Pages

Tuesday, March 17, 2009

मोबाइल फोनों ने संसार को पलक झपकते ही भर दिया , आप सही सोचते हैं

द्वारा बिष्ट

यदि आप उन व्यक्तियों में से एक हैं, जो अकसर सोचते हैं कि पृथ्वी के मानुषों के हाथ में मोबाइल फोन दिखाई देना किसी जादू से कम नहीं , तो आपकी सोच गलत नहीं है | मोबाइल फोनों ने संसार को पलक झपकते ही भर दिया है | आपकी सोच को सही साबित करने के लिए कुछ आंकड़े:

एक लेख के अनुसार, जिसने अन्तराष्ट्रीय दूरसंचार यूनियन (ITU) की एक रिपोर्ट को आधार बनाया है, विश्व में मोबाइल फ़ोन निस्संदेह ही तीव्र गति से फैले हैं |

वर्ष 2008 के अंत तक विश्व में कुल मोबाइल फ़ोन धारकों की संख्या:______________4.1 अरब

वर्ष 2002 के अंत तक विश्व में कुल मोबाइल फ़ोन धारकों की संख्या:______________1 अरब

वृद्धि दर : ________________________________310 फीसदी

आपकी सोच को और सबल करने के लिए एक और आँकड़ा,

2002 से 2008 तक की समान अवधि में वश्विक फिक्सड लाइन धारकों में केवल 1 अरब की वृद्धि हुई |

कुछ अन्य तथ्य:

वर्त्तमान में विश्व के साठ प्रतिशत व्यक्तियों के पास सेल फोन कनेक्शन है | सरल भाषा में कहें तो प्रत्येक दस में से छह के पास |

विश्व के दो-तिहाई मोबाइल फ़ोन विकासशील देशों में हैं | अर्थात 2.7 अरब |

=======================================

0 comments: