या पढता है ।


सामाजिक नेटवर्कों पर क्रियाशीलता(सामाजिक नेटवर्कों पर प्रति नेट उपयोगकर्त्ता प्रति माह व्यतीत घंटे) के आधार पर विश्व के २० शीर्ष देश इस प्रकार हैं :

1. रूस ______________6.6 घंटे प्रति उपयोगकर्ता प्रति माह

2. ब्राजील______________6.3

3. कनाडा_____________5.6

4. पोर्टो रिको_________5.3

5. स्पेन______________5.3

-------------------------------------------------- -------

6. फिनलैंड____________4.7

7.यूनाइटेड किंगडम _____4.6

8. जर्मनी___________4.5

9. संयुक्त राज्य अमेरिका________4.2

10. कोलोम्बिया___________4.1

-------------------------------------------------- -------

11. मेक्सिको_____________4.0

12. चिली_______________4.0

13. आयरलैण्ड______________3.8

14. तुर्की______________3.7

15. वेनेजुएला___________3.7

16. फ्रांस______________3.6

17. ऑस्ट्रेलिया____________3.4

18. न्यूजीलैंड_________3.4

19. स्विट्जरलैंड__________3.2

20. इटली________________3.2


=======================================

0 comments: