Pages

Friday, April 3, 2009

इन्टरनेट के माध्यम से की जाने वाली एक वित्तीय जालसाजी का पीछा : भाग 2

द्वारा बिष्ट

प्रिय पाठकों , आपको यह जानकार हर्ष होगा कि मेरे द्वारा भेजी गयी ईमेल का उत्तर आ गया है | कौन सी ईमेल ? इस विषय में सम्पूर्ण जानकारी यहाँ है |

प्रस्तुत है ईमेल का हिंदी अनुवाद :
==========================================

शीर्षक: ध्यान दें: इनाम को अपने पते पर पाने हेतु कुरियर से संपर्क करें |

एक विश्वसनीय सा दिखने वाला पता ,
जिसमे एक पंजीकरण संख्या का
भी उल्लेख किया गया है

पुनः वह ही पता,
इस बार यू के स्थान का उल्लेख ,
बेच संख्या और रेफेरेंस संख्या का भी उल्लेख


विजेता ध्यान दें,

बधाई ! यह पत्र आपको सूचित करता है कि आप यू के नेशनल लॉटरी प्रोग्राम के अन्तराष्ट्रीय विजेता घोषित किये गए हैं | मुझे आपको यह बताते हुए ख़ुशी है कि मैंने आपका मूल प्रमाण पत्र और कुरियर कंपनी को आपके पुरस्कार प्राप्त करने का तरीका भेज दिया है | कुरियर विवरण नीचे दिए गए हैं |

कुरियर कंपनी का पता
उस व्यक्ति का नाम जिसके नाम ईमेल भेजनी है
उक्त व्यक्ति का ईमेल पता
फ़ोन नंबर

आपको यह सुझाव दिया जाता है कि आप उपरोक्त कुरियर कंपनी को, कुरियर भेजने में लगने वाला मूल्य जानने हेतु ईमेल करें | संपर्क करने हेतु नीचे दिए गए आवेदन पत्र का प्रयोग करें , जिसमे आप अपनी आर्डर संख्या को शीर्षक के रूप में प्रयोग करें | आपको सुझाव दिया जाता है कि आप आर्डर संख्या को संभल कर रख लें |


आवेदन पत्र का प्रारूप

आर्डर संख्या : xxxxxxxxxx
ड्रा संख्या _____
पूरा नाम _______________________
पूरा संपर्क पता ___________________________________
जिप कूट ____________________________
लिंग ______________
जन्म तिथि ________________________
डाक कूट ____________________________
कंपनी का नाम _____________________________
टेलीफोन ______________________
फैक्स ____________________
देश ______________________
पुरस्कार प्राप्त करने का तरीका इंगित करें ______________________
(A) चैक
(B) ड्राफ्ट

उस खाते के विवरण जिसमें आप इनामी राशिः स्थानांतरित करना चाहते हैं :
________________________________________________
_________________________________________________
____________________________________________________
नोट : कृपया आवेदन पत्र में सही जानकारी भरें, जिससे आपको आपका इनाम प्राप्त हो सके | मेरी ओर से एक बार पुनः बधाई |

=======================================
 जैसा कि आपको पता है कि यह ईमेल इन्टरनेट के माध्यम से की जाने वाली एक वित्तीय जालसाजी का हिस्सा है |

परन्तु यदि आप ध्यान दें तो आप पायेंगे कि यह जालसाजी कितनी नियोजित और योजनाबद्ध है | पत्र में प्रयोग कि गयी भाषा कि ओर ध्यान दें, वह न केवल सटीक है अपितु विश्वसनीयता का चोला भी ओढे हुई है |

यदि सजग न रहा जाए तो धोका होना निश्चित है | इस लेख का उद्देश्य आपको सजग करना ही है |

पत्र में दिए गए कुरियर ईमेल पते पर मैंने ईमेल भेज दिया है | अब देखना यह है कि कुरियर कंपनी इनामी राशिः मेरे खाते में भेजने के लिए कितनी राशि कि मांग करती है |

आप आश्वस्त रहिये, मैंने अपने बैंक खाते और अन्य विवरण नहीं भेजे हैं |

आगे का हाल अगले लेख में |

0 comments: