द्वारा अ बिष्ट
रोज़गार पोर्टल नौकरी डॉट कॉम ने हाल ही में "नौकरी ऑन चैट" नामक एक सेवा प्रारंभ की है, इसके अंतर्गत रोज़गार पाने के इच्छुक व्यक्ति जी टाक के माध्यम से रोजगार अवसर ढूढ़ सकते हैं |
इस सेवा का प्रयोग करने की प्रक्रिया बेहद सरल है :
कदम 1: जी टाक(गूगल टाक ) पर लोगिन करें |
कदम 2: jobs@chat.naukri.com को अपनी जी टाक मित्र सूची में जोडें |
कदम 3: मित्र आवेदन के स्वीकार होने की प्रतीक्षा न करें | चैट बॉक्स खोलें और help टाइप करें , एन्टर दबाएँ | आपको कुछ निर्देश प्राप्त होंगे , उनका पालन करते रहे और नौकरी ढूंढें |
यह सेवा कहाँ चूक जाती है:
वर्त्तमान में, यदि कोई व्यक्ति,उस ही जी मेल आई डी का प्रयोग करता है जिससे उसने नौकरी डॉट कॉम पर अकाउंट खोला है, तो वह न केवल नौकरी के लिए सर्च कर सकता है परन्तु जी टाक से ही आवेदन भी कर सकता है |
परन्तु यदि कोई व्यक्ति जी टाक पर ऐसी आई डी का प्रयोग करता है , जिसे उसने नौकरी डॉट कॉम पर पंजीकरण करने हेतु प्रयोग नहीं किया है , तो वह जी टाक का प्रयोग मात्र सर्च के लिए कर पायेगा; तथा आवेदन करने के लिए उसे नौकरी डॉट कॉम पोर्टल पर ही जाना पड़ेगा |
यह एक अहम कमी है |
व्यक्तिगत सुझाव: यदि आपने नौकरी डॉट कॉम पर एक ऐसे ईमेल आई डी के द्वारा पंजीकरण किया है, जिसे आप दिन रात प्रयोग नहीं करते; तो बेहतर होगा की आप नौकरी डॉट कॉम पर उस जीमेल आई डी से एक नया खाता खोल लें जिसे आप सर्वाधिक प्रयोग में लाते हैं |
=======================================
0 comments:
Post a Comment