द्वारा अ बिष्ट
नैसकॉम-ए टी कीअरने के एक अध्ययन , के अनुसार, बंगलोर ने आई टी- बी पी ओ से सम्बंधित 50 भारतीय शहरों की सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया है |
मंगलोर इस सूची में दूसरे स्थान पर है |
हुबली-धारवाड़ को भविष्य के एक मजबूत आई टी-बी पी ओ शहर के रूप में चिन्हित किया गया है |
उद्योग के जानकारों के अनुसार:
--बंगलोर भविष्य में भी बढ़ता और अच्छा कार्य करता रहेगा |
-- तेजी से उभरते टियर II और III शहर आकर्षक क्षेत्रों के रूप में इस लिए उभर रहे हैं क्योंकि इन शहरों में व्यवसाय को चलाने में आने वाली लागत, बंगलोर जैसे शहरों की तुलना में 15-20 प्रतिशत कम है | इसका प्रमुख कारण इन शहरों में अचल संपत्ति मूल्य और मजदूरी का कम होना है |
-- बी पी ओ क्षेत्र, समग्र अपतटीय बाजार में सर्वाधिक दर से बढ़ने वाला क्षेत्र है |
=======================================
IT BPO Banaglore Offshore
0 comments:
Post a Comment