द्वारा अ बिष्ट
यदि आप उन व्यक्तियों में से एक हैं, जो अकसर सोचते हैं कि पृथ्वी के मानुषों के हाथ में मोबाइल फोन दिखाई देना किसी जादू से कम नहीं , तो आपकी सोच गलत नहीं है | मोबाइल फोनों ने संसार को पलक झपकते ही भर दिया है | आपकी सोच को सही साबित करने के लिए कुछ आंकड़े:
एक लेख के अनुसार, जिसने अन्तराष्ट्रीय दूरसंचार यूनियन (ITU) की एक रिपोर्ट को आधार बनाया है, विश्व में मोबाइल फ़ोन निस्संदेह ही तीव्र गति से फैले हैं |
वर्ष 2008 के अंत तक विश्व में कुल मोबाइल फ़ोन धारकों की संख्या:______________4.1 अरब
वर्ष 2002 के अंत तक विश्व में कुल मोबाइल फ़ोन धारकों की संख्या:______________1 अरब
वृद्धि दर : ________________________________310 फीसदी
आपकी सोच को और सबल करने के लिए एक और आँकड़ा,
2002 से 2008 तक की समान अवधि में वश्विक फिक्सड लाइन धारकों में केवल 1 अरब की वृद्धि हुई |
कुछ अन्य तथ्य:
वर्त्तमान में विश्व के साठ प्रतिशत व्यक्तियों के पास सेल फोन कनेक्शन है | सरल भाषा में कहें तो प्रत्येक दस में से छह के पास |
विश्व के दो-तिहाई मोबाइल फ़ोन विकासशील देशों में हैं | अर्थात 2.7 अरब |
=======================================
0 comments:
Post a Comment