द्वारा अ बिष्ट
एक news ख़बर के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट ने विन्डोज़ XP को एक और एक्सटेंट दे दिया है । विन्डोज़ XP जो जनवरी 2001 में लॉन्च हुआ था अब जून 2009 तक उपलब्ध रहेगा ।
यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है । मई 2009 तक विन्डोज़ XP को बाज़ार में आए हुए 90 महीने (साढ़े सात साल) बीत चुके होंगे , जबकि उससे पहले के सभी ऑपरेटिंग सिस्टम्स औसतन 60 महीने (पाँच साल) बाज़ार में उपस्थित रहे ।
XP को चौथी बार एक्सटेंशन मिल रहा है; क्योंकि , उसके उत्तराधिकारी , विस्टा , के प्रति उपयोगकर्ताओं की प्रतिक्रिया ठंडी रही ।
विन्डोज़ 7 जो कि विस्टा का उत्तराधिकारी है, 2010 के प्रारम्भ में बाजार में आएगा ।
उपयोगकर्त्ताओं की प्रतिक्रिया का पता इस बात से हो जाता है कि 100 में से 46 आई टी दुकान विन्डोज़ 7 के आते ही विस्टा को त्यागने कि इच्छा रखते हैं ।
संबंधित पोस्ट:
अपने ब्लॉग को लोकप्रिय बनाएं-- ट्रेफिक एक्सचेंजर्स पर एक फ्री अकाउंट खोलें
1 comments:
sir ,aap mere blog par aaye , itna acha comment diye , mujhe bahut khusi hui ..
sir meri kuch aur kavitao ko aapka pyar chahitye..
aapka bahut dhanywad ..
aapka vijay
poemsofvijay.blogspot.com
Post a Comment