Pages

Tuesday, November 23, 2010

कितने प्रतिशत नौकरी पेशा अमरीकी छुट्टियों में भी अपनी ईमेल चेक करते हैं

क्सोब्नी और हैरिस इंटरैक्टिव के पिछले माह किये एक सर्वेक्षण के अनुसार,

59 प्रतिशत नौकरीपेशा अमरीकी (वयस्क --18 वर्ष या इससे अधिक) क्रिसमस जैसी छुट्टियों के दौरान अपने काम से समबन्धित ईमेल के लिए अपनी ईमेल्स चेक करते हैं | इस सर्वेक्षण के द्वारा उजागर की गयी अन्य जानकारी आप यहाँ पढ़ सकते हैं | अमरीकी परिपेक्ष में होने के कारण यहाँ उनके विषय में चर्चा न कर, एक अन्य ज्ञानवर्धक क्रिया का प्रारंभ किया गया है; जिसमें आप जिज्ञासु पाठकों का सहयोग अपेक्षित है |

पृष्ठ के दाई तरफ एक छोटा सर्वेक्षण रखा गया है | सर्वेक्षण का ध्येय -- अमरीकी सर्वेक्षण के ही समान है, अंतर मात्र इतना है, कि इसके द्वारा दी गयी जानकारी भारतीय परिपेक्ष में होगी | सर्वेक्षण, जो सदैव सर्वेक्षण परिणाम परिलक्षित करता रहेगा, ब्लॉग पटल पर एक माह तक रहेगा; एक माह पश्चात, आपको सीधे एंव अनुपूर्वक तथ्यों से अवगत कराया जायेगा |

सर्वेक्षण को अपना कुछ बहुमूल्य समय दें |

0 comments: