Pages

Saturday, February 14, 2009

नेट पर एक मज़बूत पासवर्ड कैसे चुनें

द्वारा बिष्ट

यदि आप नेट पर नियमित रूप से उपस्थिति दर्ज करते हैं, तो इस बात की प्रायिकता बहुत अधित है की आप प्रतिदिन औसतन एक नयी साईट या सेवा पर पंजीकरण कर रहे होंगे |

इस पंजीकरण का एक मत्त्वपूर्ण भाग एक मजबूत पासवर्ड चुनना है | बीते कुछ वर्षों में नेट पर दुर्भावना पूर्ण कूटों (मालवेयर कोड्स) की भरमार हो गयी है, जो मालवेयर प्रोग्राम्स(वर्म्स इत्यादि) के माध्यम से नेट पर मौजूद असंख्य कम्प्यूटर्स को न केवल संक्रमित करते हैं अपितु कम्प्यूटर्स के नेटवर्क्स के बीच आराम से विचरते रहते है |
इस तरह के संक्रमण का सामान्य नेट उपयोगकर्त्ता के दृष्टिकोण से सबसे बड़ा नुक्सान, उसके अपने कंप्यूटर एंव उसके कई नेट खातों में मौजूद व्यक्तिगत, आर्थिक एंव व्यावसायिक डेटा की चोरी होना है |

स्थिति की गंभीरता का पता इस बात से लगता है की वर्त्तमान समय में ऐसे दुर्भावनापूर्ण प्रोग्राम्स मौजूद हैं जो पासवर्ड्स और यूज़र नेम्स का सटीक अनुमान लगाने में सक्षम हैं | ऐसा वे किसी पासवर्ड या यूज़र नेम के हर सम्भव संयोजन बनाकर भी कर सकते हैं|
अतः इस तरह की स्थिति से बचने का एक प्रभावी तरीका एक मजबूत पासवर्ड का चुनाव है | एक मज़बूत पासवर्ड बनाने के लिए निम्नलिखित सुझाओं का पालन करें:

-- पासवर्ड में संख्याओं को मिलाएं
-- विराम चिह्नों का प्रयोग करें
-- बीच-बीच में वर्णमाला के बड़े अक्षरों (अपर-केस एल्फाबेट्स) का प्रयोग करें |
-- सबसे महत्त्वपूर्ण, क्योंकि हिन्दी अभी भी नेट पर एक नयी भाषा है, अतः पासवर्ड्स के लिए हिन्दी के शब्दों का प्रयोग करना भी एक उत्तम युक्ति है |


उदाहरण के लिए, कोई राम नाम का लड़का, जो १९८५ में जन्मा हो और अपने को माडर्न मनाता हो,
ऐसा पासवर्ड बना सकता है:

Adhunik1985 Ram

ऐसा नहीं है की केवल महत्त्वपूर्ण व्यक्तियों के व्यक्तिगत, आर्थिक या व्यावसायिक डेटा की ही चोरी होती है; डेटा चोरी तो एक सामान्य नेट उपयोगकर्त्ता की भी होती है, परन्तु क्योंकि वह लोकप्रिय नहीं होता अतः जाने माने लोगों की भांति उसका डेटा , चोरी होने के कुछ ही घंटों के अंतराल में सम्पूर्ण विश्व में प्रसारित नहीं होता |

नेट पर कोई भी व्यक्ति जो सजग नहीं है, सुरक्षित नहीं है | अतः अपनी सजगता बढाएं और सुरक्षित रहें |

=======================================

0 comments: