Pages

Tuesday, December 30, 2008

बेंगलूर बी एस एन एल इन दिनों ब्रॉडबैंड प्रेरित चढाव अनुभव कर रहा है

द्वारा बिष्ट

बेंगलूर बी एस एन एल इन दिनों ब्रॉडबैंड प्रेरित चढाव का अनुभव कर रहा है । तथ्य:

कुल नए लैंड लाइन कनेक्शंस, जो बी एस एन एल बेंगलूर इस वित्त वर्ष(2008-09) के अंत तक लगाने की उम्मीद करता है :______________172,000
नए लैंड लाइन कनेक्शंस में नवम्बर 2008 तक देखी गई बढ़त (%):_______________________10 %

नवम्बर २००८ तक दिए गए कुल नए कनेक्शंस की संख्या:_________________108,000

[ उपरोक्त संख्या में , 60% (64800) उपभोक्ताओं (जिनमे घरेलू, बड़े उद्यम और छोटे कार्यालय, और घर कार्यालय (SOHO) सम्मलित हैं) ने ब्रॉडबैंड का विकल्प भी चुना है । ]


बी एस एन एल बेंगलूर में कुल लैंड लाइन उपभोक्ताओं की संख्या :_____________900,000 ( 9 लाख )

[इनमे से 50 फीसदी छोटे और मध्यम उद्यामों के पास ]


कुल लैंड लाइन कनेक्शंस उपभोक्ता जिनके पास ब्रॉडबैंड है :___________225,000 (2 लाख 25 हज़ार)


पहुँच : 30-35%

[पहुँच का सरल भाषा में अर्थ है, हर १०० लैंड लाइन उपभोक्ताओं में से 30-35 के पास ब्रॉड कनेक्शन भी है ]




कुल नए लैंड लाइन कनेक्शंस जो बी एस एन एल बेंगलूर इस वित्त वर्षा के अंत तक लगाने का लक्ष्य रखता है : ________ 172,000


कुल नए लैंड लाइन कनेक्शंस जो बी एस एन एल बेंगलोर ने बीते वित्त वर्ष(2007-08) में जोड़े : ______________166,000


बढ़त: 3.6%


रोचक तथ्य:

बी एस एन एल बेंगलोर, बी एस एन एल का राजस्व की दृष्टि से सबसे बड़ा टेलिकॉम सर्कल है

बी एस एन एल बेंगलोर सर्कल में आस पास के 6 जनपद (जिले) सम्मलित हैं



संबंधित पोस्ट:

आज 50 लाख से अधिक भारतीय ब्रॉड बैंड कनेक्टिविटी का लाभ उठा रहे हैं

4 comments:

Unknown said...

बहुत सही जानकारी दी आपने

हरकीरत ' हीर' said...

नव वर्ष की शुभ कामनायें...


कुछ रहा वही दर्द का काफिला साथ
कुछ स्‍नेह भरा आप सब का सर पर हाथ
पलकें झपकीं तो देखा...
बिछड़ रहा था इक और वर्ष का साथ....

Mr Bisht said...

धन्यवाद अमित

आपको नव् वर्ष २००९ की बहुत बहुत शुभकामनाएं
नव वर्ष आपके लिए मंगलमय हो

Mr Bisht said...

धन्यवाद हरकीरत

आपको नव् वर्ष २००९ की बहुत बहुत शुभकामनाएं
नव वर्ष आपके लिए मंगलमय हो