Pages

Wednesday, December 17, 2008

IE उपयोगकर्त्ता स्वयं को दुष्प्रभाब से बचाने के लिए क्या करें

द्वारा बिष्ट

अब तक, दुनिया भर में 20 लाख से अधिक कंप्यूटर IE के गंभीर समस्या की वजह से संक्रमित हो चुके हैं ।

स्वयं को दुष्प्रभाब से बचाने के लिए क्या करें:

* केवल भरोसेमंद साइटों को ही सर्फ करें ।

* IE के इंटरनेट सुरक्षा के क्षेत्र को "उच्च" स्तर पर कर दें (परंतु इससे उपयोगकर्ता का वेब अनुभव धीमा होता है)

[बदलने के लिए: स्टार्ट मेन्यू क्लिक करें =>IE आइकन पर राइट क्लिक करें => प्रापरटीज़ में जाएं]

* वेब सर्फ एक एडमिनिसट्रेटर/फुल अकाउन्ट से न कर ; एक नए सीमित अधिकारों वाले अकाउन्ट से करें ।

* अपने एंटीवायरस सॉफ्टवेयर को दुरुस्त रखें (लेकिन यह विधि बहुत प्रभावी नहीं है)

* IE को कचरा पेटी में फेंक दें और कुछ ज्यादा सुरक्षित ब्राउज़रों को अपना लें(सबसे अच्छा विकल्प ), जैसे:

मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स (सर्वश्रेष्ठ चयन) __Spreadfirefox Affiliate Button

ओपेरा

गूगल क्रोम

सफ़ारी


संबंधित पोस्ट:

क्यों वेब उपयोगकर्त्ता मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स ब्राउज़र को अपना रहे हैं?

0 comments: