Pages

Saturday, March 21, 2009

भारत में इन्टरनेट की पहुँच और ब्रॉडबैंड की हिस्सेदारी

द्वारा बिष्ट

भारतीय टेलिकॉम नियामक, टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथोरिटी ऑफ़ इंडिया (ट्राई), के हाल ही में घोषित संख्याओं के आधार पर , देश में इन्टरनेट से सम्बंधित संख्याएँ इस प्रकार हैं :

देश में कुल इन्टरनेट कनेक्शंस : __________________ 1.3 करोड़

उपरोक्त बताये गये कनेक्शंस में से ,

कुल ब्रॉडबैंड कनेक्शंस की संख्या: ____________ 56.5 लाख

इस प्रकार देश में मौजूद कुल इन्टरनेट कनेक्शंस का 43.46 प्रतिशत ब्रॉड बैंड कनेक्शंस हैं |

यदि देश की वर्त्तमान जनसँख्या 1 अरब या 100 करोड़ मान ली जाय तो जहाँ 1.3 प्रतिशत लोगों के पास इन्टरनेट कनेक्शन है वहीँ 0.57 प्रतिशत के पास ब्रॉडबैंड है |

क्या यह अच्छी स्थिति है ?

=======================================
ऑनलाइन सर्वेक्षणों में अपनी राय व्यक्त कीजिये

2 comments:

Hamara Ratlam said...

इसी संदर्भ में एक लेख
BSNL 3 ब्राडबैंड उपभोक्‍ताओं से धोखा।

MAYUR said...

आपके काम का लेख
http://sarparast.blogspot.com/2009/03/blog-post_22.html

अपनी अपनी डगर