Pages

Thursday, December 18, 2008

फायरफाक्स ने जारी किए आठ सुरक्षा पैच!

द्वारा बिष्ट

माइक्रोसाफ्ट के बाद अब सुरक्षा पैच  जारी करने की बारी मोज़िला की है. मोज़िला फायरफाक्स ब्राउज़र जिसकी  विशेषज्ञों ने भी सिफारिश की है वर्तमान समय के सबसे अधिक सुरक्षित ब्राउज़रों में से एक है ।

कुल 8 पैच  जारी किए गये हैं -  (जिनमें से 3 महत्वपूर्ण समस्याओं के हल के लिए हैं) ।


तीन में से दो गंभीर समस्याओं के निम्नलिखित परिणाम हो सकते हैं:

हैकर्स को विभिन्न साइटों पर एक ही दुर्भावनापूर्ण कार्रवाइयों/क्रियाओं को करने का मौका मिलता हैं ।


तीसरी महत्वपूर्ण समस्या जो फायरफाक्स के ब्राउज़र इंजन से संबंधित है से निम्न परिणाम हो सकते हैं:

* फायरफाक्स ब्राउज़र जब तब क्रैश हो सकता है ।

* आपके सामान्य वेब ब्राउज़िंग करने के दौरान, हैकर दूर होकर भी दुर्भावनापूर्ण कार्रवाइयों/क्रियाओं को सम्पन्न कर सकता है (यह हैकर द्वारा आपके पीसी का नियंत्रण  अपने हाथ में लेने के समान है ।


इस स्थिति में आप क्या करें:

* फायरफाक्स2 का उपयोग बंद करें और उसे Firefox 3 में अपग्रेड करें___Spreadfirefox Affiliate Button

* यदि आप पहले से ही, फायरफाक्स 3 प्रयोग कर रहे हैं. तो उसे सदैव दुरुस्त रखें

           माइक्रोसाफ्ट के विपरीत, जिसने आपको कुछ निश्चित स्थानों से पैच डाउनलोड करने का सुझाव दिया;  फायरफाक्स आपके लिए स्वतः ही पैच डाउनलोड करता है । अतः जब फायरफाक्स आपको कोई  डाउनलोड/ अपदेट का सुझाव दे, तो उसे स्वीकार करें और इन्सटालेशन पूरा होने पर ब्राउज़र को रिस्टार्ट करें ।

यदि आप अभी भी माइक्रोसाफ्ट IE का उपयोग कर रहे हैं, तो समय आ गया है कि आप माइक्रोसाफ्ट IE को कचरा पेटी में फेंकें और मोज़िला फायरफाक्स 3 को अपनाएं__Spreadfirefox Affiliate Button

6 comments:

संगीता पुरी said...

बहुत सुंदर...आपके इस सुंदर से चिटठे के साथ आपका ब्‍लाग जगत में स्‍वागत है.....आशा है , आप अपनी प्रतिभा से हिन्‍दी चिटठा जगत को समृद्ध करने और हिन्‍दी पाठको को ज्ञान बांटने के साथ साथ खुद भी सफलता प्राप्‍त करेंगे .....हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।

Prakash Badal said...

जानकारी के लिए शुक्रिया

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" said...

बहुत अच्छी जानकारी
खूब लिखें,अच्छा लिखें

Rahul Rathore said...

बहुत बढिया जानकारी.....लिखते रहिये |आपका ब्लोगिंग जगत में हार्दिक स्वागत | तथा आप मेरे चिट्ठे पर भी सादर आमंत्रित है | http://natwarrathore.blogspot.com;

प्रदीप मानोरिया said...

बहुत बढिया जानकारी.....लिखते रहिये |आपका ब्लोगिंग जगत में हार्दिक स्वागत | तथा आप मेरे चिट्ठे पर भी सादर आमंत्रित है |

प्रवीण त्रिवेदी said...

हिन्दी ब्लॉग जगत में आपका हार्दिक स्वागत है, मेरी शुभकामनायें.....आशा है , आप अपनी प्रतिभा से हिन्‍दी चिटठा जगत को समृद्ध करने और हिन्‍दी पाठको को ज्ञान बांटने के साथ साथ खुद भी सफलता प्राप्‍त करेंगे .....हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।

प्राइमरी का मास्टर का पीछा करें