द्वारा अ बिष्ट
द यू के मेन ऑनलाइन के एक अध्ययन के अनुसार, जो यहाँ पाया जा सकता है ;
'यू के' के पुरुष देश की महिलाओं की तुलना में इन्टरनेट पर ज्यादा समय बिताते हैं |
ऑनलाइन जनसँख्या के आधार पर, महिला एंव पुरुष जनसँख्या लगभग बराबर ही है, बस महिलाऐं थोडी ही पीछे हैं | परन्तु महिलाऐं अवश्य ही पुरुष वर्चस्व को चुनौती दे रही हैं |
वर्ष 2013 तक के प्रक्षेपण इस ओर संकेत करते हें | परन्तु क्योंकि वर्ष 2013 तक ऑनलाइन यू के पुरुष जनसँख्या बढ़कर 2.2 करोड़ (50.5%) हो जायेगी , अतः वर्ष 2013 तक बहुमत पुरुषों का ही रहेगा | वर्त्तमान में यह संख्या 2 करोड़ (51.1%) |
अध्ययन से प्राप्त कुछ प्रमुख तथ्य:
-- यू के के ऑनलाइन पुरुषों के लिए संचार (कम्युनिकेशंस), मनोरंजन और ई-कॉमर्स प्रमुख ऑनलाइन क्रियाएं हें | यह स्वभाव महिला इन्टरनेट उपयोगकर्त्ताओं से बिल्कुल भिन्न है |
-- ऑनलाइन खरीदारी करते समय जहाँ पुरुष सीधे जानी- मानी साइट्स (या जो उस उत्पाद के लिए सर्वश्रेष्ठ समझी जाती हैं) की ओर बढ़ते हें वहीं महिलाएं सीधे सर्च इन्जंस का रुख करती हैं |
इसका अर्थ यह हुआ की महिलाऐं (आशा के अनुसार) पहले विण्डो-शौपिंग करती हैं और फ़िर कम्पनी की लोकप्रियता को अधिक महत्त्व न देते हुए, ऐसा उत्पाद या सेवा चुनती हैं जो उनकी दृष्टि में सर्वश्रेष्ठ होता है |
-- इसके अतिरिक्त, महिलाओं की तुलना में पुरुष मोबाइल वेब का अधिक प्रयोग करते हैं | इससे यह अभिप्राय निकलता है कि महिलाऐं अभी भी मोबाइल उपकरणों (सेल फोन्स, पी डी एज और अन्य प्रयोग करते हुए एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने योग्य उपकरण ) को व्यक्तिगत स्पेस ही मानती हैं |
******यहाँ, मैं आपसे अपने कुछ यूमिंट सम्बन्धी अनुभव बांटता चाहूँगा | यूमिंट एक मुफ्त एसएमएस सेवा है | यूमिंट, पर अपनी डाउन लाइन का विश्लेषण कर मैंने पाया कि प्रत्येक 13 नए यूमिंट उपयोगकर्ताओं में से मात्र एक महिला है | अर्थात यूमिंट, जिसमें पंजीकरण करते समय, उपयोगकर्त्ता को अपना मोबाइल नम्बर जमा करना पड़ता है, मात्र 8 प्रतिशत महिलाओं को अपनी ओर आकर्षित कर पाया | और वह भी तब जब यूमिंट रिव्यू लिखते हुए मैंने अपनी ओर से हर शंका का स्पष्टीकरण करने का प्रयास किया | रिव्यू यहाँ है |
एम जिन्ज़र नामक मुफ्त सेवा में भी मैंने यही अनुपात पाया |
=======================================
ऑनलाइन सर्वेक्षणों में अपनी राय व्यक्त कीजिये
0 comments:
Post a Comment