Pages

Monday, April 6, 2009

यह एक प्रौद्योगिकी लेख नहीं है ...यह विपणन के विषय में है

द्वारा बिष्ट

आज का लेख प्रौद्योगिकी के विषय में नहीं है ...यह विपणन (मार्केटिंग) के विषय में है |

विपणन का एक प्रकार है -- बहु स्तरीय विपणन | इसे अंग्रेजी भाषा में "मल्टी लेवल मार्केटिंग" भी कहा जाता है |

मल्टी लेवल मार्केटिंग से आप में से अधिकाँश परिचित हैं | यह प्राथमिक रूप से अपने स्तर से निचले स्तर पर नए सदस्य बनाने का कार्य है | आपके स्तर से निचले स्तर पर जितने अधिक प्रत्यख एंव अप्रत्यक्ष सदस्य बनते हैं आपका लाभ उस ही अनुपात में बढ़ता है |

"आपने दो नए सदस्य बनाये , इन दो सदस्यों ने अपने स्तर से निचले स्तर पर दो-दो नए सदस्य बनाये; इस प्रकार आपकी विपणन कड़ी "दो की घात स्तर संख्या" की दर से बढती गई |"

"अर्न पार्ट टाइम जोब्स" एक बहु स्तरीय विपणन योजना है | नाम से भ्रमित न होइए, यह मूल रूप से एक बहु स्तरीय विपणन योजना है |

यद्यपि , यह योजना आपको बताती है कि आप इस योजना के अंतर्गत बहु विधियों से धन अर्जन कर सकते हैं, सत्य यह है कि इसके अंतर्गत धन अर्जन का एक मात्र उपाय नए सदस्य बनाना ही है |

पंजीकरण (मुफ्त) करने पर आपके खाते में 100 रुपये जमा कर दिए जाते हैं | प्रत्येक प्रत्यक्ष सदस्य बनाने पर 5 रुपये अर्जित करते हैं |  ज्यों ही आपके खाते में 2000 रुपये इक्कट्ठे हो जाते हैं आपको भुगतान चेक भेज दिया जाता है |

पंजीकरण हेतु यहाँ क्लिक करें 

=======================================

0 comments: