क्सोब्नी और हैरिस इंटरैक्टिव के पिछले माह किये एक सर्वेक्षण के अनुसार,
59 प्रतिशत नौकरीपेशा अमरीकी (वयस्क --18 वर्ष या इससे अधिक) क्रिसमस जैसी छुट्टियों के दौरान अपने काम से समबन्धित ईमेल के लिए अपनी ईमेल्स चेक करते हैं | इस सर्वेक्षण के द्वारा उजागर की गयी अन्य जानकारी आप यहाँ पढ़ सकते हैं | अमरीकी परिपेक्ष में होने के कारण यहाँ उनके विषय में चर्चा न कर, एक अन्य ज्ञानवर्धक क्रिया का प्रारंभ किया गया है; जिसमें आप जिज्ञासु पाठकों का सहयोग अपेक्षित है |
पृष्ठ के दाई तरफ एक छोटा सर्वेक्षण रखा गया है | सर्वेक्षण का ध्येय -- अमरीकी सर्वेक्षण के ही समान है, अंतर मात्र इतना है, कि इसके द्वारा दी गयी जानकारी भारतीय परिपेक्ष में होगी | सर्वेक्षण, जो सदैव सर्वेक्षण परिणाम परिलक्षित करता रहेगा, ब्लॉग पटल पर एक माह तक रहेगा; एक माह पश्चात, आपको सीधे एंव अनुपूर्वक तथ्यों से अवगत कराया जायेगा |
सर्वेक्षण को अपना कुछ बहुमूल्य समय दें |
0 comments:
Post a Comment