Pages

Wednesday, November 10, 2010

ए एम डी ने ओंटारियो को भेजना आरम्भ किया

ए एम डी या एडवान्स्ड माइक्रो डिवायसेज़, ने अपनी फ्यूज़न श्रेणी के प्रथम प्रोसेसर्स, ओंटारियो, को कम कीमत के नोटबुक निर्माताओं को भेजना आरम्भ कर दिया है | ए एम डी के फ्यूज़न प्रोसेसर की खास बात यह है कि इनमें ग्राफिक्स और सेंट्रल प्रोसेसिंग एक ही चिप पर हैं | साधारणतया ये दोनों इकाइयाँ, किसी कम्प्यूटर पर अलग अलग स्थानों पर होती हैं | कंपनी का दावा है कि ऐसा करने से चिप कि कार्यक्षमता में वृद्धि होती है |

ओंटारियो लगे नोटबुक्स बाज़ार में जनवरी २०११ से आने प्रारभ हो जायेंगे, जिनकी कीमत १५००० से ३०,००० रुपये होगी |

0 comments: