Pages

Tuesday, December 23, 2008

माइक्रोसॉफ्ट के विन विद सर्च पर कुछ पारियां खेलें

द्वारा बिष्ट

लगता है माइक्रोसॉफ्ट की गूगल को सर्च व्यवसाय में पछाड़ने की इच्छा अब चरम स्तर पर पहुँच चुकी है ।

मसलन माइक्रोसॉफ्ट के विन विद सर्च अवधारणा को ही लीजिये ।

आपको विन्डोज़ लाइव पर सर्च करना है । हर बार कोई शब्द टाइप कर एंटर दबाने पर, विण्डो के हेडर हिस्से पर दो डाइस(दिक) उछलते हैं । आपको जीतने के लिए दोनों दिकों में ६ लाना है ।

आप दस मिनट की परियों में सर्च करेंगे , और हर बार जीतने पर आप मुफ्त मोबाइल टाक टाइम जीत सकते हैं । बस एक शर्त है, दोनों दिकों में आपको ६ लाना है ।

इस बात पर संदेह हो सकता है की माइक्रोसॉफ्ट इन तरीकों से गूगल को कितनी टक्कर दे पायेगा , पर यदि आप अपना लक चेक करना चाहें , तो कुच्छ परियां खेलना बुरा भी नहीं है ।

खेलने के लिए यहाँ क्लिक करें



संबंधित पोस्ट:

ट्रेफिक एक्सचेंजर्स पर एक फ्री अकाउंट आपके ब्लाग को लोकप्रिय बना सकता है

0 comments: