Pages

Saturday, March 14, 2009

वर्ष 2009-10 में भारतीय आईटी सेवा कंपनियों के राजस्व में में गिरावट

द्वारा बिष्ट

मॉर्गन स्टेनली की हाल की रिपोर्ट के अनुसार,जिसे यहाँ उद्धृत किया गया है,

भारतीय कंप्यूटर सेवा कंपनियां, जिसमें शीर्ष कम्पनियां सम्मिलित हैं, अपने वैश्विक ग्राहकों की ख़राब वित्तीय स्थिति के कारण राजस्व में गिरावट का सामना कर रही हैं |

अप्रैल 2009 को शुरू होने वाले वित्त वर्ष में भारतीय आईटी सेवा कंपनियों के जैव राजस्व में 20 प्रतिशत तक की गिरावट आने की आशंका है |

[जैव राजस्व: एक कंपनी के द्वारा उत्पादन और बिक्री बढाकर प्राप्त किया गया राजस्व, जैव राजस्व कहलाता है |  यह किसी भी अधिग्रहण या विलय से अर्जित लाभ या राजस्व को शामिल नहीं करता हैं]


=======================================
ऑनलाइन सर्वेक्षणों में अपनी राय व्यक्त कीजिये

0 comments: