Pages

Wednesday, April 29, 2009

भारतीय सेलुलर कम्पनियों के राजस्व में महत्त्व संवर्द्धन सेवाओ की हिस्सेदारी

द्वारा बिष्ट


एक रिपोर्ट के अनुसार,

भारतीय सेलुलर कम्पनियों के राजस्व में महत्त्व संवर्द्धन सेवाओ (VAS) की हिस्सेदारी :____________________________________ लगभग 10 प्रतिशत तक


[रिंग बैक टोंस, ज्योतिष एंव क्रिकेट सचेतक (अलर्ट्स), समाचार और परीक्षाफल मोबाइल सेवा प्रदानकर्ताओं के द्वारा प्रदान की जाने वाली कुछ लोकप्रिय महत्त्व संवर्द्धन सेवाएँ (VAS) हैं ]
=======================================

Tuesday, April 28, 2009

कैसे करूं अपने नए कम्प्यूटर का प्रयोग

द्वारा बिष्ट

कुछ वर्ष पूर्व मैं भी कम्प्यूटर पर नया था । परन्तु आज ऐसा नहीं है । समय बढ़ने के साथ ही, आप भी कम्प्यूटर विशारद बन जायेंगे । और आज जो विषय क्लिष्ट प्रतीत होते हैं , तब वे सरल प्रतीत होने लगेंगे ।

मैंने कुछ व्यक्तियों को अपने नए कम्प्यूटर के प्रति अति सजगता बरतते देखा है । यहाँ क्लिक करना ठीक होगा कि नहीं; इस फाइल को खोलने से मेरा कम्यूटर ख़राब तो नहीं हो जायेगा -- इस प्रकार के विचार उनके मस्तिष्क में सदैव चलते रहते हैं ।

फलस्वरूप उनकी कम्प्यूटर ज्ञान वृद्धि में व्यवधान आने लगते हैं ।

कम्प्यूटर से परिचय बढ़ाने का सर्वोत्तम तरीका , इसका निर्भय होकर उपयोग करना है । जिस प्रकार एक घुमक्कड़ व्यक्ति किसी नए शहर कि ख़ाक छानता है , कुछ उस तरह ।

आपका कम्प्यूटर ,आपकी कल्पना से कहीं अधिक कठोर यंत्र है, इसका निर्भय होकर प्रयोग करें, किसी भी फाइल को खोलकर देखें , कुछ यहाँ कुछ वहां क्लिक करें । ऐसा तब तक करें जब तक चप्पे चप्पे से परिचित न हो जाएँ ।



=======================================

Thursday, April 23, 2009

क्या है आपकी ऑरकुट उपस्थिति कि वजह

द्वारा बिष्ट

सामाजिक नेट्वर्किंग साइट्स पर एक प्रश्न अत्यंत महत्त्व का होता है । यह प्रश्न है -- आप यहाँ(उक्त सामाजिक नेटवर्क पर) पर किस कारण से मौजूद हैं । यद्यपि यह प्रश्न सामान्य प्रतीत होता है, परन्तु यह है अत्यं महत्त्वपूर्ण ।

इस प्रश्न की महत्ता से अच्छी तरह परिचित ऑरकुट भी अपने उपयोगकर्त्ताओं से इस प्रश्न के उत्तर की अपेक्षा करता है । ऑरकुट पूछता है -- 'यहाँ किस प्रयोजन से' या 'हेय फॉर' । जिसके उत्तर के रूप में उपयोगकर्त्ता चार विकल्पों में से एक विकल्प चुन सकता है ।

ऑरकुट जनसँख्या आंकडों के आधार पर, उक्त चार उत्तर विकल्पों का चुनाव उपयोगकर्त्ताओं ने इस प्रकार किया :

प्रश्न

उपयोगकर्त्ताओं का प्रतिशत
मित्रता
51.62
गतिविधि भागीदारी
15.96
व्यावसायिक मेलजोल या नेट्वर्किंग
15.43
डेटिंग (व्यक्तिगत मेलजोल)
17.13


यदि आपने इस श्रंखला के पूर्व प्रकाशित लेख पढ़े हैं, तो आप इस बात से अवगत होंगे कि 18-25 आयु वर्ग उपयोगकर्त्ता ऑरकुट पर बहुसंख्यक हैं । इनकी संख्या कुल ऑरकुट जनसँख्या का लगभग 55 प्रतिशत है ।

यदि आप गौर करें तो ऑरकुट पर, 'मित्रता' को अपनी ऑरकुट उपस्थिति की वजह चुनने वाले उपयोगकर्त्ताओं का प्रतिशत (51.62 प्रतिशत) भी उपरोक्त 55 प्रतिशत की संख्या के अत्यंत निकट है ।

इस निकटता का क्या अभिप्राय है ?

सरल बुद्धि से सोचें तो हम यह मान सकते हैं कि अन्य आयु वर्गों कि तुलना में 18-25 आयु वर्ग के उपयोगकर्त्ताओं कि मित्रता उत्तर विकल्प में हिस्सेदारी सर्वाधिक होगी ~ इसका आशय यह है , कि यद्यपि इस आयु वर्ग के उपयोगकर्त्ता ऑरकुट पर मित्रता के अतिरिक्त अन्य कारणों से भी ऑरकुट पर उपस्थित हैं, फिर भी वे अपनी उपस्थिति को मित्रता विकल्प कहना पसंद करते हैं ।

मेरी दृष्टि में यह चुनाव ही इस आयु वर्ग को सामाजिक नेटवर्क पर वर्चस्व प्रदान करता है । यह वर्ग यह जानता है कि मित्रता ही नेट पर सफल होने कि कुंजी है । आप नेट पर कुछ भी करें, मित्रता सफल बनने का एक मात्र माधयम है ।

कुछ अन्य ऑरकुट विचार अगले लेख में ।

=======================================

Monday, April 20, 2009

किसी भी ब्लॉगर के लिए 18-25 आयु वर्ग को अनदेखा करना ठीक नहीं

द्वारा बिष्ट

ऑर्कुट जनसँख्या आंकड़े 2009 के अनुसार, ऑर्कुट पर भारतीयों की कुल संख्या 21 लाख 76 हज़ार है । इस आधार पर , विभिन्न आयु वर्ग के भारतीयों की ऑरकुट पर उपस्थिति (संख्या में) इस प्रकार है :



आयु समूह


संख्या
18-25
11 लाख 85 हज़ार
26-30
3 लाख
31-35
1 लाख 33 हज़ार
36-40
84 हज़ार
41-50
46 हज़ार
50+
64 हज़ार


मेरे एक मित्र ने मुझे कहा कि अपनी रचनाओं में पूर्ण समर्पण एंव परिश्रम लगाने के बाद भी उनके ब्लॉग में पाठकों कि संख्या अभी भी कम है । ऐसा नहीं कि उनकी रचनाओं में गुणवत्ता का अभाव है । उनके अधिकांश पाठक उनकी रचनाओं कि प्रशंसा करते नहीं थकते ।

तो कम पाठक संख्या होने का कारण क्या है?

जब मैंने उनकी समस्या पर गौर किया, तो मैंने पाया कि उनकी अधिकाँश रचनायें एक बहुत सीमित आयु वर्ग के पाठकों पर केन्द्रित हैं । इसके अतिरिक्त जिस विषय पर उनका ब्लॉग है, उस विषय के अधिकाँश पाठक अभी भी इन्टरनेट पर स्थानंतरित नहीं हुए हैं । फलस्वरूप अपना शत प्रतिशत देने के बाद भी उन्हें वह सफलता नहीं मिल रही जिसके वे अधिकारी हैं ।

ब्लॉग लेखन एक व्यवसाय के समान है, आगे बढ़ने के लिए अपने उत्त्पाद/सेवा को जानने के साथ ही अपने उत्त्पाद/सेवा उपभोक्ता को जानना भी आवश्यक है । भले ही आज का लेख ऑरकुट पर केन्द्रित है , परन्तु इसमें दिए गए आंकड़े मोटे तौर पर सम्पूर्ण इन्टरनेट का प्रतिनिधित्त्व करते हैं । अतः किसी भी ब्लोगर के लिए 18-25 आयु वर्ग को अनदेखा करना ठीक नहीं । विशवास कीजिये यही वह समूह है जिसका इन्टरनेट पर राज है ।

=======================================

Friday, April 17, 2009

18-25 आयु वर्ग का ऑर्कुट परिदृश्य पर राज

द्वारा बिष्ट


ऑर्कुट के जनसँख्या आंकडों के अनुसार 18-25 आयु वर्ग का ऑर्कुट परिदृश्य पर राज है ।

ऑर्कुट जनसँख्या का विभिन्न आयु समूह के बीच विभाजन:

आयु समूह

हिस्सेदारी (प्रतिशत
18-25
54.47
26-30
13.78
31-35
6.11
36-40
3.87
41-50
2.1
50+
2.93


ऑर्कुट जनसँख्या आंकड़े 2009 के अनुसार, कुल ऑर्कुट जनसंख्या 1.28 करोड़ है । इस आधार पर , विभिन्न आयु वर्ग की ऑरकुट पर उपस्थिति (संख्या में) इस प्रकार है :

आयु समूह

संख्या (लाखों में)
18-25
69.7
26-30
17.6
31-35
7.8
36-40
5.0
41-50
4.9
50+
3.8


=======================================

Tuesday, April 14, 2009

ऑरकुट पर कितने भारतीय

द्वारा बिष्ट


टेक पत्रिका पर प्रकाशित एक लेख में , वर्ष 2008 के दिसम्बर माह में ऑरकुट पर कुल उपयोगकर्त्ताओं की संख्या का उल्लेख किया गया था। यह संख्या एक करोड़ 28 लाख थी ।

इस संख्या के आधार पर वर्त्तमान समय में ऑरकुट पर भारतीयों की संख्या लगभग 21 लाख 76 हज़ार होगी ।


आई जी ऍफ़ दिसम्बर 2008 के आंकलन के अनुसार भारत में कुल इन्टरनेट उपयोगकर्त्ताओं की संख्या 8.1 करोड़ है ।  यदि वर्त्तमान में भारत में कुल इन्टरनेट उपयोगकर्त्ताओं की संख्या 8.1 करोड़ मान ली जाय , तो हर 1000 इन्टरनेट उपयोगकर्त्ताओं में से 27 उपयोगकर्त्ता ऑरकुट पर है ।

परन्तु प्रत्येक 1000 में से 27 की दर सटीक नहीं है । कारण यह है कि साधारण इन्टरनेट उपयोगकर्त्ता सामाजिक नेट्वर्किंग साईट का प्रयोग नहीं करता, इसके लिए तुलना सक्रिय इन्टरनेट उपयोगकर्त्ता संख्या से की जानी चाहिए ।

यदि कुल इन्टरनेट उपयोगकर्त्ताओं में से 70 प्रतिशत सक्रिय हैं । तो भारत में कुल सक्रिय इन्टरनेट उपयोगकर्त्ताओं की संख्या 5 करोड़ 67 लाख होगी । इस प्रकार हर 1000 सक्रिय इन्टरनेट उपयोगकर्त्ताओं में से 38 उपयोगकर्त्ता ऑरकुट पर है ।


=======================================

Monday, April 13, 2009

ऑरकुट के उपयोगकर्त्ताओं का राष्ट्रीयता के आधार पर बंटवारा और भारतीयों की अब तक की यात्रा

द्वारा बिष्ट

ऑरकुट जनसँख्या आंकडों के आधार पर, ऑरकुट पर ब्राज़ीलियों की संख्या सर्वाधिक है , भारतीय जो कि कुल ऑरकुट उपयोगकर्त्ताओं का लगभग सत्रह प्रतिशत हैं , तीसरे स्थान पर आते हैं ।

ऑरकुट के उपयोगकर्त्ताओं का राष्ट्रीयता के आधार पर बंटवारा:

देश
प्रतिनिधित्त्व (प्रतिशत)
ब्राजील
49.70
यूनाइटेड स्टेट्स
20.77
भारत
17.30
पाकिस्तान
0.92
अफगानिस्तान
0.41
यूनाइटेड किंगडम
0.41
जापान
0.38
पारागुए
0.38
पुर्तगाल
0.36
ऑस्ट्रेलिया
0.35


यह बात ध्यान देने योग्य है कि वर्ष 2005 के सितम्बर माह तक ब्राज़ीलियों कि ऑरकुट पर मौजूदगी 75 प्रतिशत थी । पिछले साधे तीन साल में ब्राज़ीलियों कि ऑरकुट पर मौजूदगी में लगभग 25 प्रतिशत अंकों कि कमी आई है । यदि सितम्बर 2005 कि स्थिति की आज से तुलना की जाय तो यह गिरावट लगभग 33 प्रतिशत कि है ।

भारतीयों का ऑरकुट पर प्रतिनिधित्त्व :

वर्ष 2005 के सितम्बर माह में ऑरकुट पर भारतीयों का प्रतिनिधित्त्व मात्र 1.86 प्रतिशत था , मोटे शब्दों में कहें तो लगभग दो प्रतिशत

वर्त्तमान में यह मौजूदगी 17 प्रतिशत के करीब है ।

सितम्बर 2005 को यदि आधार माना जाय तो पिछले साधे तीन सालों में भारतीयों का ऑरकुट प्रतिनिधित्त्व लगभग 750 प्रतिशत बढा है ।

वर्ष 2008 से अब तक , ऑरकुट पर भारतीयों की हिस्सेदारी मूलतः स्थिर रही है । 


=======================================

Saturday, April 11, 2009

टेक पत्रिका पर पढिये ऑरकुट श्रंखला : इस पूरे माह

द्वारा बिष्ट

प्रिय पाठकों,

आप की रूचि को ध्यान में रखते हुए , टेक पत्रिका इस पूरे माह आपकी पसंदीदा सामाजिक नेट्वर्किंग साईट ऑरकुट से सम्बंधित लेख (आंकड़े एंव रोचक तथ्य) प्रकाशित करेगी । आशा है की लेखों में प्रस्तुत जानकारी न केवल आपकी ज्ञान क्षुधा को शांत करेगी अपितु सामाजिक नेट्वर्किंग साइट्स से आपका परिचय भी बढाएगी ।

इस श्रंखला का पहला लेख शीघ्र प्रकाशित होगा ।

शुभेच्छु

=======================================

Thursday, April 9, 2009

विश्व के दस सर्वश्रेष्ठ ब्लॉग और उनके मासिक यूनिक विसिटर्स की संख्या

द्वारा बिष्ट

कम्पीट के आंकडों के आधार पर, विश्व के दस सर्वश्रेष्ठ ब्लॉग और उनके यूनिक विसिटर्स ( प्रति माह ) की संख्या :

ब्लॉग का नाम
यूनिक विसिटर्स प्रति माह (लाख)
हफ्फिंगटन पोस्ट
65.3
टी एम जेड डॉट कॉम
56.5
पेरेज़ हिल्टन
21.7
गौकर
21.6
गिज्मो डू
21
बोइंग बोइंग
20.5
एन गैजेट
18.9
टेक क्रंच
17.6
लाइफ हैकर
17.2
मेशेबिल
16.9


=======================================

Monday, April 6, 2009

यह एक प्रौद्योगिकी लेख नहीं है ...यह विपणन के विषय में है

द्वारा बिष्ट

आज का लेख प्रौद्योगिकी के विषय में नहीं है ...यह विपणन (मार्केटिंग) के विषय में है |

विपणन का एक प्रकार है -- बहु स्तरीय विपणन | इसे अंग्रेजी भाषा में "मल्टी लेवल मार्केटिंग" भी कहा जाता है |

मल्टी लेवल मार्केटिंग से आप में से अधिकाँश परिचित हैं | यह प्राथमिक रूप से अपने स्तर से निचले स्तर पर नए सदस्य बनाने का कार्य है | आपके स्तर से निचले स्तर पर जितने अधिक प्रत्यख एंव अप्रत्यक्ष सदस्य बनते हैं आपका लाभ उस ही अनुपात में बढ़ता है |

"आपने दो नए सदस्य बनाये , इन दो सदस्यों ने अपने स्तर से निचले स्तर पर दो-दो नए सदस्य बनाये; इस प्रकार आपकी विपणन कड़ी "दो की घात स्तर संख्या" की दर से बढती गई |"

"अर्न पार्ट टाइम जोब्स" एक बहु स्तरीय विपणन योजना है | नाम से भ्रमित न होइए, यह मूल रूप से एक बहु स्तरीय विपणन योजना है |

यद्यपि , यह योजना आपको बताती है कि आप इस योजना के अंतर्गत बहु विधियों से धन अर्जन कर सकते हैं, सत्य यह है कि इसके अंतर्गत धन अर्जन का एक मात्र उपाय नए सदस्य बनाना ही है |

पंजीकरण (मुफ्त) करने पर आपके खाते में 100 रुपये जमा कर दिए जाते हैं | प्रत्येक प्रत्यक्ष सदस्य बनाने पर 5 रुपये अर्जित करते हैं |  ज्यों ही आपके खाते में 2000 रुपये इक्कट्ठे हो जाते हैं आपको भुगतान चेक भेज दिया जाता है |

पंजीकरण हेतु यहाँ क्लिक करें 

=======================================

कार्यस्थल पर "व्यक्तिगत इंटरनेट सर्फिंग" कर्मचारी उत्पादकता बढाती है : अध्ययन

द्वारा बिष्ट


यदि आपकी धारणा यह है कि दफ्तर के समय में इंटरनेट पर सर्फिंग करने से कर्मचारी उत्पादकता घटती है तो कृपया मेलबर्न विश्वविद्यालय के एक अध्ययन से प्राप्त नतीजों पर गौर कीजिये |

इस अध्ययन के अनुसार,कुल ऑफिस अवधि के 20 प्रतिशत से कम समय, आनंद के लिए इंटरनेट पर सर्फिंग करने से कर्मचारी उत्त्पदाकत्ता में वृद्धि होती है | 20 प्रतिशत से अधिक या किसी भी प्रकार की इंटरनेट आसक्ति कर्मचारी उत्त्पदाकत्ता को घटाती है |

इस अध्ययन के नतीजों ने यह उजागर किया है कि जो व्यक्ति कार्यस्थल पर व्यक्तिगत कारणों के लिए इंटरनेट का उपयोग करते हैं वे ऐसा न करने वालों की तुलना में लगभग 9 प्रतिशत अधिक उत्पादक हैं |

इसके कारण की सरल शब्दों में इस प्रकार व्याख्या की जा सकती है ,

"एक बच्चा यदि अपनी पढ़ाई के बीच थोड़े थोड़े समय का विराम लेता है तो वह अधिक एकाग्रता से पढ़ता है | ठीक इसी प्रकार ऐसे कर्मचारी जो कार्य के दोरान थोड़े अंतराल के लिए इंटरनेट पर सर्फिंग करते है, कार्य पर पुनः लौटने पर अधिक एकाग्रता का अनुभव करते हैं | फलस्वरूप उनकी उत्त्पदाकत्ता में वृद्धि होती है" |

इस अध्ययन का एक दिलचस्प रहस्योद्घाटन:

अपने कार्यस्थल पर इंटरनेट का प्रयोग करने वाले व्यक्तियों में से 70 प्रतिशत व्यक्ति , कार्यस्थल पर व्यक्तिगत कारणों के लिए इंटरनेट का उपयोग करते हैं |
=======================================

Saturday, April 4, 2009

भारत में कितने इन्टरनेट उपयोगकर्त्ता ऑनलाइन उत्पाद खरीदते हैं

द्वारा बिष्ट


एक अध्ययन के अनुसार, भारत में इन्टरनेट पर उत्पाद खरीदने वाले इन्टरनेट उपयोगकर्त्ताओं का प्रतिशत एकल संख्या में है |

भारत में कुल इन्टरनेट उपयोगकर्त्ताओं कि संख्या _________________3.5 करोड़

उपयोगकर्त्ता जो इन्टरनेट पर उत्पाद खरीदते है ___________________9 प्रतिशत

सरल भाषा में कहें तो , भारत में 3.5 करोड़ इंटरनेट उपयोगकर्ताओं में से मात्र 31.6 लाख उपयोगकर्त्ता ही ऑनलाइन उत्पाद खरीदते हैं |

ऑनलाइन खरीददारों के कम प्रतिशत के दो मुख्य कारण निम्नलिखित हैं :

--भारत में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के बीच क्रेडिट कार्ड कि कम व्यापकता ( कम उपयोगकर्त्ताओं के पास क्रेडिट कार्डस हैं )
--इस माध्यम पर विश्वास का कमी |
=======================================

Friday, April 3, 2009

इन्टरनेट के माध्यम से की जाने वाली एक वित्तीय जालसाजी का पीछा : भाग 2

द्वारा बिष्ट

प्रिय पाठकों , आपको यह जानकार हर्ष होगा कि मेरे द्वारा भेजी गयी ईमेल का उत्तर आ गया है | कौन सी ईमेल ? इस विषय में सम्पूर्ण जानकारी यहाँ है |

प्रस्तुत है ईमेल का हिंदी अनुवाद :
==========================================

शीर्षक: ध्यान दें: इनाम को अपने पते पर पाने हेतु कुरियर से संपर्क करें |

एक विश्वसनीय सा दिखने वाला पता ,
जिसमे एक पंजीकरण संख्या का
भी उल्लेख किया गया है

पुनः वह ही पता,
इस बार यू के स्थान का उल्लेख ,
बेच संख्या और रेफेरेंस संख्या का भी उल्लेख


विजेता ध्यान दें,

बधाई ! यह पत्र आपको सूचित करता है कि आप यू के नेशनल लॉटरी प्रोग्राम के अन्तराष्ट्रीय विजेता घोषित किये गए हैं | मुझे आपको यह बताते हुए ख़ुशी है कि मैंने आपका मूल प्रमाण पत्र और कुरियर कंपनी को आपके पुरस्कार प्राप्त करने का तरीका भेज दिया है | कुरियर विवरण नीचे दिए गए हैं |

कुरियर कंपनी का पता
उस व्यक्ति का नाम जिसके नाम ईमेल भेजनी है
उक्त व्यक्ति का ईमेल पता
फ़ोन नंबर

आपको यह सुझाव दिया जाता है कि आप उपरोक्त कुरियर कंपनी को, कुरियर भेजने में लगने वाला मूल्य जानने हेतु ईमेल करें | संपर्क करने हेतु नीचे दिए गए आवेदन पत्र का प्रयोग करें , जिसमे आप अपनी आर्डर संख्या को शीर्षक के रूप में प्रयोग करें | आपको सुझाव दिया जाता है कि आप आर्डर संख्या को संभल कर रख लें |


आवेदन पत्र का प्रारूप

आर्डर संख्या : xxxxxxxxxx
ड्रा संख्या _____
पूरा नाम _______________________
पूरा संपर्क पता ___________________________________
जिप कूट ____________________________
लिंग ______________
जन्म तिथि ________________________
डाक कूट ____________________________
कंपनी का नाम _____________________________
टेलीफोन ______________________
फैक्स ____________________
देश ______________________
पुरस्कार प्राप्त करने का तरीका इंगित करें ______________________
(A) चैक
(B) ड्राफ्ट

उस खाते के विवरण जिसमें आप इनामी राशिः स्थानांतरित करना चाहते हैं :
________________________________________________
_________________________________________________
____________________________________________________
नोट : कृपया आवेदन पत्र में सही जानकारी भरें, जिससे आपको आपका इनाम प्राप्त हो सके | मेरी ओर से एक बार पुनः बधाई |

=======================================
 जैसा कि आपको पता है कि यह ईमेल इन्टरनेट के माध्यम से की जाने वाली एक वित्तीय जालसाजी का हिस्सा है |

परन्तु यदि आप ध्यान दें तो आप पायेंगे कि यह जालसाजी कितनी नियोजित और योजनाबद्ध है | पत्र में प्रयोग कि गयी भाषा कि ओर ध्यान दें, वह न केवल सटीक है अपितु विश्वसनीयता का चोला भी ओढे हुई है |

यदि सजग न रहा जाए तो धोका होना निश्चित है | इस लेख का उद्देश्य आपको सजग करना ही है |

पत्र में दिए गए कुरियर ईमेल पते पर मैंने ईमेल भेज दिया है | अब देखना यह है कि कुरियर कंपनी इनामी राशिः मेरे खाते में भेजने के लिए कितनी राशि कि मांग करती है |

आप आश्वस्त रहिये, मैंने अपने बैंक खाते और अन्य विवरण नहीं भेजे हैं |

आगे का हाल अगले लेख में |

Thursday, April 2, 2009

इन्टरनेट की पहुँच की दृष्टि से भारत और जापान में अंतर

द्वारा बिष्ट

एक आंकलन के अनुसार,

वर्ष 2009 में जापान के लगभग 9.2 करोड़ लोग महीने में कम से कम एक बार इन्टरनेट का प्रयोग करेंगे |

यह जापान में इन्टरनेट की पहुँच की दर को 73 फीसदी बनाता है |

सरल भाषा में कहें तो प्रत्येक 100 जापानियों में से 73 |

जापान की तुलना में भारत स्वयं को कहाँ पता है | जानने के लिए यहाँ क्लिक करें |

=======================================

Wednesday, April 1, 2009

पाठकों के लिए एक महत्त्वपूर्ण सूचना !!!... कन्फिकर कंप्यूटर कृमि से सजग रहिये

पाठकों के लिए एक महत्त्वपूर्ण सूचना : 1 अप्रैल 2009 को सक्रिय होने वाले " कन्फिकर कंप्यूटर कृमि " (वर्म, एक प्रकार का वायरस) से आपको सजग रहने की आवश्यकता है | कृपया 1 अप्रैल 2009 के दिन किसी भी अज्ञात ईमेल को न खोलें और अविश्वसनीय साइट्स पर न जाएँ | साथ ही अपने एंटी - वाइरस सोफ्टवेयर को दुरुस्त रखें |

=======================================