Pages

Saturday, February 7, 2009

विडियो गेम का प्रकार और उसे खेलने की आवृत्ति खेलने वाले पर प्रभाव डालती है : एक अध्ययन

द्वारा बिष्ट

रॉयटर्स के एक समाचार के अनुसार, जिसमें एक अध्ययन को आधार बनाया गया है ,खेले गए विडियो गेम का प्रकार और उसको खेलने कि आवृत्ति (उसे हम ज्यादा खेलते हैं या कम), खेलने वाले पर सीधा असर डालती है |

अध्ययन के मुख्य विवरण और नतीजे:

अध्ययन में शोधकर्त्ताओं ने अमरीका के विभिन्न कालेजों के ५०० महिला और ३१३ पुरूष स्नातक विद्यार्थियों के पिछले १२ महीनों के दौरान खेले गए विडियो गेम के प्रकार और आवृत्ति, एंव इन्टरनेट उपयोग कि जांच की |

नतीजे:

---अध्यन में पाया गया कि विडियो गेम और इन्टरनेट उपयोग के मामले में महिला एंव पुरुषों के बीच जमीन आसमान का अन्तर है |

-- महिलाओं कि तुलना में पुरुषों की विडियो गेम खेलने की आवृत्ति तीन गुना है | सरल भाषा में यदि एक महिला एक दिन में १ बार गेम खेलती है, वहीं एक पुरूष एक दिन में तीन बार गेम खेलता है |

-- महिलाओं कि तुलना में पुरुषों की हिंसक विडियो गेम्स को खेलने की आवृत्ति आठ गुना है |

-- अधिकांशतः यह पाया गया की पुरुष इन्टरनेट का उपयोग मनोरंजन, दैनिक मुख्य समाचार जानने, और अश्लील साहित्य को देखने के लिए करते हैं; वहीं महिलाएं इन्टरनेट का उपयोग ईमेल और अपने अध्ययन सम्बन्धी कार्य के लिए करती हैं |


नतीजे जो स्त्री- पुरुष के लिए सामान रहे:

-- गेमिंग आवृत्ति और अक्सर मदिरा और मादक पदार्थों के सेवन की आवृत्ति में सीधा सम्बन्ध पाया गया | सरल भाषा में जो व्यक्ति अक्सर विडियो गेम खेलते थे वे अक्सर मादक पदार्थों का सेवन भी करते थे |

--अधिक गेमिंग आवृत्ति और व्यक्तिगत संबंधों के कम गुणवत्ता के बीच भी सीधा सम्बन्ध पाया गया | जो अक्सर विडियो गेम खेल रहे थे उनके व्यक्तिगत संबंधों में कम गुणवत्ता देखने को मिली |

--हिंसक विडियो गेम्स को खेलने की आवृत्ति में वृद्धि का अर्थ अनैतिकता में वृद्धि और व्यक्तिगत संबंधों में कम गुणवत्ता के रूप में देखने को मिला |

--अध्यन ने पाया कि चैटिंग, खरीदारी, मनोरंजन, एंव अश्लील साहित्य से सम्बंधित ऑनलाइन क्रियाओं जहाँ उपरोक्त ग़लत स्वभाव एंव निराशाजनक नतीजों को जन्म देती हैं वहीं अध्ययन के लिए इन्टरनेट का प्रयोग और ई मेल चेक करना जैसी क्रियाएं सकारात्मकता का मार्ग प्रशस्त करती हैं |


=======================================
marketing internet video games behaviour gaming

0 comments: