द्वारा अ बिष्ट
भारतीय टेलिकॉम नियामक, टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथोरिटी ऑफ़ इंडिया (ट्राई), के हाल ही में घोषित संख्याओं के आधार पर , देश में इन्टरनेट से सम्बंधित संख्याएँ इस प्रकार हैं :
देश में कुल इन्टरनेट कनेक्शंस : __________________ 1.3 करोड़
उपरोक्त बताये गये कनेक्शंस में से ,
कुल ब्रॉडबैंड कनेक्शंस की संख्या: ____________ 56.5 लाख
इस प्रकार देश में मौजूद कुल इन्टरनेट कनेक्शंस का 43.46 प्रतिशत ब्रॉड बैंड कनेक्शंस हैं |
यदि देश की वर्त्तमान जनसँख्या 1 अरब या 100 करोड़ मान ली जाय तो जहाँ 1.3 प्रतिशत लोगों के पास इन्टरनेट कनेक्शन है वहीँ 0.57 प्रतिशत के पास ब्रॉडबैंड है |
क्या यह अच्छी स्थिति है ?
=======================================
ऑनलाइन सर्वेक्षणों में अपनी राय व्यक्त कीजिये
2 comments:
इसी संदर्भ में एक लेख
BSNL 3 ब्राडबैंड उपभोक्ताओं से धोखा।
आपके काम का लेख
http://sarparast.blogspot.com/2009/03/blog-post_22.html
अपनी अपनी डगर
Post a Comment