Pages

Saturday, April 4, 2009

भारत में कितने इन्टरनेट उपयोगकर्त्ता ऑनलाइन उत्पाद खरीदते हैं

द्वारा बिष्ट


एक अध्ययन के अनुसार, भारत में इन्टरनेट पर उत्पाद खरीदने वाले इन्टरनेट उपयोगकर्त्ताओं का प्रतिशत एकल संख्या में है |

भारत में कुल इन्टरनेट उपयोगकर्त्ताओं कि संख्या _________________3.5 करोड़

उपयोगकर्त्ता जो इन्टरनेट पर उत्पाद खरीदते है ___________________9 प्रतिशत

सरल भाषा में कहें तो , भारत में 3.5 करोड़ इंटरनेट उपयोगकर्ताओं में से मात्र 31.6 लाख उपयोगकर्त्ता ही ऑनलाइन उत्पाद खरीदते हैं |

ऑनलाइन खरीददारों के कम प्रतिशत के दो मुख्य कारण निम्नलिखित हैं :

--भारत में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के बीच क्रेडिट कार्ड कि कम व्यापकता ( कम उपयोगकर्त्ताओं के पास क्रेडिट कार्डस हैं )
--इस माध्यम पर विश्वास का कमी |
=======================================

0 comments: