Pages

Tuesday, July 14, 2009

वैश्विक स्तर पर सामाजिक नेट्वर्किंग की पहुँच

द्वारा बिष्ट

एक रिपोर्ट के मुताबिक,

मई 2009 माह के दौरान दुनिया भर में जिन 1.1 अरब (एक सौ दस करोड़) लोगों ने इन्टरनेट का प्रयोग किया, उनमें से 73.42 करोड़ लोगों ने कम से कम एक सामाजिक नेटवर्किंग साइट का दौरा किया ।

इस प्रकार वैश्विक स्तर पर सामाजिक नेट्वर्किंग की पहुँच 65 प्रतिशत है । सरल शब्दों में कहें तो दुनिया भर के प्रत्येक 100 इन्टरनेट उपयोगकर्त्ताओं में से 64 सामाजिक नेट्वर्किंग साइट्स से परिचित हैं ।

=======================================

0 comments: