द्वारा अ बिष्ट
एम जिन्ज़र, एक सेवा है जो आपको मुफ्त एसएमएस भेजने, एसएमएस पढ़ने ,और नए रेफरल बनाने हेतु भुगतान करता है, अब यह आपको हर नए रेफरल (आपके द्वारा बनाये गए नए सदस्य) के लिए 2 रुपये प्रदान करेगा |
रेफरल विपणन(रेफरल मार्केटिंग) के दृष्टिकोण से देखा जाए तो 2 रुपये प्रति रेफरल अच्छे से बेहतर है |
नया खाता खोलने, निमंत्रण भेजने और अधिक के लिए यहाँ क्लिक करें |
=======================================
Friday, November 6, 2009
Monday, November 2, 2009
बढ़ता स्मार्टफ़ोन चलन
चेंज्वेव के सितम्बर माह में कराये गए एक साप्ताह चले अध्ययन के अनुसार,
वर्त्तमान समय में 39 प्रतिशत व्यक्तियों के पास स्मार्टफोन हैं |
जून 2009 में यह आंकड़ा 37 प्रतिशत था |
लेकिन वर्तमान स्वामित्व प्रतिशत दो साल पहले किये गए सर्वेक्षण के आंकडों का दो गुना है |
=======================================
वर्त्तमान समय में 39 प्रतिशत व्यक्तियों के पास स्मार्टफोन हैं |
जून 2009 में यह आंकड़ा 37 प्रतिशत था |
लेकिन वर्तमान स्वामित्व प्रतिशत दो साल पहले किये गए सर्वेक्षण के आंकडों का दो गुना है |
=======================================
Wednesday, October 21, 2009
लौकर्ज़ निमंत्रण सम्बन्धी एक स्पष्टीकरण
प्रिय मित्रों,
लौकर्ज़ लेख के प्रति आपके उत्त्साह को देखकर, अच्छा लगा | जीवन में उत्त्साह नहीं तो कुछ नहीं | यद्यपि मैं आपके द्वारा दिए गए ईमेल पर आमंत्रण भेज रहा हूँ; परन्तु पिचले कुछ दिनों से लौकर्ज़ पर आगंतुकों के आवागमन की अधिकता के कारण कुछ आमंत्रण अभी भी लौकर्ज़ पेटी में ही हैं | प्रतीक्षा करें , आपका निमंत्रण पत्र जल्द ही आप तक पहुंचेगा |
रोचक अवधारणाओं के लिए आपका उत्त्साह सराहनीय है | जीवन में उत्त्साह नहीं तो कुछ नहीं |
शुभेच्छु
=======================================
लौकर्ज़ लेख पढने हेतु यहाँ क्लिक करें |
लौकर्ज़ लेख के प्रति आपके उत्त्साह को देखकर, अच्छा लगा | जीवन में उत्त्साह नहीं तो कुछ नहीं | यद्यपि मैं आपके द्वारा दिए गए ईमेल पर आमंत्रण भेज रहा हूँ; परन्तु पिचले कुछ दिनों से लौकर्ज़ पर आगंतुकों के आवागमन की अधिकता के कारण कुछ आमंत्रण अभी भी लौकर्ज़ पेटी में ही हैं | प्रतीक्षा करें , आपका निमंत्रण पत्र जल्द ही आप तक पहुंचेगा |
रोचक अवधारणाओं के लिए आपका उत्त्साह सराहनीय है | जीवन में उत्त्साह नहीं तो कुछ नहीं |
शुभेच्छु
=======================================
लौकर्ज़ लेख पढने हेतु यहाँ क्लिक करें |
Wednesday, October 14, 2009
दिवाली पर एस एम एस के लिए दो गुने पैसे चुकाएं
द्वारा अ बिष्ट
देश की लगभग सभी मोबाइल सेवा कम्पनियाँ, इस दिवाली पर आपसे प्रति एस एम् एस 1-3 रुपये चार्ज कर सकती हैं | यह सामान्य एस एम् एस मूल्य से दो गुना या तीन गुना है | यद्यपि एक उपभोक्ता की दृष्टि से यह सही नहीं है, परन्तु कम्पनियाँ इस वृद्धि का कारण त्योहारों के दौरान संदेशों के अतिरिक्त बोझ को मानती हैं | यह वृद्धि 16, 17 एंव 18 अक्टूबर को जारी रहने की सम्भावना है |
आप इस वृद्धि पर दृष्टि रखें और यह कितना सही है इस पर विचार करें |
=======================================
देश की लगभग सभी मोबाइल सेवा कम्पनियाँ, इस दिवाली पर आपसे प्रति एस एम् एस 1-3 रुपये चार्ज कर सकती हैं | यह सामान्य एस एम् एस मूल्य से दो गुना या तीन गुना है | यद्यपि एक उपभोक्ता की दृष्टि से यह सही नहीं है, परन्तु कम्पनियाँ इस वृद्धि का कारण त्योहारों के दौरान संदेशों के अतिरिक्त बोझ को मानती हैं | यह वृद्धि 16, 17 एंव 18 अक्टूबर को जारी रहने की सम्भावना है |
आप इस वृद्धि पर दृष्टि रखें और यह कितना सही है इस पर विचार करें |
=======================================
Tuesday, October 13, 2009
लौकर्ज़ निमंत्रण पत्र पाने हेतु फॉर्म भरें या टिप्पणी में अपनी ईमेल आईडी लिख दें
द्वारा अ बिष्ट
ब्लॉगिंग का एक लाभ यह है कि आप वेब पर विद्यमान रोमांचक अवधारणाओं से समय समय पर परिचित होते रहते हैं | क्योंकि एक ब्लॉगर , सदैव अपने पाठकों के लिए कुछ रोचक ढूंढता रहता है अतः नयी अवधारणायें सृजन एंव प्रसारित करने वाले सदैव आपको नए अनुभव बांटने को तत्पर रहते हैं |
यद्यपि हर नयी अवधारणा पाठकों तक प्रसारित करने योग्य नहीं होती, परन्तु कुछ निश्चय ही पाठकों तक प्रसारित करने योग्य होती हैं |
कुछ दिन पहले मेरे एक ब्लॉगर मित्र ने मेरा एक रोचक अवधारणा से परिचय कराया | अवधारणा का नाम है लौकर्ज़ |
अपने मित्र के सुझाव पर, मैंने उसके द्वारा भेजा गया लौकर्ज़ निमंत्रण पत्र स्वीकार किया और लौकर्ज़ का एक सदस्य बन गया |
Lockerz, प्राथमिक रूप से एक सर्वेक्षण साइट है, जो एक उत्तरकर्ता को, जो लौकर्ज़ का सदस्य है, प्रतिदिन एक बार लौकर्ज़ पर लॉग इन करने पर २ अंक प्रदान करता है | इसके अतिरिक्त, प्रतिदिन एक एकल अक्षरीय अथवा एकल विकल्प लघु प्रश्न का उत्तर देने पर, सदस्य २ अतिरिक्त अंक अर्जित करता है | इन प्रश्नों का उत्तर देना ही अंक प्रदान करता है, अर्थात उत्तर विकल्प सही गलत न हो कर , मात्र एक सोच का प्रतिनिधित्त्व करते हैं | अतः आप कोई भी विकल्प चुनें, आप २ अंक अवश्य पाते हैं |दैनिक प्रश्न का उत्तर देने हेतु, लौकर्ज़ होमपेज के निचले भाग के सीधे हाथ पर मौजूद 'डेलीज़'(Dailies) लिंक पर क्लिक करें |
नियमित रूप से (प्रतिदिन) लौकर्ज़ पर जाकर जब कोई सदस्य पर्याप्त अंक इकट्ठे कर लेता है , तब वह उन अंकों के बदले लौकर्ज़ पर दिखाया गया कोई उत्त्पाद, जैसे आईपॉड, ले सकता है | जी हाँ हर उत्त्पाद एक निश्चित अंकों में पाया जा सकता है |
यह कहना कठिन होगा कि आप में से कितने पाठक, सदस्य बन, नियमित रूप से लौकर्ज़ पर लोगिन कर सवाल का जवाब देकर, आइपॉड पा सकेंगे; परन्तु एक बात जो निश्चित है, वह यह है कि एक बार यदि आप लौकर्ज़ पर किसी प्रश्न का उत्तर देंगे तो, अगले दिन के प्रश्न कि प्रतीक्षा अवश्य करेंगे | इसके अतिरिक्त, आपको आज भी वेब पर बहुतेरे लोग ऐसे मिलेंगे जो लौकर्ज़ निमंत्रण पत्र के लिए अनुरोध कर रहे हैं |
जी हां लौकर्ज़ एक निमंत्रण साइट है, और इसका सदस्य बनने का मात्र एक ही तरीका है, निमंत्रण पत्र |
परन्तु क्योंकि मैं आपसे इस अवधारणा को बाँट रहा हूँ, अतः यदि आप चाहें तो मैं आपको लौकर्ज़ पर आमंत्रित कर सकता हूँ |
आमंत्रण पाने हेतु, टिप्पणी/कमेन्ट में अपनी ईमेल आईडी लिख दें |
ब्लॉगिंग का एक लाभ यह है कि आप वेब पर विद्यमान रोमांचक अवधारणाओं से समय समय पर परिचित होते रहते हैं | क्योंकि एक ब्लॉगर , सदैव अपने पाठकों के लिए कुछ रोचक ढूंढता रहता है अतः नयी अवधारणायें सृजन एंव प्रसारित करने वाले सदैव आपको नए अनुभव बांटने को तत्पर रहते हैं |
यद्यपि हर नयी अवधारणा पाठकों तक प्रसारित करने योग्य नहीं होती, परन्तु कुछ निश्चय ही पाठकों तक प्रसारित करने योग्य होती हैं |
कुछ दिन पहले मेरे एक ब्लॉगर मित्र ने मेरा एक रोचक अवधारणा से परिचय कराया | अवधारणा का नाम है लौकर्ज़ |
अपने मित्र के सुझाव पर, मैंने उसके द्वारा भेजा गया लौकर्ज़ निमंत्रण पत्र स्वीकार किया और लौकर्ज़ का एक सदस्य बन गया |
Lockerz, प्राथमिक रूप से एक सर्वेक्षण साइट है, जो एक उत्तरकर्ता को, जो लौकर्ज़ का सदस्य है, प्रतिदिन एक बार लौकर्ज़ पर लॉग इन करने पर २ अंक प्रदान करता है | इसके अतिरिक्त, प्रतिदिन एक एकल अक्षरीय अथवा एकल विकल्प लघु प्रश्न का उत्तर देने पर, सदस्य २ अतिरिक्त अंक अर्जित करता है | इन प्रश्नों का उत्तर देना ही अंक प्रदान करता है, अर्थात उत्तर विकल्प सही गलत न हो कर , मात्र एक सोच का प्रतिनिधित्त्व करते हैं | अतः आप कोई भी विकल्प चुनें, आप २ अंक अवश्य पाते हैं |दैनिक प्रश्न का उत्तर देने हेतु, लौकर्ज़ होमपेज के निचले भाग के सीधे हाथ पर मौजूद 'डेलीज़'(Dailies) लिंक पर क्लिक करें |
नियमित रूप से (प्रतिदिन) लौकर्ज़ पर जाकर जब कोई सदस्य पर्याप्त अंक इकट्ठे कर लेता है , तब वह उन अंकों के बदले लौकर्ज़ पर दिखाया गया कोई उत्त्पाद, जैसे आईपॉड, ले सकता है | जी हाँ हर उत्त्पाद एक निश्चित अंकों में पाया जा सकता है |
यह कहना कठिन होगा कि आप में से कितने पाठक, सदस्य बन, नियमित रूप से लौकर्ज़ पर लोगिन कर सवाल का जवाब देकर, आइपॉड पा सकेंगे; परन्तु एक बात जो निश्चित है, वह यह है कि एक बार यदि आप लौकर्ज़ पर किसी प्रश्न का उत्तर देंगे तो, अगले दिन के प्रश्न कि प्रतीक्षा अवश्य करेंगे | इसके अतिरिक्त, आपको आज भी वेब पर बहुतेरे लोग ऐसे मिलेंगे जो लौकर्ज़ निमंत्रण पत्र के लिए अनुरोध कर रहे हैं |
जी हां लौकर्ज़ एक निमंत्रण साइट है, और इसका सदस्य बनने का मात्र एक ही तरीका है, निमंत्रण पत्र |
परन्तु क्योंकि मैं आपसे इस अवधारणा को बाँट रहा हूँ, अतः यदि आप चाहें तो मैं आपको लौकर्ज़ पर आमंत्रित कर सकता हूँ |
आमंत्रण पाने हेतु, टिप्पणी/कमेन्ट में अपनी ईमेल आईडी लिख दें |
अथवा
यदि आप बातों को निजी रखने पर विश्वास रखते है, तो अपना सन्देश इस फॉर्म के माध्यम से हम तक पहुंचाएं |
उक्त ईमेल पर मैं आपको निमंत्रण भेज दूंगा | एक और बात, निमंत्रण, सीमित हैं, | आप लौकर्ज़ के सदस्य बनने कि इच्छा तब न प्रकट करें जब कोई निमंत्रण शेष न बचे |
=======================================
यदि आप बातों को निजी रखने पर विश्वास रखते है, तो अपना सन्देश इस फॉर्म के माध्यम से हम तक पहुंचाएं |
उक्त ईमेल पर मैं आपको निमंत्रण भेज दूंगा | एक और बात, निमंत्रण, सीमित हैं, | आप लौकर्ज़ के सदस्य बनने कि इच्छा तब न प्रकट करें जब कोई निमंत्रण शेष न बचे |
=======================================
Monday, October 12, 2009
माताएं अलग ढंग से सोचती हैं
आप में से जिन पाठकों की विवाहित और एक माता बन चुकी बहने हैं; उन्होंने इस बात पर गौर किया होगा; कि माता बनने के पश्चात् बहनों कि सोच में एक बड़ा परिवर्तन आ जाता है | माताओं कि सोच , बच्चों के इर्द गिर्द विचरण करने लगती है; तथा उनके समस्त विचार और क्रियाएँ, बच्चों को एक अच्छा जीवन प्रदान करने कि दिशा में प्रयासरत हो जाते हैं |
माताएं, एक अविवाहित स्त्री कि तुलना में धन के प्रति अधिक सजग हो जाती हैं | क्योंकि धन, बच्चों को एक सुखद जीवन प्रदान करने में सक्षम है अतः उनकी यह सजगता समझी जा सकती है |
सरल शब्दों में कहें तो, एक अविवाहित स्त्री और एक माता , दो सर्वथा भिन्न व्यक्तित्त्व हैं | अतः यदि इन तक कोई उत्पाद अथवा सेवा पहुंचानी हो, तो दो भिन्न व्यक्तित्त्वों को समझना होगा |
आगे पढने के लिए यहाँ क्लिक करें |
=======================================
माताएं, एक अविवाहित स्त्री कि तुलना में धन के प्रति अधिक सजग हो जाती हैं | क्योंकि धन, बच्चों को एक सुखद जीवन प्रदान करने में सक्षम है अतः उनकी यह सजगता समझी जा सकती है |
सरल शब्दों में कहें तो, एक अविवाहित स्त्री और एक माता , दो सर्वथा भिन्न व्यक्तित्त्व हैं | अतः यदि इन तक कोई उत्पाद अथवा सेवा पहुंचानी हो, तो दो भिन्न व्यक्तित्त्वों को समझना होगा |
आगे पढने के लिए यहाँ क्लिक करें |
=======================================
Sunday, October 11, 2009
Saturday, October 10, 2009
Friday, October 9, 2009
Tuesday, October 6, 2009
Wednesday, September 30, 2009
अमरीका में अगस्त 2009 माह के दौरान देखे गए कुल ऑनलाइन विडियो और सम्बंधित वरीयता सूची
अगस्त 2009 माह में अमरीकियों ने लगभग 25 अरब ऑनलाइन विडियो देखे | यह अब तक की सबसे अधिक संख्या है |
पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें |
=======================================
पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें |
=======================================
अमरीकी खोज इंजन वरीयता सूची अगस्त 2009
अगस्त 2009 माह में अमरीकियों ने लगभग 14 अरब खोज/सर्च की | जुलाई 2009 माह की तुलना में यह संख्या 3 प्रतिशत अधिक थी |
पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें |
=======================================
पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें |
=======================================
Tuesday, September 29, 2009
Wednesday, September 9, 2009
एक सामाजिक नेटवर्किंग साइट ५५ वर्ष या उससे अधिक आयु के भारतीयों और अप्रवासी भारतीयों के लिए : Verdurez.com
द्वारा अ बिष्ट
अपने प्रारंभिक दौर में, भारतीय वरिष्ठ नागरिकों और अप्रवासी भारतीयों के लिए एक डेटिंग साइट की अवधारणा के साथ विकसित की गई साईट, Verdurez.com को पुनः, 55 वर्ष और उससे अधिक आयु के प्रवासी और अप्रवासी भारतीयों के लिए एक सामाजिक नेटवर्किंग साइट के रूप में अनुकूलित किया गया है |
वर्तमान में लगभग 4,000 पंजीकृत उपयोगकर्ताओं के साथ , Verdurez एक ऐसा मंच है जहां वरिष्ठ भारतीय ब्लोगिंग (लेखन),चैट (गपशप), स्वास्थ्य समाचार पाठन, पहेलियाँ खेलना आदि क्रियाएं कर सकते हैं संक्षिप्त में कहें तो ,नए दोस्त बना सकते हैं और समय का सदुपयोग कर सकते हैं |
Verdurez पर जाने हेतु यहाँ क्लिक करें |
दिलचस्प तथ्य:
सरकारी अनुमान के मुताबिक, वर्त्तमान में भारत में वरिष्ठ नागरिकों की जनसंख्या 8.6 करोड़ है| यह कुल जनसंख्या का लगभग 8 प्रतिशत है | इस आयु वर्ग के वर्ष 2026 तक, 17.3 करोड़ होने की सम्भावना है |
=======================================
अपने प्रारंभिक दौर में, भारतीय वरिष्ठ नागरिकों और अप्रवासी भारतीयों के लिए एक डेटिंग साइट की अवधारणा के साथ विकसित की गई साईट, Verdurez.com को पुनः, 55 वर्ष और उससे अधिक आयु के प्रवासी और अप्रवासी भारतीयों के लिए एक सामाजिक नेटवर्किंग साइट के रूप में अनुकूलित किया गया है |
वर्तमान में लगभग 4,000 पंजीकृत उपयोगकर्ताओं के साथ , Verdurez एक ऐसा मंच है जहां वरिष्ठ भारतीय ब्लोगिंग (लेखन),चैट (गपशप), स्वास्थ्य समाचार पाठन, पहेलियाँ खेलना आदि क्रियाएं कर सकते हैं संक्षिप्त में कहें तो ,नए दोस्त बना सकते हैं और समय का सदुपयोग कर सकते हैं |
Verdurez पर जाने हेतु यहाँ क्लिक करें |
दिलचस्प तथ्य:
सरकारी अनुमान के मुताबिक, वर्त्तमान में भारत में वरिष्ठ नागरिकों की जनसंख्या 8.6 करोड़ है| यह कुल जनसंख्या का लगभग 8 प्रतिशत है | इस आयु वर्ग के वर्ष 2026 तक, 17.3 करोड़ होने की सम्भावना है |
=======================================
Wednesday, September 2, 2009
टाटा टेली सर्विसेज की सीडीएमए प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक क्रांतिकारी टैरिफ योजना
द्वारा अ बिष्ट
टाटा टेली सर्विसेज (TTSL) ने आज एक क्रन्तिकारी टैरिफ योजना की घोषणा की है | इस योजना के अर्न्तगत ग्राहक से कालों की संख्या के आधार पर शुल्क लिया जायेगा, न की काल अवधि के आधार पर | ग्राहक को स्थानीय एंव एस टी डी काल्स के लिए, काल अवधि की परवाह किये बिना, एक निश्चित राशि का भुगतान करना होगा |
नई योजना के अंतर्गत है, TTSL, सीडीएमए प्रीपेड ग्राहकों से प्रति स्थानीय कॉल के लिए 1 रूपया और एस टी डी काल के लिए 3 रुपए का निर्धारित शुल्क लेगा | एक बार कॉल प्रारंभ होने के बाद, ग्राहक जितना चाहे उतनी बात कर सकता है, उसे केवल उपरोक्त लिखित भुगतान ही करना होगा |
योजना- सिर्फ प्रीपेड सी डी एम ए कनेक्शन से-- किसी भी मोबाइल या लैंड लाइन फ़ोन -- के लिए उपलब्ध होगी |
=======================================
टाटा टेली सर्विसेज (TTSL) ने आज एक क्रन्तिकारी टैरिफ योजना की घोषणा की है | इस योजना के अर्न्तगत ग्राहक से कालों की संख्या के आधार पर शुल्क लिया जायेगा, न की काल अवधि के आधार पर | ग्राहक को स्थानीय एंव एस टी डी काल्स के लिए, काल अवधि की परवाह किये बिना, एक निश्चित राशि का भुगतान करना होगा |
नई योजना के अंतर्गत है, TTSL, सीडीएमए प्रीपेड ग्राहकों से प्रति स्थानीय कॉल के लिए 1 रूपया और एस टी डी काल के लिए 3 रुपए का निर्धारित शुल्क लेगा | एक बार कॉल प्रारंभ होने के बाद, ग्राहक जितना चाहे उतनी बात कर सकता है, उसे केवल उपरोक्त लिखित भुगतान ही करना होगा |
योजना- सिर्फ प्रीपेड सी डी एम ए कनेक्शन से-- किसी भी मोबाइल या लैंड लाइन फ़ोन -- के लिए उपलब्ध होगी |
=======================================
Thursday, August 27, 2009
देशभर के उद्यमियों के लिए अपनी कलात्त्मकता अभिव्यक्त करने का एक अनूठा अवसर: टाई दिल्ली फोटो प्रतियोगिता
द्वारा अ बिष्ट
टाई दिल्ली (द इंदस एन्त्रेप्रेनेअर्स), कैनन इंडिया लिमिटेड के सहयोग से फोटोग्राफ़ी प्रेमियों के लिए एक फोटो प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है |
टाईकोन दिल्ली 2009 (TiEcon Delhi 2009) के दौरान आयोजित होने वाले इस प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित हैं |
प्रस्तुत है टाई दिल्ली (द इंदस एन्त्रेप्रेनेअर्स) एंव कैनन इंडिया लिमिटेड की सहभागिता से आयोजित - TiEcon दिल्ली फोटो प्रतियोगिता 2009 की विस्तृत जानकारी :
कैनन इंडिया लिमिटेड के सहयोग से दिल्ली टाई, देश भर के शौकिया और पेशेवर फोटोग्राफरों के लिए "टाईकोन दिल्ली 2009 (TiEcon Delhi 2009)" का आयोजन कर रही है |
द इंदस एन्त्रेप्रेनेअर्स (टाई ya TiE), प्रतिभा, विचार और उद्यम को प्रतिबिम्बित करने वाली एक वैश्विक अलाभकारी संगठन है जो उद्यमिता के विकास के लिए समर्पित संगठन है | विश्व के 12 देशों में 53 अध्यायों के साथ टाई का लक्ष्य, विश्व स्तर पर, उद्यमशीलता को बढ़ावा देना एंव पोषित करना है | इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए टाई उद्यमता पर यथासंभव सलाह, नेटवर्किंग, और शिक्षा प्रदान करती है | संपत्ति के सृजन एव समाज के प्रति अपने दायित्त्व के पुण्य चक्र को समर्पित इस संगठन का एक महत्त्वपूर्ण लक्ष्य अगली पीढी के उद्यमियों को बढ़ावा देना एंव पोषित करना है | इस फोटो प्रतियोगिता के माध्यम से टाई स्व-उद्यमता के भाव-- को प्रर्दशित करना चाहता है ; एक उद्यमी की यात्रा - जो कि चुनौतियों और उपलब्धियों से संपन्न यात्रा होती है, सहस्र व्यक्तियों को प्रेरित कर आगे बढ़ने और अपने सपनों को साकार करने कि प्रेरणा देती है | टाई का मानना है कि उद्यमी भावना घर पर, काम पर, सड़कों पर, और प्रकृति के बीच कहीं भी पाई जा सकती है , आवशकता है तो बस सोच से परे देखने कि | इस विचार के साथ विचार प्रस्तुत है समस्त उद्यमियों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रित करता है |
प्रतियोगिता का विषय
यदि आप "दिल से एक उद्यमी" हैं , तो दिल्ली टाई आपको अपने कैमरे से इस भाव को अभिव्यक्त करने के लिए आमंत्रित करता है | बस एक कैमरा उठाएं या अपने फोटो संग्रह को खंगालें |
प्रतियोगिता का विषय है "उद्यमशीलता", जो हो सकती है:
- आपके अपने कार्यस्थल से
- उस व्यापार वातावरण से जिसमें आप कार्य करते हैं
- एक उद्यमी की मानवीय भावनाएँ
- आपके संघर्ष के दिनों की यादें
- उद्यमिता जो सड़कों पर दिखाई देती है
- उद्यमिता प्राकृतिक परिवेश में
निर्णायक मंडल
विजेताओं का चयन कैनन इंडिया लिमिटेड और टाई दिल्ली के विशेषज्ञों के एक पैनल के द्वारा किया जाएगा |
विजयी तस्वीरों के चयन का आधार निम्न मापदंड होंगे:
- प्रतियोगिता के विषय को किस प्रकार अभिव्यक्त किया गया है |
- कलात्मक गुणवत्ता और प्रभाव |
पुरस्कार
इस प्रतियोगिता के तीन विजेता होंगे |
प्रथम पुरस्कार: - कैनन डिजिकैम मॉडल इक्स़स100
द्वितीय पुरस्कार: - कैनन पावर शूटिंग A 1100
तृतीय पुरस्कार: - कैनन लेजर प्रिंटर LBP 2900B
इस प्रतियोगिता की उत्त्क्रिष्ठ प्रविष्टियों को एक प्रदर्शनी में प्रर्दशित किया जाएगा, जहाँ कला प्रेमी उन्हें देख और खरीद पायेंगे | इस बिक्री से प्राप्त निधि प्रतिभागी के नाम से "इंडिया स्पोंसर फाउंडेशन" को दान की जायेगी |
प्रविष्टियों को भेजने की प्रक्रिया
फोटो JPEG प्रारूप में photocontest@tienewdelhi.org ईमेल पर भेजें |
डिजिटल तस्वीरें 4MB आकर से अधिक न हों |
तस्वीरों को लम्बी भुजा 800 पिक्सल से अधिक न हो |
तसवीरें उच्च रेसोल्यूशन (300dpi) की हों |
एक प्रतियोगी अधिकतम 4 तसवीरें भेज सकता है |
तस्वीरों को एक शीर्षक और CAPTION के साथ प्रस्तुत किया जाना चाहिए |
प्रविष्टियों को भेजने की समय सीमा
प्रविष्टियाँ भेजने की अंतिम तिथि एंव समय 10 सितम्बर 2009 रात्रि 8:00 बजे है | विजेताओं को ईमेल द्वारा सूचित किया जाएगा |
प्रतियोगिता नियम और शर्तें
विस्तृत नियम एंव शर्तों, और अन्य प्रश्नों के लिए संपर्क करें :
ईमेल : photocontest@tienewdelhi.org
फोन +91 98 47 18 77 19
=======================================
टाई दिल्ली (द इंदस एन्त्रेप्रेनेअर्स), कैनन इंडिया लिमिटेड के सहयोग से फोटोग्राफ़ी प्रेमियों के लिए एक फोटो प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है |
टाईकोन दिल्ली 2009 (TiEcon Delhi 2009) के दौरान आयोजित होने वाले इस प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित हैं |
प्रस्तुत है टाई दिल्ली (द इंदस एन्त्रेप्रेनेअर्स) एंव कैनन इंडिया लिमिटेड की सहभागिता से आयोजित - TiEcon दिल्ली फोटो प्रतियोगिता 2009 की विस्तृत जानकारी :
=====================================================
कैनन इंडिया लिमिटेड के सहयोग से दिल्ली टाई, देश भर के शौकिया और पेशेवर फोटोग्राफरों के लिए "टाईकोन दिल्ली 2009 (TiEcon Delhi 2009)" का आयोजन कर रही है |
द इंदस एन्त्रेप्रेनेअर्स (टाई ya TiE), प्रतिभा, विचार और उद्यम को प्रतिबिम्बित करने वाली एक वैश्विक अलाभकारी संगठन है जो उद्यमिता के विकास के लिए समर्पित संगठन है | विश्व के 12 देशों में 53 अध्यायों के साथ टाई का लक्ष्य, विश्व स्तर पर, उद्यमशीलता को बढ़ावा देना एंव पोषित करना है | इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए टाई उद्यमता पर यथासंभव सलाह, नेटवर्किंग, और शिक्षा प्रदान करती है | संपत्ति के सृजन एव समाज के प्रति अपने दायित्त्व के पुण्य चक्र को समर्पित इस संगठन का एक महत्त्वपूर्ण लक्ष्य अगली पीढी के उद्यमियों को बढ़ावा देना एंव पोषित करना है | इस फोटो प्रतियोगिता के माध्यम से टाई स्व-उद्यमता के भाव-- को प्रर्दशित करना चाहता है ; एक उद्यमी की यात्रा - जो कि चुनौतियों और उपलब्धियों से संपन्न यात्रा होती है, सहस्र व्यक्तियों को प्रेरित कर आगे बढ़ने और अपने सपनों को साकार करने कि प्रेरणा देती है | टाई का मानना है कि उद्यमी भावना घर पर, काम पर, सड़कों पर, और प्रकृति के बीच कहीं भी पाई जा सकती है , आवशकता है तो बस सोच से परे देखने कि | इस विचार के साथ विचार प्रस्तुत है समस्त उद्यमियों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रित करता है |
प्रतियोगिता का विषय
यदि आप "दिल से एक उद्यमी" हैं , तो दिल्ली टाई आपको अपने कैमरे से इस भाव को अभिव्यक्त करने के लिए आमंत्रित करता है | बस एक कैमरा उठाएं या अपने फोटो संग्रह को खंगालें |
प्रतियोगिता का विषय है "उद्यमशीलता", जो हो सकती है:
- आपके अपने कार्यस्थल से
- उस व्यापार वातावरण से जिसमें आप कार्य करते हैं
- एक उद्यमी की मानवीय भावनाएँ
- आपके संघर्ष के दिनों की यादें
- उद्यमिता जो सड़कों पर दिखाई देती है
- उद्यमिता प्राकृतिक परिवेश में
निर्णायक मंडल
विजेताओं का चयन कैनन इंडिया लिमिटेड और टाई दिल्ली के विशेषज्ञों के एक पैनल के द्वारा किया जाएगा |
विजयी तस्वीरों के चयन का आधार निम्न मापदंड होंगे:
- प्रतियोगिता के विषय को किस प्रकार अभिव्यक्त किया गया है |
- कलात्मक गुणवत्ता और प्रभाव |
पुरस्कार
इस प्रतियोगिता के तीन विजेता होंगे |
प्रथम पुरस्कार: - कैनन डिजिकैम मॉडल इक्स़स100
द्वितीय पुरस्कार: - कैनन पावर शूटिंग A 1100
तृतीय पुरस्कार: - कैनन लेजर प्रिंटर LBP 2900B
इस प्रतियोगिता की उत्त्क्रिष्ठ प्रविष्टियों को एक प्रदर्शनी में प्रर्दशित किया जाएगा, जहाँ कला प्रेमी उन्हें देख और खरीद पायेंगे | इस बिक्री से प्राप्त निधि प्रतिभागी के नाम से "इंडिया स्पोंसर फाउंडेशन" को दान की जायेगी |
प्रविष्टियों को भेजने की प्रक्रिया
फोटो JPEG प्रारूप में photocontest@tienewdelhi.org ईमेल पर भेजें |
डिजिटल तस्वीरें 4MB आकर से अधिक न हों |
तस्वीरों को लम्बी भुजा 800 पिक्सल से अधिक न हो |
तसवीरें उच्च रेसोल्यूशन (300dpi) की हों |
एक प्रतियोगी अधिकतम 4 तसवीरें भेज सकता है |
तस्वीरों को एक शीर्षक और CAPTION के साथ प्रस्तुत किया जाना चाहिए |
प्रविष्टियों को भेजने की समय सीमा
प्रविष्टियाँ भेजने की अंतिम तिथि एंव समय 10 सितम्बर 2009 रात्रि 8:00 बजे है | विजेताओं को ईमेल द्वारा सूचित किया जाएगा |
प्रतियोगिता नियम और शर्तें
विस्तृत नियम एंव शर्तों, और अन्य प्रश्नों के लिए संपर्क करें :
ईमेल : photocontest@tienewdelhi.org
फोन +91 98 47 18 77 19
=======================================
Monday, August 24, 2009
कितना प्रचलित है मोबाइल टी वी वैश्विक स्तर पर ?
द्वारा अ बिष्ट
उद्योग विश्लेषकों के अनुसार,
वर्ष 2009 में दुनिया में मोबाइल टी वी उपयोगकर्ताओं की संख्या बढ़कर 5.4 करोड़ हो जायेगी |
वर्ष 2013 तक यह संख्या बढ़कर 30 करोड़ होने का अनुमान है |
2009 से तुलना की जाय, तो यह 82 प्रतिशत वृद्धि है |
दिलचस्प तथ्य:
- मोबाइल टीवी , एक तीसरे स्क्रीन पर टी वी देखना है , वह है स्मार्ट फोन |
- उद्योग के जानकारों की मानी जाय तो मोबाइल टीवी के लिए सबसे बड़ा अवसर उभरते बाजार हैं जैसे लैटिन अमेरिका, मध्य यूरोप, अफ्रीका और चीन आदि |
- उद्योग, मोबाइल टीवी की उपयोगकर्त्ताओं के बीच धीमी दर से अपनाने की गति से निराश हैं |
=======================================
उद्योग विश्लेषकों के अनुसार,
वर्ष 2009 में दुनिया में मोबाइल टी वी उपयोगकर्ताओं की संख्या बढ़कर 5.4 करोड़ हो जायेगी |
वर्ष 2013 तक यह संख्या बढ़कर 30 करोड़ होने का अनुमान है |
2009 से तुलना की जाय, तो यह 82 प्रतिशत वृद्धि है |
दिलचस्प तथ्य:
- मोबाइल टीवी , एक तीसरे स्क्रीन पर टी वी देखना है , वह है स्मार्ट फोन |
- उद्योग के जानकारों की मानी जाय तो मोबाइल टीवी के लिए सबसे बड़ा अवसर उभरते बाजार हैं जैसे लैटिन अमेरिका, मध्य यूरोप, अफ्रीका और चीन आदि |
- उद्योग, मोबाइल टीवी की उपयोगकर्त्ताओं के बीच धीमी दर से अपनाने की गति से निराश हैं |
=======================================
Sunday, August 23, 2009
कैसे बढा सकते हैं छोटे और मझौले व्यवसाय अपनी बिक्री ?
द्वारा अ बिष्ट
इस सवाल का जवाब है: एक ब्लाग के द्वारा |
क्यों?
हब्स्पोट के एक अध्ययन के अनुसार, ऐसे व्यवसाय जो अपने उत्पाद/सेवा से सम्बंधित ब्लॉग चलाते हैं, ब्लॉग विहीन व्यवसायों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करते हैं |
शायद इसका कारण विपणन की वह सोच है जो यह कहती है , कि जब कोई व्यवसाय अपने वर्त्तमान और भविष्य के ग्राहकों को सूचना देता है (सेवा या उत्पाद के सम्बन्ध में उपभोक्ता ज्ञान में वृद्धि करता है), तो वह अप्रत्यक्ष रूप से अपने उत्पाद/सेवा के बिक्री के अवसर में वृद्धि करता है |
हब्स्पोट ने इस निष्कर्ष पर पहुँचने के लिए अपने 1531 ग्राहकों का विश्लेषण (ज्यादातर छोटे और मध्यम उद्यम या व्यवसाय) किया |
इनमें से 795 व्यवसाय ब्लॉग चला रहे थे , शेष 736 का कोई ब्लॉग नहीं था |
अंतर्दृष्टि: उपरोक्त आंकड़े के अनुसार, 52 प्रतिशत छोटे और मध्यम उद्यम या व्यवसायों के पास एक ब्लॉग था ; इस प्रकार हब्स्पोट के आंकडों के अनुससार छोटे और मध्यम उद्यम या व्यवसायों कि ब्लॉग को अपनाने कि दर 52 प्रतिशत हुई | चूंकि हब्स्पोट के ग्राहकों कि अन्य लोगों कि तुलना में वेब 2.0 के महत्व से परिचित होने कि अधिक सम्भावना है अतः 52 प्रतिशत की अपनाने कि यह दर , वैश्विक औसत से कहीं अधिक होगी |
इस अध्ययन ने यह पाया कि जिन व्यवसायों/उद्योगों के अपने ब्लॉग हैं उनके पास ब्लॉग विहीन व्यवसायों/उद्योगों कि तुलना में ,
55% अधिक आगंतुक हैं (विसिटर्स)
97% अधिक इनबाउंड लिंक हैं
434% अधिक अनुक्रमित पृष्ठ(indexed pages) हैं
उपरोक्त आँकड़ों को आसान शब्दों में कहें तो :
यदि एक व्यवसाय/उद्योग जिसके पास ब्लॉग नहीं है, के पास १०० आगंतुक (विसिटर्स) हैं ; तो इसकी तुलना में एक व्यवसाय/उद्योग, जो अपने उत्पादों और सेवाओं () के बारे में ब्लॉग पर लिखता है ; के पास
155 आगंतुक (विसिटर्स) होंगे
197 इनबाउंड लिंक होंगे
534 अनुक्रमित पृष्ठ(indexed pages) होंगे
यदि अधिक आगंतुकों का अर्थ अधिक बिक्री से है, तो ऐसे व्यवसाय जो अपने उत्पाद/सेवा से सम्बंधित ब्लॉग चलाते हैं, ब्लॉग विहीन व्यवसायों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करेंगे |
कुछ परिभाषाएं:
ब्लॉग / वेबसाइट आगंतुक: ऐसे व्यक्ति जो एक ब्लॉग पर आते हैं | जितने अधिक लोग एक ब्लॉग पर आते हैं, बिक्री कि सम्भावना उतनी ही अधिक बढ़ जाती है |
इनबाउंड लिंक्स: इनबाउंड लिंक्स आपके ऐसे लिंक्स ((लिंक्स जिनका आपसे सम्बन्ध है, जैसे आपका ब्लॉग यू आर एल) हैं जो यह अन्य लोगों के ब्लॉगों पर, निर्देशिकाओं पर; सरल भाषा में कहीं तो इन्टरनेट पर उपस्थित हैं | ये लिंक नेट पर आपको ढूँढने में(आप विशाल नेट पर कहाँ हैं) मदद करते हैं | इसके अलावा, ये आपके आगंतुकों(विसिटर्स) कि संख्या बढ़ने में भी मदद करते हैं | कैसे? ... कुछ इस प्रकार -- आधुनिक खोज इंजन जैसे गूगल, याहू, बिंग इत्यादि इनबाउंड लिंक्स को एक वोट की तरह देखते हैं | यह वोट नेट आपकी लोकप्रियता का आधार हैं | नेट पर आपके जितने अधिक इनबाउंड लिंक्स होते हैं, आपका ब्लॉग उतना ही अधिक लोकप्रिय मन जाएगा | खोज इंजन आपके इनबाउंड लिंक्स की गणना करते हैं और इस आधार पर आपके ब्लॉग को एक रैंक (पद) प्रदान करते हैं | इस पद के आधार पर नेट पर आपका अधिकार आँका जाता है, आपका पद जितना अधिक होता है नेट पर आपका अधिकार उतना ही अधिक होता है | इस उच्च पद के आधार पर खोज इंजन आपके ब्लॉग/ लिंक्स को खोज परिणामों में स्थान देते है | एक उच्च रैंक (पद) आपके ब्लॉग को खोज परिणामों में एक बेहतर स्थिति प्रदान करता है |
अनुक्रमित पृष्ठ(indexed pages): जब किसी खोज इंजन पर कोई सर्च (खोज) की जाती है तो खोज इंजन उस सर्च से निकटतम परिणामों को परिणाम में दिखता है | आपके ब्लॉग के जितने अधिक पृष्ठ अनुक्रमित होंगे, आपके खोज इंजन के खोज परिणाम में आने की सम्भावना उतनी की अधिक होगी |
=======================================
इस सवाल का जवाब है: एक ब्लाग के द्वारा |
क्यों?
हब्स्पोट के एक अध्ययन के अनुसार, ऐसे व्यवसाय जो अपने उत्पाद/सेवा से सम्बंधित ब्लॉग चलाते हैं, ब्लॉग विहीन व्यवसायों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करते हैं |
शायद इसका कारण विपणन की वह सोच है जो यह कहती है , कि जब कोई व्यवसाय अपने वर्त्तमान और भविष्य के ग्राहकों को सूचना देता है (सेवा या उत्पाद के सम्बन्ध में उपभोक्ता ज्ञान में वृद्धि करता है), तो वह अप्रत्यक्ष रूप से अपने उत्पाद/सेवा के बिक्री के अवसर में वृद्धि करता है |
हब्स्पोट ने इस निष्कर्ष पर पहुँचने के लिए अपने 1531 ग्राहकों का विश्लेषण (ज्यादातर छोटे और मध्यम उद्यम या व्यवसाय) किया |
इनमें से 795 व्यवसाय ब्लॉग चला रहे थे , शेष 736 का कोई ब्लॉग नहीं था |
अंतर्दृष्टि: उपरोक्त आंकड़े के अनुसार, 52 प्रतिशत छोटे और मध्यम उद्यम या व्यवसायों के पास एक ब्लॉग था ; इस प्रकार हब्स्पोट के आंकडों के अनुससार छोटे और मध्यम उद्यम या व्यवसायों कि ब्लॉग को अपनाने कि दर 52 प्रतिशत हुई | चूंकि हब्स्पोट के ग्राहकों कि अन्य लोगों कि तुलना में वेब 2.0 के महत्व से परिचित होने कि अधिक सम्भावना है अतः 52 प्रतिशत की अपनाने कि यह दर , वैश्विक औसत से कहीं अधिक होगी |
इस अध्ययन ने यह पाया कि जिन व्यवसायों/उद्योगों के अपने ब्लॉग हैं उनके पास ब्लॉग विहीन व्यवसायों/उद्योगों कि तुलना में ,
55% अधिक आगंतुक हैं (विसिटर्स)
97% अधिक इनबाउंड लिंक हैं
434% अधिक अनुक्रमित पृष्ठ(indexed pages) हैं
उपरोक्त आँकड़ों को आसान शब्दों में कहें तो :
यदि एक व्यवसाय/उद्योग जिसके पास ब्लॉग नहीं है, के पास १०० आगंतुक (विसिटर्स) हैं ; तो इसकी तुलना में एक व्यवसाय/उद्योग, जो अपने उत्पादों और सेवाओं () के बारे में ब्लॉग पर लिखता है ; के पास
155 आगंतुक (विसिटर्स) होंगे
197 इनबाउंड लिंक होंगे
534 अनुक्रमित पृष्ठ(indexed pages) होंगे
यदि अधिक आगंतुकों का अर्थ अधिक बिक्री से है, तो ऐसे व्यवसाय जो अपने उत्पाद/सेवा से सम्बंधित ब्लॉग चलाते हैं, ब्लॉग विहीन व्यवसायों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करेंगे |
कुछ परिभाषाएं:
ब्लॉग / वेबसाइट आगंतुक: ऐसे व्यक्ति जो एक ब्लॉग पर आते हैं | जितने अधिक लोग एक ब्लॉग पर आते हैं, बिक्री कि सम्भावना उतनी ही अधिक बढ़ जाती है |
इनबाउंड लिंक्स: इनबाउंड लिंक्स आपके ऐसे लिंक्स ((लिंक्स जिनका आपसे सम्बन्ध है, जैसे आपका ब्लॉग यू आर एल) हैं जो यह अन्य लोगों के ब्लॉगों पर, निर्देशिकाओं पर; सरल भाषा में कहीं तो इन्टरनेट पर उपस्थित हैं | ये लिंक नेट पर आपको ढूँढने में(आप विशाल नेट पर कहाँ हैं) मदद करते हैं | इसके अलावा, ये आपके आगंतुकों(विसिटर्स) कि संख्या बढ़ने में भी मदद करते हैं | कैसे? ... कुछ इस प्रकार -- आधुनिक खोज इंजन जैसे गूगल, याहू, बिंग इत्यादि इनबाउंड लिंक्स को एक वोट की तरह देखते हैं | यह वोट नेट आपकी लोकप्रियता का आधार हैं | नेट पर आपके जितने अधिक इनबाउंड लिंक्स होते हैं, आपका ब्लॉग उतना ही अधिक लोकप्रिय मन जाएगा | खोज इंजन आपके इनबाउंड लिंक्स की गणना करते हैं और इस आधार पर आपके ब्लॉग को एक रैंक (पद) प्रदान करते हैं | इस पद के आधार पर नेट पर आपका अधिकार आँका जाता है, आपका पद जितना अधिक होता है नेट पर आपका अधिकार उतना ही अधिक होता है | इस उच्च पद के आधार पर खोज इंजन आपके ब्लॉग/ लिंक्स को खोज परिणामों में स्थान देते है | एक उच्च रैंक (पद) आपके ब्लॉग को खोज परिणामों में एक बेहतर स्थिति प्रदान करता है |
अनुक्रमित पृष्ठ(indexed pages): जब किसी खोज इंजन पर कोई सर्च (खोज) की जाती है तो खोज इंजन उस सर्च से निकटतम परिणामों को परिणाम में दिखता है | आपके ब्लॉग के जितने अधिक पृष्ठ अनुक्रमित होंगे, आपके खोज इंजन के खोज परिणाम में आने की सम्भावना उतनी की अधिक होगी |
=======================================
Friday, August 21, 2009
नोर्टन सीमेंटेक की सर्वाधिक असुरक्षित/खतरनाक वेबसाइटों की सूची --2009
द्वारा अ बिष्ट
इंटरनेट सुरक्षा कंपनी नोर्टन सीमेंटेक ने हाल ही में " इंटरनेट की 100 सबसे असुरक्षित/खतरनाक वेबसाइटों की एक सूची" जारी की है | इस लेख में हम उस सूची की शीर्ष २० सीटों को प्रस्तुत कर रहे है | आपसे अनुरोध है कि कृपया सूची में दी गई किसी भी साईट पर न जाएँ |
इस सूची में उपस्थित साइटें उस स्तर तक मैलवेयर्स( दुर्भावना पूर्ण प्रोग्राम्स) से संक्रमित अथवा अटी पड़ी हैं कि उक्त वेबसाइटों पर जाना मात्र , या कंप्यूटर भाषा में कहें तो उक्त सीटों को वेब ब्राउजर में लोड करने मात्र से (अन्य कोई क्रिया किये बिना या कुछ भी डाउनलोड किये बिना) , एक कंप्यूटर के संक्रमित होने कि पूरी संभावना है | इसके परिणाम व्यक्तिगत, व्यावसायिक, वित्तीय सूचना की चोरी से लेकर अन्य दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं |
नोर्टन सीमेंटेक की सूची की शीर्ष 20 सबसे खतरनाक वेबसाइटें:
17ebook.com
aladel.net
bpwhamburgorchardpark.org
clicnews.com
dfwdiesel.net
divineenterprises.net
fantasticfilms.ru
gardensrestaurantandcatering.com
ginedis.com
gncr.org
hdvideoforums.org
hihanin.com
kingfamilyphotoalbum.com
likaraoke.com
mactep.org
magic4you.nu
marbling.pe.kr
nacjalneg.info
pronline.ru
purplehoodie.com
qsng.cn
seksburada.net
sportsmansclub.net
stock888.cn
tathli.com
teamclouds.com
texaswhitetailfever.com
wadefamilytree.org
xnescat.info
yt118.com
नोर्टन अध्ययन से कुछ और अंतर्दृष्टि:
--सूचीबद्ध वेबसाइटों में से प्रत्येक में पाए गए मैलवेयर्स( दुर्भावना पूर्ण प्रोग्राम्स) की औसत औसत संख्या: 18000 |
-सूची की प्रत्येक दस में से 4 वेबसाइटों में 20,000 से अधिक मैलवेयर्स पाए गए |
-सूची की प्रत्येक 100 में से 75 वेबसाइटों पर मैलवेयर्स पिछले छह महीनों से अधिक समय से हैं |
कुछ जानने योग्य तथ्य:
- कोई भी पीसी, किसी संक्रमित वेबसाइट पर जाने मात्र से संक्रमित हो सकता है. होता यह है , कि जब कोई उपयोगकर्त्ता एक वेबसाइट का पता टाइप करता है तो वह अपने कम्प्यूटर पर सूचना लाता है , इस सूचना के साथ किसी मैलवेयर के आने कि पूरी सम्भावना है, क्योंकि मैलवेयर मूल रूप से सूचना ही है |
- अधिकांश खतरनाक वेबसाइटों में वयस्क सामग्री/अश्लील साहित्य प्रकाशित कि जाती है जिनके अमुद्रणीय नाम होते हैं | यह लोगों को आकृष्ट करने के उद्देश्य से किया जाता है | अतः उपयोगकर्त्ता को ऐसी वेबसाइटों से सचेत रहना चाहिए |
- दुर्भावना पूर्ण वेबसाइटों का दूसरा हथियार ऐसी सामग्री प्रदर्शित करना होता है जिसे लोग अपनी कार्य कुशलता बढ़ने के लिए प्रयोग में लाते हैं अतः दुर्भावना पूर्ण वेब साइटें कानूनी सेवाओं , मछली पालन, सेहत, खानपान आदि से सम्बंधित सूचना को प्रर्दशित करती हैं | अतः उपयोगकर्त्ता को सूचना ग्रहण करने हेतु केवल प्रामाणिक स्रोतों का ही रुख करना चाहिए |
- हैकर्स, कम्प्यूटर से व्यक्तिगत जानकारी को चुराने के लिए "की-स्ट्रोक दर्ज करने वाले सॉफ्टवेयर" का प्रयोग भी करते हैं |
- यदि कोई वेबसाइट नियमित रूप से खतरनाक वेब साइटों की सूची में जगह बनाती है अर्थात एक लम्बे समय से संक्रमित है और संक्रमण का प्रसार कर रही है , तो यह माना जा सकता है कि उक्त साईट जानबूझकर इस गतिविधि का हिस्सा है; और दूसरों कि कीमत पर धन कम रही है | उपयोगकर्ताओं को ऐसी वेब साईट को स्थायी रूप से काली सूची में रख देना चाहिए |
- मैलवेयर एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो किसी कम्प्यूटर स्वामी की सहमति के बिना उसके कंप्यूटर की सुरक्षा और सूचना के साथ समझोता करता है |
=======================================
इंटरनेट सुरक्षा कंपनी नोर्टन सीमेंटेक ने हाल ही में " इंटरनेट की 100 सबसे असुरक्षित/खतरनाक वेबसाइटों की एक सूची" जारी की है | इस लेख में हम उस सूची की शीर्ष २० सीटों को प्रस्तुत कर रहे है | आपसे अनुरोध है कि कृपया सूची में दी गई किसी भी साईट पर न जाएँ |
इस सूची में उपस्थित साइटें उस स्तर तक मैलवेयर्स( दुर्भावना पूर्ण प्रोग्राम्स) से संक्रमित अथवा अटी पड़ी हैं कि उक्त वेबसाइटों पर जाना मात्र , या कंप्यूटर भाषा में कहें तो उक्त सीटों को वेब ब्राउजर में लोड करने मात्र से (अन्य कोई क्रिया किये बिना या कुछ भी डाउनलोड किये बिना) , एक कंप्यूटर के संक्रमित होने कि पूरी संभावना है | इसके परिणाम व्यक्तिगत, व्यावसायिक, वित्तीय सूचना की चोरी से लेकर अन्य दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं |
नोर्टन सीमेंटेक की सूची की शीर्ष 20 सबसे खतरनाक वेबसाइटें:
17ebook.com
aladel.net
bpwhamburgorchardpark.org
clicnews.com
dfwdiesel.net
divineenterprises.net
fantasticfilms.ru
gardensrestaurantandcatering.com
ginedis.com
gncr.org
hdvideoforums.org
hihanin.com
kingfamilyphotoalbum.com
likaraoke.com
mactep.org
magic4you.nu
marbling.pe.kr
nacjalneg.info
pronline.ru
purplehoodie.com
qsng.cn
seksburada.net
sportsmansclub.net
stock888.cn
tathli.com
teamclouds.com
texaswhitetailfever.com
wadefamilytree.org
xnescat.info
yt118.com
नोर्टन अध्ययन से कुछ और अंतर्दृष्टि:
--सूचीबद्ध वेबसाइटों में से प्रत्येक में पाए गए मैलवेयर्स( दुर्भावना पूर्ण प्रोग्राम्स) की औसत औसत संख्या: 18000 |
-सूची की प्रत्येक दस में से 4 वेबसाइटों में 20,000 से अधिक मैलवेयर्स पाए गए |
-सूची की प्रत्येक 100 में से 75 वेबसाइटों पर मैलवेयर्स पिछले छह महीनों से अधिक समय से हैं |
कुछ जानने योग्य तथ्य:
- कोई भी पीसी, किसी संक्रमित वेबसाइट पर जाने मात्र से संक्रमित हो सकता है. होता यह है , कि जब कोई उपयोगकर्त्ता एक वेबसाइट का पता टाइप करता है तो वह अपने कम्प्यूटर पर सूचना लाता है , इस सूचना के साथ किसी मैलवेयर के आने कि पूरी सम्भावना है, क्योंकि मैलवेयर मूल रूप से सूचना ही है |
- अधिकांश खतरनाक वेबसाइटों में वयस्क सामग्री/अश्लील साहित्य प्रकाशित कि जाती है जिनके अमुद्रणीय नाम होते हैं | यह लोगों को आकृष्ट करने के उद्देश्य से किया जाता है | अतः उपयोगकर्त्ता को ऐसी वेबसाइटों से सचेत रहना चाहिए |
- दुर्भावना पूर्ण वेबसाइटों का दूसरा हथियार ऐसी सामग्री प्रदर्शित करना होता है जिसे लोग अपनी कार्य कुशलता बढ़ने के लिए प्रयोग में लाते हैं अतः दुर्भावना पूर्ण वेब साइटें कानूनी सेवाओं , मछली पालन, सेहत, खानपान आदि से सम्बंधित सूचना को प्रर्दशित करती हैं | अतः उपयोगकर्त्ता को सूचना ग्रहण करने हेतु केवल प्रामाणिक स्रोतों का ही रुख करना चाहिए |
- हैकर्स, कम्प्यूटर से व्यक्तिगत जानकारी को चुराने के लिए "की-स्ट्रोक दर्ज करने वाले सॉफ्टवेयर" का प्रयोग भी करते हैं |
- यदि कोई वेबसाइट नियमित रूप से खतरनाक वेब साइटों की सूची में जगह बनाती है अर्थात एक लम्बे समय से संक्रमित है और संक्रमण का प्रसार कर रही है , तो यह माना जा सकता है कि उक्त साईट जानबूझकर इस गतिविधि का हिस्सा है; और दूसरों कि कीमत पर धन कम रही है | उपयोगकर्ताओं को ऐसी वेब साईट को स्थायी रूप से काली सूची में रख देना चाहिए |
- मैलवेयर एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो किसी कम्प्यूटर स्वामी की सहमति के बिना उसके कंप्यूटर की सुरक्षा और सूचना के साथ समझोता करता है |
=======================================
Thursday, August 20, 2009
वोपिअम "डबल मिनट ऑफर"
द्वारा अ बिष्ट
वोपिअम ने हाल ही में एक विशेष ऑफर की घोषणा की है | "Double Minute offer" नामक इस ऑफर के अर्न्तगत यदि कोई व्यक्ति भारत, पाकिस्तान या तुर्की कॉल करता है तो उसके द्वारा खरीदे गए वर्त्तमान ऑफर के कॉल मिनट दोगुने हो जायेंगे | उदहारण के लिए यदि उपभोक्ता वर्त्तमान में उपलब्ध "कॉल पाकिस्तान 250" का चुनाव करता है तो उसे 250 के स्थान पर 500 कॉल मिनट प्राप्त होते हैं | ऑफर से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें |
वोपिअम, एक कोपेनहेगन आधारित वोइप सेवा है; जो, जी एस एम वोइप एंव वाय-फाई संपर्क के माध्यम से सस्ती दर पर अन्तराष्ट्रीय कॉल मुहैया कराती है | यदि आपके पास वाय-फाई है , तो आप किसी भी वाय-फाई ज़ोन में वोपिअम के द्वारा मुफ्त कॉल कर सकते हैं | इसके अतिरिक्त वोपिअम प्रत्येक नए उपयोगकर्त्ता को ३० मिनट अवधि की मुफ्त काल्स और ३० मुफ्त एस एम एस भी प्रदान करता है | वोपिअम सस्ती दरों पर अन्तराष्ट्रीय काल्स प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है | कंपनी के अनुसार, उनके द्वारा प्रयोग में लाई जाने वाली क्रन्तिकारी प्रौद्योगिकी, वोपिअम काल्स को सामान्य काल्स क तुलना में नब्बे प्रतिशत तक सस्ता बनती हैं | वोपिअम को अपने मोबाइल पर इंस्टाल (निःशुल्क) करने के साथ ही उपयोगकर्त्ता वोपिअम की सस्ती अन्तराष्ट्रीय काल्स का लाभ उठा सकता है | वोपिअम की उन्नत प्रौद्योगिकी के कारण ही इसकी काल्स उच्च गुणवत्ता की हैं | वर्त्तमान में , वोपिअम की सेवा विश्व के 18 देशों में उपलब्ध है | शीघ्र ही यह उपलब्धता 180 देशों तक बढाने की योजना है | वोपिअम के अन्य ऑफर्स के विषय में जानने हेतु यहाँ क्लिक करें | |
=======================================
वोपिअम ने हाल ही में एक विशेष ऑफर की घोषणा की है | "Double Minute offer" नामक इस ऑफर के अर्न्तगत यदि कोई व्यक्ति भारत, पाकिस्तान या तुर्की कॉल करता है तो उसके द्वारा खरीदे गए वर्त्तमान ऑफर के कॉल मिनट दोगुने हो जायेंगे | उदहारण के लिए यदि उपभोक्ता वर्त्तमान में उपलब्ध "कॉल पाकिस्तान 250" का चुनाव करता है तो उसे 250 के स्थान पर 500 कॉल मिनट प्राप्त होते हैं | ऑफर से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें |
वोपिअम, एक कोपेनहेगन आधारित वोइप सेवा है; जो, जी एस एम वोइप एंव वाय-फाई संपर्क के माध्यम से सस्ती दर पर अन्तराष्ट्रीय कॉल मुहैया कराती है | यदि आपके पास वाय-फाई है , तो आप किसी भी वाय-फाई ज़ोन में वोपिअम के द्वारा मुफ्त कॉल कर सकते हैं | इसके अतिरिक्त वोपिअम प्रत्येक नए उपयोगकर्त्ता को ३० मिनट अवधि की मुफ्त काल्स और ३० मुफ्त एस एम एस भी प्रदान करता है | वोपिअम सस्ती दरों पर अन्तराष्ट्रीय काल्स प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है | कंपनी के अनुसार, उनके द्वारा प्रयोग में लाई जाने वाली क्रन्तिकारी प्रौद्योगिकी, वोपिअम काल्स को सामान्य काल्स क तुलना में नब्बे प्रतिशत तक सस्ता बनती हैं | वोपिअम को अपने मोबाइल पर इंस्टाल (निःशुल्क) करने के साथ ही उपयोगकर्त्ता वोपिअम की सस्ती अन्तराष्ट्रीय काल्स का लाभ उठा सकता है | वोपिअम की उन्नत प्रौद्योगिकी के कारण ही इसकी काल्स उच्च गुणवत्ता की हैं | वर्त्तमान में , वोपिअम की सेवा विश्व के 18 देशों में उपलब्ध है | शीघ्र ही यह उपलब्धता 180 देशों तक बढाने की योजना है | वोपिअम के अन्य ऑफर्स के विषय में जानने हेतु यहाँ क्लिक करें | |
=======================================
बच्चे इन्टरनेट पर क्या खोजते हैं
द्वारा अ बिष्ट
सीमेंटेक के एक अध्ययन के अनुसार, बच्चे(स्कूल जाने वाले) इन्टरनेट पर "सेक्स(sex)" और "अश्लील (porn) " जैसे शब्दों को खोजते हैं फलस्वरूप यह दोनों शब्द , बच्चों द्वारा ढूंढें गए ,शीर्ष 10 शब्दों की सूची में जगह बनाते हैं |
बच्चों द्वारा इन्टरनेट पर ढूंढें गए शीर्ष दस शब्द:
1. यू ट्यूब
2. गूगल
3. फेसबुक
4. सेक्स
5. माइस्पेस
6. पॉर्न
7. याहू
8. माइकल जैक्सन
9. फ्रेड (एक तरुण यू ट्यूब स्टार, युवा वेब उपयोगकर्ताओं के बीच लोकप्रिय)
10. ई बे
=======================================
सीमेंटेक के एक अध्ययन के अनुसार, बच्चे(स्कूल जाने वाले) इन्टरनेट पर "सेक्स(sex)" और "अश्लील (porn) " जैसे शब्दों को खोजते हैं फलस्वरूप यह दोनों शब्द , बच्चों द्वारा ढूंढें गए ,शीर्ष 10 शब्दों की सूची में जगह बनाते हैं |
बच्चों द्वारा इन्टरनेट पर ढूंढें गए शीर्ष दस शब्द:
1. यू ट्यूब
2. गूगल
3. फेसबुक
4. सेक्स
5. माइस्पेस
6. पॉर्न
7. याहू
8. माइकल जैक्सन
9. फ्रेड (एक तरुण यू ट्यूब स्टार, युवा वेब उपयोगकर्ताओं के बीच लोकप्रिय)
10. ई बे
=======================================
दुनिया की 10 सर्वाधिक गति से वृद्धि करने वाली कंपनियां
द्वारा अ बिष्ट
दुनिया की 10 सर्वाधिक गति से वृद्धि करने वाली कंपनियां (फॉर्च्यून पत्रिका के अनुसार) :
1. रिसर्च इन मोशन (रिम, कनाडा आधारित) - ब्लैकबेरी मोबाइल फोन ने रिम को बढ़त दिलाई
2. सिग्मा डिजाइन (एक अमरीकी चिप निर्माता कंपनी)
3. सोहू डॉट कॉम (चीनी इंटरनेट व्यापार कंपनी)
4. ईबिक्स
5. डीजी फास्ट चैनल
6. सीएफ उद्योग
7. शंदा उद्योग (ऑनलाइन कंप्यूटर खेल वेबसाइट)
8. अरेना संसाधन (रिसोर्सेज़)
9. ब्रुकर
10. पोटाश निगम (कारपोरेशन)
--------------------------------------------------
--------------------------------------------------
--------------------------------------------------
39. एप्पल
--------------------------------------------------
--------------------------------------------------
68. गूगल
--------------------------------------------------
दुनिया की 10 सर्वाधिक गति से वृद्धि करने वाली कंपनियां (फॉर्च्यून पत्रिका के अनुसार) :
1. रिसर्च इन मोशन (रिम, कनाडा आधारित) - ब्लैकबेरी मोबाइल फोन ने रिम को बढ़त दिलाई
2. सिग्मा डिजाइन (एक अमरीकी चिप निर्माता कंपनी)
3. सोहू डॉट कॉम (चीनी इंटरनेट व्यापार कंपनी)
4. ईबिक्स
5. डीजी फास्ट चैनल
6. सीएफ उद्योग
7. शंदा उद्योग (ऑनलाइन कंप्यूटर खेल वेबसाइट)
8. अरेना संसाधन (रिसोर्सेज़)
9. ब्रुकर
10. पोटाश निगम (कारपोरेशन)
--------------------------------------------------
--------------------------------------------------
--------------------------------------------------
39. एप्पल
--------------------------------------------------
--------------------------------------------------
68. गूगल
--------------------------------------------------
Sunday, August 2, 2009
टीसीएस वेब 2.0 पीढ़ी सर्वेक्षण 2008-09
द्वारा अ बिष्ट
भारत की सबसे बड़ी आईटी समाधान प्रदाता टीसीएस (टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज) के वेब 2.0 पीढ़ी सर्वेक्षण 2008-09 के अनुसार, देश के महानगरों के छात्रों में, कोलकाता के छात्रों के बीच मोबाइल एंव कम्प्यूटर की पहुँच उच्चतम है | इसके अतिरिक्त कोलकाता के छात्रों (12-18 वर्ष) में इंटरनेट की पहुँच भी सर्वाधिक है |
सर्वेक्षण से प्राप्त निम्न लिखित आंकडों पर विचार करें:
- कोलकाता में प्रत्येक 100 में से 90 छात्रों के पास मोबाइल फोन है |
- कोलकाता में प्रत्येक 100 में से 76 छात्रों के घर पर कम्प्यूटर है |
उपरोक्त दोनों संख्याएँ राष्ट्रीय औसत से अधिक है | राष्ट्रीय स्तर पर 62 प्रतिशत शहरी छात्रों के घर पर कम्प्यूटर है | इसके अतिरिक्त 25 प्रतिशत के पास लैपटॉप है |
--31 प्रतिशत छात्र जानकारी ढूढने के लिए विकिपीडिया का उपयोग करते हैं |
इस अध्ययन से प्राप्त कुछ अन्य आंकड़े इस प्रकार हैं :
- 80 प्रतिशत से अधिक शहरी स्कूली बच्चों की मोबाइल फोन तक पहुँच है |
यह ध्यान देने योग्य बात है की यह समूह नियमित रूप से इंटरनेट का प्रयोग करता है और ब्लॉग्स और सामाजिक नेटवर्किंग साइटों जैसे वेब 2.0 उपकरणों को सरलता से स्वीकार करता है |
--40 प्रतिशत शहरी स्कूली बच्चों की अमेरिका में उच्च शिक्षा प्राप्त करने की इच्छा है | संक्षेप में, अमेरिका उनका सबसे पसंदीदा अध्ययन गंतव्य है |
छोटे महानगरों में - स्कूल के बच्चों के लिए अपने घर से निकटता अधिक महत्त्वपूर्ण है | अतः उनकी उच्च शिक्षा गंतव्य सूची में सिंगापुर और दुबई शीर्ष स्थानों में हैं | महानगरों में २० प्रतिशत छात्र इस स्थानों में शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं |
- 63 प्रतिशत शहरी छात्र प्रतिदिन एक घंटे से अधिक इन्टरनेट प्रयोग करते हैं |
- 93 प्रतिशत से अधिक सामाजिक नेटवर्किंग के बारे में जानते हैं |
- ऑर्कुट और फेसबुक सबसे लोकप्रिय ऑनलाइन स्थल हैं |
--46 फीसदी समाचार जानने हेतु इन्टरनेट का प्रयोग करते हैं |
-- शहरी स्कूली बच्चों के बीच - लोकप्रिय कैरियर विकल्प - आईटी और इंजीनियरिंग हैं |
- उभरते कॅरिअर विकल्प - मीडिया और मनोरंजन, यात्रा और पर्यटन हैं |
[वेब 2.0 पीढी , मनुष्यों की वह पीढी है, जिसकी उत्त्पत्ति एंव विकास वेब २.० क्रांति के दौरान हुआ है | फलस्वरूप, और समूहों की अपेक्षा यह पीढी ब्लॉग्स और सामाजिक नेटवर्किंग साइटों जैसे वेब 2,0 उपकरणों को सरलता से स्वीकार करती है |]
=======================================
यू मिंट: मुफ्त sms भेजें भारत से, भारत में, कहीं भी,... किसी को भी
भारत की सबसे बड़ी आईटी समाधान प्रदाता टीसीएस (टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज) के वेब 2.0 पीढ़ी सर्वेक्षण 2008-09 के अनुसार, देश के महानगरों के छात्रों में, कोलकाता के छात्रों के बीच मोबाइल एंव कम्प्यूटर की पहुँच उच्चतम है | इसके अतिरिक्त कोलकाता के छात्रों (12-18 वर्ष) में इंटरनेट की पहुँच भी सर्वाधिक है |
सर्वेक्षण से प्राप्त निम्न लिखित आंकडों पर विचार करें:
- कोलकाता में प्रत्येक 100 में से 90 छात्रों के पास मोबाइल फोन है |
- कोलकाता में प्रत्येक 100 में से 76 छात्रों के घर पर कम्प्यूटर है |
उपरोक्त दोनों संख्याएँ राष्ट्रीय औसत से अधिक है | राष्ट्रीय स्तर पर 62 प्रतिशत शहरी छात्रों के घर पर कम्प्यूटर है | इसके अतिरिक्त 25 प्रतिशत के पास लैपटॉप है |
--31 प्रतिशत छात्र जानकारी ढूढने के लिए विकिपीडिया का उपयोग करते हैं |
इस अध्ययन से प्राप्त कुछ अन्य आंकड़े इस प्रकार हैं :
- 80 प्रतिशत से अधिक शहरी स्कूली बच्चों की मोबाइल फोन तक पहुँच है |
यह ध्यान देने योग्य बात है की यह समूह नियमित रूप से इंटरनेट का प्रयोग करता है और ब्लॉग्स और सामाजिक नेटवर्किंग साइटों जैसे वेब 2.0 उपकरणों को सरलता से स्वीकार करता है |
--40 प्रतिशत शहरी स्कूली बच्चों की अमेरिका में उच्च शिक्षा प्राप्त करने की इच्छा है | संक्षेप में, अमेरिका उनका सबसे पसंदीदा अध्ययन गंतव्य है |
छोटे महानगरों में - स्कूल के बच्चों के लिए अपने घर से निकटता अधिक महत्त्वपूर्ण है | अतः उनकी उच्च शिक्षा गंतव्य सूची में सिंगापुर और दुबई शीर्ष स्थानों में हैं | महानगरों में २० प्रतिशत छात्र इस स्थानों में शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं |
- 63 प्रतिशत शहरी छात्र प्रतिदिन एक घंटे से अधिक इन्टरनेट प्रयोग करते हैं |
- 93 प्रतिशत से अधिक सामाजिक नेटवर्किंग के बारे में जानते हैं |
- ऑर्कुट और फेसबुक सबसे लोकप्रिय ऑनलाइन स्थल हैं |
--46 फीसदी समाचार जानने हेतु इन्टरनेट का प्रयोग करते हैं |
-- शहरी स्कूली बच्चों के बीच - लोकप्रिय कैरियर विकल्प - आईटी और इंजीनियरिंग हैं |
- उभरते कॅरिअर विकल्प - मीडिया और मनोरंजन, यात्रा और पर्यटन हैं |
[वेब 2.0 पीढी , मनुष्यों की वह पीढी है, जिसकी उत्त्पत्ति एंव विकास वेब २.० क्रांति के दौरान हुआ है | फलस्वरूप, और समूहों की अपेक्षा यह पीढी ब्लॉग्स और सामाजिक नेटवर्किंग साइटों जैसे वेब 2,0 उपकरणों को सरलता से स्वीकार करती है |]
=======================================
यू मिंट: मुफ्त sms भेजें भारत से, भारत में, कहीं भी,... किसी को भी
Thursday, July 16, 2009
बिंग ने विज्ञापनदाता आधार में 35 प्रतिशत की वृद्धि की
द्वारा अ बिष्ट
एड्गूरू की खोज विज्ञापनों पर एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार, जहाँ गूगल अपने विज्ञापन व्यवसाय में अच्छी स्थिति में है याहू की स्थित ऐसी नहीं है । परन्तु हाल ही में शुरू हुआ बिंग खोज विज्ञापनों के संदर्भ में कुछ दिलचस्प बढ़त बना रहा है ।
रिपोर्ट के अनुसार, जून 2009 को समाप्त हुए वर्ष में बिंग ने अपने विज्ञापनदाता आधार में 35 प्रतिशत की वृद्धि की है । बिंग की शीर्ष 25 विज्ञापनदाता सूची में डेल, एडमंड्स, होम डिपो और सीअर्स जैसे नए विज्ञापनदाता भी सम्मिलित हैं ।
इस दौरान गूगल ने अपने विज्ञापनदाता आधार में 52 प्रतिशत की वृद्धि की ।
माइक्रोसॉफ्ट बिंग के साथ दो चरणों की रणनीति लागू कर रहा है. पहले चरण में वह अपने दर्शकों/उपभोक्ताओं का आधार बढ़ाने का प्रयास करेगा है और दूसरे चरण में अधिक विज्ञापनदाताओं को आकर्षित करने पर ध्यान केन्द्रित करेगा ।
आगामी तिमाही में बिंग के प्रदर्शन को देखना दिलचस्प होगा, क्योंकि इस दौरान वह स्वयं को भुगतान प्रति क्लिक विज्ञापन के क्षेत्र में,गूगल और याहू जैसे स्थापित खिलाडियों के सामने स्थापित करने प्रयास करेगा ।
=======================================
एड्गूरू की खोज विज्ञापनों पर एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार, जहाँ गूगल अपने विज्ञापन व्यवसाय में अच्छी स्थिति में है याहू की स्थित ऐसी नहीं है । परन्तु हाल ही में शुरू हुआ बिंग खोज विज्ञापनों के संदर्भ में कुछ दिलचस्प बढ़त बना रहा है ।
रिपोर्ट के अनुसार, जून 2009 को समाप्त हुए वर्ष में बिंग ने अपने विज्ञापनदाता आधार में 35 प्रतिशत की वृद्धि की है । बिंग की शीर्ष 25 विज्ञापनदाता सूची में डेल, एडमंड्स, होम डिपो और सीअर्स जैसे नए विज्ञापनदाता भी सम्मिलित हैं ।
इस दौरान गूगल ने अपने विज्ञापनदाता आधार में 52 प्रतिशत की वृद्धि की ।
माइक्रोसॉफ्ट बिंग के साथ दो चरणों की रणनीति लागू कर रहा है. पहले चरण में वह अपने दर्शकों/उपभोक्ताओं का आधार बढ़ाने का प्रयास करेगा है और दूसरे चरण में अधिक विज्ञापनदाताओं को आकर्षित करने पर ध्यान केन्द्रित करेगा ।
आगामी तिमाही में बिंग के प्रदर्शन को देखना दिलचस्प होगा, क्योंकि इस दौरान वह स्वयं को भुगतान प्रति क्लिक विज्ञापन के क्षेत्र में,गूगल और याहू जैसे स्थापित खिलाडियों के सामने स्थापित करने प्रयास करेगा ।
=======================================
Tuesday, July 14, 2009
देश जिनके नागरिक सामाजिक नेटवर्कों पर सर्वाधिक क्रियाशील हैं
द्वारा अ बिष्ट
कोम्स्कोर द्वारा वैश्विक स्तर पर सामाजिक नेटवर्किंग पर किये गए एक अध्ययन क अनुसार; रूस के इन्टरनेट उपयोगकर्त्ता सामाजिक नेटवर्कों पर सर्वाधिक क्रियाशील हैं ।
एक रूसी सामाजिक नेटवर्कों पर प्रति माह औसतन 6.6 घंटे व्यतीत करता है और इस दौरान वह सामाजिक नेटवर्कों पर 1307 पृष्ठों को देखता या पढता है ।
सामाजिक नेटवर्कों पर क्रियाशीलता(सामाजिक नेटवर्कों पर प्रति नेट उपयोगकर्त्ता प्रति माह व्यतीत घंटे) के आधार पर विश्व के २० शीर्ष देश इस प्रकार हैं :
1. रूस ______________6.6 घंटे प्रति उपयोगकर्ता प्रति माह
2. ब्राजील______________6.3
3. कनाडा_____________5.6
4. पोर्टो रिको_________5.3
5. स्पेन______________5.3
-------------------------------------------------- -------
6. फिनलैंड____________4.7
7.यूनाइटेड किंगडम _____4.6
8. जर्मनी___________4.5
9. संयुक्त राज्य अमेरिका________4.2
10. कोलोम्बिया___________4.1
-------------------------------------------------- -------
11. मेक्सिको_____________4.0
12. चिली_______________4.0
13. आयरलैण्ड______________3.8
14. तुर्की______________3.7
15. वेनेजुएला___________3.7
16. फ्रांस______________3.6
17. ऑस्ट्रेलिया____________3.4
18. न्यूजीलैंड_________3.4
19. स्विट्जरलैंड__________3.2
20. इटली________________3.2
=======================================
कोम्स्कोर द्वारा वैश्विक स्तर पर सामाजिक नेटवर्किंग पर किये गए एक अध्ययन क अनुसार; रूस के इन्टरनेट उपयोगकर्त्ता सामाजिक नेटवर्कों पर सर्वाधिक क्रियाशील हैं ।
एक रूसी सामाजिक नेटवर्कों पर प्रति माह औसतन 6.6 घंटे व्यतीत करता है और इस दौरान वह सामाजिक नेटवर्कों पर 1307 पृष्ठों को देखता या पढता है ।
सामाजिक नेटवर्कों पर क्रियाशीलता(सामाजिक नेटवर्कों पर प्रति नेट उपयोगकर्त्ता प्रति माह व्यतीत घंटे) के आधार पर विश्व के २० शीर्ष देश इस प्रकार हैं :
1. रूस ______________6.6 घंटे प्रति उपयोगकर्ता प्रति माह
2. ब्राजील______________6.3
3. कनाडा_____________5.6
4. पोर्टो रिको_________5.3
5. स्पेन______________5.3
-------------------------------------------------- -------
6. फिनलैंड____________4.7
7.यूनाइटेड किंगडम _____4.6
8. जर्मनी___________4.5
9. संयुक्त राज्य अमेरिका________4.2
10. कोलोम्बिया___________4.1
-------------------------------------------------- -------
11. मेक्सिको_____________4.0
12. चिली_______________4.0
13. आयरलैण्ड______________3.8
14. तुर्की______________3.7
15. वेनेजुएला___________3.7
16. फ्रांस______________3.6
17. ऑस्ट्रेलिया____________3.4
18. न्यूजीलैंड_________3.4
19. स्विट्जरलैंड__________3.2
20. इटली________________3.2
=======================================
वैश्विक स्तर पर सामाजिक नेट्वर्किंग की पहुँच
द्वारा अ बिष्ट
एक रिपोर्ट के मुताबिक,
मई 2009 माह के दौरान दुनिया भर में जिन 1.1 अरब (एक सौ दस करोड़) लोगों ने इन्टरनेट का प्रयोग किया, उनमें से 73.42 करोड़ लोगों ने कम से कम एक सामाजिक नेटवर्किंग साइट का दौरा किया ।
इस प्रकार वैश्विक स्तर पर सामाजिक नेट्वर्किंग की पहुँच 65 प्रतिशत है । सरल शब्दों में कहें तो दुनिया भर के प्रत्येक 100 इन्टरनेट उपयोगकर्त्ताओं में से 64 सामाजिक नेट्वर्किंग साइट्स से परिचित हैं ।
=======================================
एक रिपोर्ट के मुताबिक,
मई 2009 माह के दौरान दुनिया भर में जिन 1.1 अरब (एक सौ दस करोड़) लोगों ने इन्टरनेट का प्रयोग किया, उनमें से 73.42 करोड़ लोगों ने कम से कम एक सामाजिक नेटवर्किंग साइट का दौरा किया ।
इस प्रकार वैश्विक स्तर पर सामाजिक नेट्वर्किंग की पहुँच 65 प्रतिशत है । सरल शब्दों में कहें तो दुनिया भर के प्रत्येक 100 इन्टरनेट उपयोगकर्त्ताओं में से 64 सामाजिक नेट्वर्किंग साइट्स से परिचित हैं ।
=======================================
Monday, June 15, 2009
क्या आप भी ऑफिस की महत्त्वपूर्ण बैठकों के दौरान अपने मोबाइल में उलझे रहते हैं
द्वारा अ बिष्ट
एक नए प्रकार की ऑफिस अशिष्टता -- महत्त्वपूर्ण वार्तालाप अथवा बैठकों के दौरान , अपने आधुनिक मोबाइल की ओर अधिक ध्यान देना है ।
याहू हॉट जोब्स, के द्वारा हाल ही में किये गए कुछ अध्ययनों, ने इस सम्बन्ध में कुछ रोचक आकडे प्रस्तुत किये हैं । वे इस प्रकार हैं:
आफिस में कार्य करने वाले लगभग एक तिहाई से अधिक कर्मचारी, महत्त्वपूर्ण वार्तालाप अथवा बैठकों के दौरान अपने मोबाइल पर ई-मेल चेक करते हैं ।
एक अन्य अध्ययन के अनुसार,
शोध में भाग लेने वाले उत्तरदाताओं में से 20 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने यह स्वीकार किया की उनकी इस अशिष्टता के कारण उन्हें फटकार पड़ी । सरल शब्दों में कहें, तो प्रत्येक पांच में से एक को फटकार पड़ी ।
परन्तु यहाँ एक अहम् पहलू है । जो लोग इस प्रकार की अशिष्टता को सहन नहीं कर पाते, वे भी इस विषय में स्वयं की कमजोरी की बात स्वीकार करते हैं ।
उपरोक्त अध्ययनों के अनुससार, ऑफिस की यह नवीन अशिष्टता , कर्मचारी उत्त्पदाकता को घटाती है ।
=======================================
एक नए प्रकार की ऑफिस अशिष्टता -- महत्त्वपूर्ण वार्तालाप अथवा बैठकों के दौरान , अपने आधुनिक मोबाइल की ओर अधिक ध्यान देना है ।
याहू हॉट जोब्स, के द्वारा हाल ही में किये गए कुछ अध्ययनों, ने इस सम्बन्ध में कुछ रोचक आकडे प्रस्तुत किये हैं । वे इस प्रकार हैं:
आफिस में कार्य करने वाले लगभग एक तिहाई से अधिक कर्मचारी, महत्त्वपूर्ण वार्तालाप अथवा बैठकों के दौरान अपने मोबाइल पर ई-मेल चेक करते हैं ।
एक अन्य अध्ययन के अनुसार,
शोध में भाग लेने वाले उत्तरदाताओं में से 20 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने यह स्वीकार किया की उनकी इस अशिष्टता के कारण उन्हें फटकार पड़ी । सरल शब्दों में कहें, तो प्रत्येक पांच में से एक को फटकार पड़ी ।
परन्तु यहाँ एक अहम् पहलू है । जो लोग इस प्रकार की अशिष्टता को सहन नहीं कर पाते, वे भी इस विषय में स्वयं की कमजोरी की बात स्वीकार करते हैं ।
उपरोक्त अध्ययनों के अनुससार, ऑफिस की यह नवीन अशिष्टता , कर्मचारी उत्त्पदाकता को घटाती है ।
=======================================
Sunday, June 7, 2009
किशोरों के बीच नोकिया की घटती लोकप्रियता : सर्वेक्षण
द्वारा अ बिष्ट
एक सर्वेक्षण के अनुसार, किशोरों के बीच नोकिया की लोकप्रियता घट रही है ।
इस सर्वेक्षण के परिणाम वैश्विक धारणा को प्रतिबिंबित करते हैं ।
उन किशोरों का प्रतिशत, जिन्होनें नोकिया को अपना पसंदीदा सेलफोन ब्रांड बताया_____21 प्रतिशत
एक वर्ष पूर्व यह संख्या 29 प्रतिशत थी ।
=======================================
एक सर्वेक्षण के अनुसार, किशोरों के बीच नोकिया की लोकप्रियता घट रही है ।
इस सर्वेक्षण के परिणाम वैश्विक धारणा को प्रतिबिंबित करते हैं ।
उन किशोरों का प्रतिशत, जिन्होनें नोकिया को अपना पसंदीदा सेलफोन ब्रांड बताया_____21 प्रतिशत
एक वर्ष पूर्व यह संख्या 29 प्रतिशत थी ।
=======================================
Monday, June 1, 2009
भारत में मोबाइल की पंहुच
द्वारा अ बिष्ट
वर्त्तमान समय में, भारत में मोबाइल की पंहुच _______37 प्रतिशत
सरल भाषा में, प्रत्येक 100 भारतीयों में से 37 के पास मोबाइल फोन है ।
=======================================
वर्त्तमान समय में, भारत में मोबाइल की पंहुच _______37 प्रतिशत
सरल भाषा में, प्रत्येक 100 भारतीयों में से 37 के पास मोबाइल फोन है ।
=======================================
Sunday, May 31, 2009
भारत में स्थानीय और एसटीडी कॉल दरें
द्वारा अ बिष्ट
वर्त्तमान में:
भारत में एक मिनट अवधि की स्थानीय मोबाइल फोन काल के लिए 60 पैसे चुकाने पड़ते हैं ।
एक मिनट अवधि की राष्ट्रीय लंबी दूरी की कॉल (एसटीडी) के लिए एक रूपया चुकाना पड़ता है ।
विवरण:
एक मिनट अवधि की स्थानीय मोबाइल फोन काल दर में , जो औसतन 50 पैसे प्रति मिनट है, में 20 पैसे का समापन शुल्क भी सम्मिलित है ।
समापन शुल्क वह शुल्क है जो एक ओपेरटर अन्य नेटवर्कों को उनके द्वारा दी गई सेवा के एवज़ में भुगतान करता है ।
राष्ट्रीय लंबी दूरी की कॉल के मामले में समापन शुल्क 65 पैसे प्रति मिनट है ।
=======================================
वर्त्तमान में:
भारत में एक मिनट अवधि की स्थानीय मोबाइल फोन काल के लिए 60 पैसे चुकाने पड़ते हैं ।
एक मिनट अवधि की राष्ट्रीय लंबी दूरी की कॉल (एसटीडी) के लिए एक रूपया चुकाना पड़ता है ।
विवरण:
एक मिनट अवधि की स्थानीय मोबाइल फोन काल दर में , जो औसतन 50 पैसे प्रति मिनट है, में 20 पैसे का समापन शुल्क भी सम्मिलित है ।
समापन शुल्क वह शुल्क है जो एक ओपेरटर अन्य नेटवर्कों को उनके द्वारा दी गई सेवा के एवज़ में भुगतान करता है ।
राष्ट्रीय लंबी दूरी की कॉल के मामले में समापन शुल्क 65 पैसे प्रति मिनट है ।
=======================================
Friday, May 29, 2009
बिंग --माइक्रोसॉफ्ट का नया खोज इंजन
द्वारा अ बिष्ट
माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ स्टीव बालमर ने गुरुवार को कंपनी के नए खोज इंजन बिंग की घोषणा की । बालमर के अनुसार बिंग का निर्माण विंडोज लाइव का स्थान लेने के लिए किया गया है ।
3 जून से बिंग पूर्ण रूप से विन्डोज़ लाइव का स्थान ले लेगा ।
बिंग में क्या नया है :
--बिंग, बेस्ट मैच नामक उपयोज्यता(यूटिलिटी) का प्रयोग कर खोज परिणामों में से सबसे अच्छा और करीबी परिणाम ढूढता है ।
--डीप लिंक्स नामक उपयोज्यता का प्रयोग कर बिंग खोजकर्ताओं को किसी भी वेबसाइट के विषय में अतिरिक्त जानकारी उपलब्ध कराता है ।
-- इसके अतिरिक्त, क्विक प्रीव्यू ( त्वरित पूर्वावलोकन) विकल्प , एक अतिरिक्त खिड़की के माध्यम से खोजकर्त्ता को किसिस भी वेबसाइट की प्रासंगिकता के बारे में अधिक जानकारी प्रदान करता है ।
-- इंस्टंट अन्सर्स नामक उपयोज्यता खोज परिणाम पेज के भीतर ही अतरिक्त सूचना प्रदान करता है ।
खोज बाजार में माइक्रोसॉफ्ट दूरस्थ तीसरे स्थान पर है. बिंग की शुरूआत के साथ, माइक्रोसॉफ्ट , शीर्ष दो खोज इंजनों -- गूगल और याहू , से अपने इस फासले को कम करने का प्रयास करेगा ।
बिंग के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
=======================================
माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ स्टीव बालमर ने गुरुवार को कंपनी के नए खोज इंजन बिंग की घोषणा की । बालमर के अनुसार बिंग का निर्माण विंडोज लाइव का स्थान लेने के लिए किया गया है ।
3 जून से बिंग पूर्ण रूप से विन्डोज़ लाइव का स्थान ले लेगा ।
बिंग में क्या नया है :
--बिंग, बेस्ट मैच नामक उपयोज्यता(यूटिलिटी) का प्रयोग कर खोज परिणामों में से सबसे अच्छा और करीबी परिणाम ढूढता है ।
--डीप लिंक्स नामक उपयोज्यता का प्रयोग कर बिंग खोजकर्ताओं को किसी भी वेबसाइट के विषय में अतिरिक्त जानकारी उपलब्ध कराता है ।
-- इसके अतिरिक्त, क्विक प्रीव्यू ( त्वरित पूर्वावलोकन) विकल्प , एक अतिरिक्त खिड़की के माध्यम से खोजकर्त्ता को किसिस भी वेबसाइट की प्रासंगिकता के बारे में अधिक जानकारी प्रदान करता है ।
-- इंस्टंट अन्सर्स नामक उपयोज्यता खोज परिणाम पेज के भीतर ही अतरिक्त सूचना प्रदान करता है ।
खोज बाजार में माइक्रोसॉफ्ट दूरस्थ तीसरे स्थान पर है. बिंग की शुरूआत के साथ, माइक्रोसॉफ्ट , शीर्ष दो खोज इंजनों -- गूगल और याहू , से अपने इस फासले को कम करने का प्रयास करेगा ।
बिंग के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
=======================================
Saturday, May 23, 2009
इंटरनेट पर सफल होने के सात शब्द
द्वारा अ बिष्ट
"इंटरनेट और रूकावट" अथवा " इंटरनेट में वृद्धि के फलस्वरूप आने वाले वर्षों में कौन से उद्योग बाधित होंगे और इस परिवर्तन से निपटने के लिए उद्योग स्वयं में क्या बदलाव कर रहे हैं" विषय पर गूगल के मुख्यालय, माउंटेन व्यू, कैलिफोर्निया में व्याख्यान देते हुए, वेंचर कैपिटलिस्ट (पूँजीदाता) (संघ स्क्वायर वेंचर्स) और ब्लॉगर फ्रेड विल्सन (जो ट्विट्टर में एक निवेशक हैं ) ने बताया कि उनके अनुसार इंटरनेट पर सफल होने के लिए सात महत्त्वपूर्ण शब्द कौन से हैं ।
अपनी इंटरनेट सफलता को फ्रेड निम्न लिखित शब्दों में व्यक्त करते हैं :
- वैश्विक (ग्लोबल)
- सामाजिक (सोशल)
- खुलापन (ओपन)
-चलायमान या निरंतर चलते रहने का जज्बा (मोबाइल)
-खिलोड़ या चपल (प्लेफुल)
-बुद्धिमान (इंटेलिजेंट)
और
- तात्कालिक या स्थिति अनुरूप तत्काल निर्णय लेने वाला
=======================================
"इंटरनेट और रूकावट" अथवा " इंटरनेट में वृद्धि के फलस्वरूप आने वाले वर्षों में कौन से उद्योग बाधित होंगे और इस परिवर्तन से निपटने के लिए उद्योग स्वयं में क्या बदलाव कर रहे हैं" विषय पर गूगल के मुख्यालय, माउंटेन व्यू, कैलिफोर्निया में व्याख्यान देते हुए, वेंचर कैपिटलिस्ट (पूँजीदाता) (संघ स्क्वायर वेंचर्स) और ब्लॉगर फ्रेड विल्सन (जो ट्विट्टर में एक निवेशक हैं ) ने बताया कि उनके अनुसार इंटरनेट पर सफल होने के लिए सात महत्त्वपूर्ण शब्द कौन से हैं ।
अपनी इंटरनेट सफलता को फ्रेड निम्न लिखित शब्दों में व्यक्त करते हैं :
- वैश्विक (ग्लोबल)
- सामाजिक (सोशल)
- खुलापन (ओपन)
-चलायमान या निरंतर चलते रहने का जज्बा (मोबाइल)
-खिलोड़ या चपल (प्लेफुल)
-बुद्धिमान (इंटेलिजेंट)
और
- तात्कालिक या स्थिति अनुरूप तत्काल निर्णय लेने वाला
=======================================
Tuesday, May 19, 2009
वोल्फ्राम अल्फा - इस क्रन्तिकारी खोज इंजन को परखें
द्वारा अ बिष्ट
वोल्फ्राम अल्फा, एक ऑनलाइन कैलकुलेटर और खोज इंजन, जिसका उद्योग उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहा था आज प्रातः चार बजे विधिवत रूप से शुरू कर दिया गया ।
यद्यपि वोल्फ्राम वेबसाइट एक खोज इंजन की तरह दिखती है परन्तु यह एक बड़ा ऑनलाइन कैलकुलेटर और इससे कहीं अधिक है । यह गणितीय सूत्रों (फ़ार्मुलों) की गणना करने में सक्षम हैं ; तथा आँकड़ों की तुलना और ; वैज्ञानिकों और गणितज्ञों की एक टीम द्वारा प्रदान सूचना के आधार पर ऑनलाइन चार्ट भी निर्मित करता है ।
जानकार इसे खोज इंजन दुनिया की एक महत्वपूर्ण प्रगति के रूप में देख रहे हैं । कारण --वोल्फ्राम वह करता है जो गूगल नहीं करता ।
जबकि गूगल खोज ऐसी जानकारी को खोजता है जो की इन्टरनेट पर पहले से मौजूद है ; वहीँ वोल्फ्राम खोज, इस क्रिया के अतिरिक्त एक अन्य कार्य भी करता है वह है नवीन सूचना एंव जानकारी का निर्माण ।
वोल्फ्राम अल्फा को परखने के लिए यहाँ क्लिक करें
=======================================
वोल्फ्राम अल्फा, एक ऑनलाइन कैलकुलेटर और खोज इंजन, जिसका उद्योग उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहा था आज प्रातः चार बजे विधिवत रूप से शुरू कर दिया गया ।
यद्यपि वोल्फ्राम वेबसाइट एक खोज इंजन की तरह दिखती है परन्तु यह एक बड़ा ऑनलाइन कैलकुलेटर और इससे कहीं अधिक है । यह गणितीय सूत्रों (फ़ार्मुलों) की गणना करने में सक्षम हैं ; तथा आँकड़ों की तुलना और ; वैज्ञानिकों और गणितज्ञों की एक टीम द्वारा प्रदान सूचना के आधार पर ऑनलाइन चार्ट भी निर्मित करता है ।
जानकार इसे खोज इंजन दुनिया की एक महत्वपूर्ण प्रगति के रूप में देख रहे हैं । कारण --वोल्फ्राम वह करता है जो गूगल नहीं करता ।
जबकि गूगल खोज ऐसी जानकारी को खोजता है जो की इन्टरनेट पर पहले से मौजूद है ; वहीँ वोल्फ्राम खोज, इस क्रिया के अतिरिक्त एक अन्य कार्य भी करता है वह है नवीन सूचना एंव जानकारी का निर्माण ।
वोल्फ्राम अल्फा को परखने के लिए यहाँ क्लिक करें
=======================================
Saturday, May 16, 2009
इंटरनेट पर महिलाओं का व्यवहार--2009
द्वारा अ बिष्ट
तीन महिला-केन्द्रित ब्लॉगों द्वारा किये गए अध्ययन के अनुसार, वर्ष 2009 में महिलाओं का इंटरनेट पर व्यवहार इस प्रकार है,
आधी से अधिक महिलाऐं (55%) ब्लॉग सम्बंधित किसी गतिविधि (प्रकाशन, पाठन, टिप्पणी करना) में भाग लेते हैं ।
महिला इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के बीच सामाजिक नेटवर्कों की पहुंच 53 प्रतिशत है। यह संख्या सामाजिक नेटवर्कों की वैश्विक पहुँच से कम है, जो 75 प्रतिशत है ।
परन्तु पुरुषों के विपरीत, महिलाऐं सामाजिक नेटवर्किंग को उसके सही अर्थ में उपयोग करती हैं ।
वे महिलाऐं जो सामाजिक नेटवर्कों का प्रयोग करती हैं उनमें से दो-तिहाई या 75 प्रतिशत सामाजिक नेटवर्कों का प्रयोग मित्रों और परिवार के साथ संपर्क में रहने के लिए करती हैं । वे परुषों की भांति सामाजिक नेटवर्कों को खरीद सम्बन्धी निर्णय अथवा जानकारी स्रोतों के रूप में नहीं देखतीं ।
यदि ब्लॉगों की बात की जाय, तो महिलाएं ब्लॉगों को रोजमर्रा की जानकारी स्रोत के रूप में देखती है.
सामाजिक नेटवर्कों की तुलना में, महिलाओं द्वारा ब्लोगों को जानकारी स्रोत की तरह प्रयोग करने की सम्भावना (64%) दो गुनी है ।
महिलाऐं ब्लोगों का उपयोग निम्नलिखित उद्देश्यों से करती हैं:
सूचना स्रोत _____________________64 प्रतिशत
सलाह और संस्तुति________________43 प्रतिशत
सुझावों का आदान प्रदान_____________55 प्रतिशत
=======================================
तीन महिला-केन्द्रित ब्लॉगों द्वारा किये गए अध्ययन के अनुसार, वर्ष 2009 में महिलाओं का इंटरनेट पर व्यवहार इस प्रकार है,
आधी से अधिक महिलाऐं (55%) ब्लॉग सम्बंधित किसी गतिविधि (प्रकाशन, पाठन, टिप्पणी करना) में भाग लेते हैं ।
महिला इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के बीच सामाजिक नेटवर्कों की पहुंच 53 प्रतिशत है। यह संख्या सामाजिक नेटवर्कों की वैश्विक पहुँच से कम है, जो 75 प्रतिशत है ।
परन्तु पुरुषों के विपरीत, महिलाऐं सामाजिक नेटवर्किंग को उसके सही अर्थ में उपयोग करती हैं ।
वे महिलाऐं जो सामाजिक नेटवर्कों का प्रयोग करती हैं उनमें से दो-तिहाई या 75 प्रतिशत सामाजिक नेटवर्कों का प्रयोग मित्रों और परिवार के साथ संपर्क में रहने के लिए करती हैं । वे परुषों की भांति सामाजिक नेटवर्कों को खरीद सम्बन्धी निर्णय अथवा जानकारी स्रोतों के रूप में नहीं देखतीं ।
यदि ब्लॉगों की बात की जाय, तो महिलाएं ब्लॉगों को रोजमर्रा की जानकारी स्रोत के रूप में देखती है.
सामाजिक नेटवर्कों की तुलना में, महिलाओं द्वारा ब्लोगों को जानकारी स्रोत की तरह प्रयोग करने की सम्भावना (64%) दो गुनी है ।
महिलाऐं ब्लोगों का उपयोग निम्नलिखित उद्देश्यों से करती हैं:
सूचना स्रोत _____________________64 प्रतिशत
सलाह और संस्तुति________________43 प्रतिशत
सुझावों का आदान प्रदान_____________55 प्रतिशत
=======================================
Wednesday, May 13, 2009
वैश्विक सॉफ्टवेयर पायरेसी में वृद्धि
द्वारा अ बिष्ट
वैश्विक सॉफ्टवेयर पायरेसी में बढ़त जारी है । निम्नलिखित संख्याओं पर विचार करें:
बिजनेस सॉफ्टवेयर एलायंस (बी एस ए) की एक रिपोर्ट के अनुसार,
पिछले वर्ष की तुलना में , अब प्रत्येक 100 प्रयोग किये जाने वाले सोफ्टवेयरों में से 41 पायरेटेड हैं । गत वर्ष यह संख्या 38 थी ।
यदि पिछले वर्ष से तुलना करें तो वैश्विक सॉफ्टवेयर पायरेसी 7.89 प्रतिशत कि दर से बढ़ी है ।
दुनिया भर में सॉफ्टवेयर पायरेसी के कारण इस वर्ष हुई हानि रुपये 2,51,000 करोड़ है ।
वह देश जहाँ सॉफ्टवेयर पायरेसी न्यूनतम/ सबसे कम ( 20 प्रतिशत के निकट ) हैं:
जापान
न्यूज़ीलैंड
लक्समबर्ग
वह देश जहाँ सॉफ्टवेयर पायरेसी अधिकतम /सबसे अधिक ( 90 प्रतिशत से अधिक ) हैं:
आर्मेनिया
बंगलादेश
जॉर्जिया
जिम्बाब्वे
=======================================
वैश्विक सॉफ्टवेयर पायरेसी में बढ़त जारी है । निम्नलिखित संख्याओं पर विचार करें:
बिजनेस सॉफ्टवेयर एलायंस (बी एस ए) की एक रिपोर्ट के अनुसार,
पिछले वर्ष की तुलना में , अब प्रत्येक 100 प्रयोग किये जाने वाले सोफ्टवेयरों में से 41 पायरेटेड हैं । गत वर्ष यह संख्या 38 थी ।
यदि पिछले वर्ष से तुलना करें तो वैश्विक सॉफ्टवेयर पायरेसी 7.89 प्रतिशत कि दर से बढ़ी है ।
दुनिया भर में सॉफ्टवेयर पायरेसी के कारण इस वर्ष हुई हानि रुपये 2,51,000 करोड़ है ।
वह देश जहाँ सॉफ्टवेयर पायरेसी न्यूनतम/ सबसे कम ( 20 प्रतिशत के निकट ) हैं:
जापान
न्यूज़ीलैंड
लक्समबर्ग
वह देश जहाँ सॉफ्टवेयर पायरेसी अधिकतम /सबसे अधिक ( 90 प्रतिशत से अधिक ) हैं:
आर्मेनिया
बंगलादेश
जॉर्जिया
जिम्बाब्वे
=======================================
शीर्ष चार श्रेणियों में सामाजिक नेटवर्किंग की सबसे तीव्र वृद्धि दर
द्वारा अ बिष्ट
नीलसन ऑनलाइन के एक अध्ययन के अनुसार ,
एक इन्टरनेट उपयोगकर्त्ता, अपने कुल ऑनलाइन समय का दस प्रतिशत, सामाजिक नेटवर्क और समुदायों पर व्यतीत करता है । यह आँकड़ा वश्विक है ।
सरल शब्दों में कहें तो, प्रत्येक 60 मिनट ऑनलाइन बिताये गए समय में से 6 मिनट सामाजिक नेटवर्क और समुदायों पर व्यतीत होते हैं ।
इसके अतिरिक्त , सम्पूर्ण वैश्विक ऑनलाइन आबादी का दो-तिहाई भाग सामाजिक नेटवर्क और सदस्य समुदायों पर अपनी उपस्थिति दर्ज करता है ।
सदस्य समुदायों में सामाजिक नेटवर्क और ब्लॉग शामिल हैं ।
चार शीर्ष सर्वाधिक लोकप्रिय ऑनलाइन श्रेणियां:
1. खोज
2. पोर्टल
3. पीसी सॉफ्टवेयर और ईमेल
4. सामाजिक नेटवर्किंग
सामाजिक नेटवर्किंग अन्य तीन श्रेणियों से दो गुनी गति से बढ़ रही हैं ।
=======================================
नीलसन ऑनलाइन के एक अध्ययन के अनुसार ,
एक इन्टरनेट उपयोगकर्त्ता, अपने कुल ऑनलाइन समय का दस प्रतिशत, सामाजिक नेटवर्क और समुदायों पर व्यतीत करता है । यह आँकड़ा वश्विक है ।
सरल शब्दों में कहें तो, प्रत्येक 60 मिनट ऑनलाइन बिताये गए समय में से 6 मिनट सामाजिक नेटवर्क और समुदायों पर व्यतीत होते हैं ।
इसके अतिरिक्त , सम्पूर्ण वैश्विक ऑनलाइन आबादी का दो-तिहाई भाग सामाजिक नेटवर्क और सदस्य समुदायों पर अपनी उपस्थिति दर्ज करता है ।
सदस्य समुदायों में सामाजिक नेटवर्क और ब्लॉग शामिल हैं ।
चार शीर्ष सर्वाधिक लोकप्रिय ऑनलाइन श्रेणियां:
1. खोज
2. पोर्टल
3. पीसी सॉफ्टवेयर और ईमेल
4. सामाजिक नेटवर्किंग
सामाजिक नेटवर्किंग अन्य तीन श्रेणियों से दो गुनी गति से बढ़ रही हैं ।
=======================================
Saturday, May 9, 2009
भारती एयरटेल उपभोक्ताओं के जनसँख्या आंकड़े
द्वारा अ बिष्ट
भारती एयरटेल ( भारत का अग्रणी दूरसंचार ऑपरेटर) ने हाल ही में करीब 10 करोड़ उपभोक्ताओं की आंकड़े को छुआ है ।
उपरोक्त संख्या में शहरी और ग्रामीण उपभोक्ताओं की हिस्सेदारी 50-50 है ।
[ अर्थात्, वर्तमान में एयरटेल उपभोक्ताओं में से आधे गाँवों में बसते हैं । ]
कंपनी के अनुसार अगले 10 करोड़ उपभोक्ताओं में, ग्रामीणों की हिस्सेदारी , कुल नए उपभोक्ताओं का 75 प्रतिशत हो जायेगी ।
=======================================
भारती एयरटेल ( भारत का अग्रणी दूरसंचार ऑपरेटर) ने हाल ही में करीब 10 करोड़ उपभोक्ताओं की आंकड़े को छुआ है ।
उपरोक्त संख्या में शहरी और ग्रामीण उपभोक्ताओं की हिस्सेदारी 50-50 है ।
[ अर्थात्, वर्तमान में एयरटेल उपभोक्ताओं में से आधे गाँवों में बसते हैं । ]
कंपनी के अनुसार अगले 10 करोड़ उपभोक्ताओं में, ग्रामीणों की हिस्सेदारी , कुल नए उपभोक्ताओं का 75 प्रतिशत हो जायेगी ।
=======================================
आयु वर्ग या समूह जिन पर भारत के सेलुलर ऑपरेटरों की नज़र
द्वारा अ बिष्ट
भारत में सेलुलर ऑपरेटरों की दृष्टि युवाओं और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों पर केन्द्रित है ।
निम्नलिखित संख्याएँ उपरोक्त तथ्य को बल देती हैं:
भारत में युवाओं की कुल संख्या : ____________________56 करोड़
[भारत में युवाओं की कुल संख्या, अमरीका और इंडोनेशिया की कुल जनसंख्या से अधिक है.]
भारत की कुल जनसँख्या का 70 प्रतिशत ग्रामीण जनसंख्या है । इस ग्रामीण आबादी के मात्र 13 प्रतिशत के पास फोन है ।
=======================================
भारत में सेलुलर ऑपरेटरों की दृष्टि युवाओं और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों पर केन्द्रित है ।
निम्नलिखित संख्याएँ उपरोक्त तथ्य को बल देती हैं:
भारत में युवाओं की कुल संख्या : ____________________56 करोड़
[भारत में युवाओं की कुल संख्या, अमरीका और इंडोनेशिया की कुल जनसंख्या से अधिक है.]
भारत की कुल जनसँख्या का 70 प्रतिशत ग्रामीण जनसंख्या है । इस ग्रामीण आबादी के मात्र 13 प्रतिशत के पास फोन है ।
=======================================
Monday, May 4, 2009
गूगल की बकरियां
द्वारा अ बिष्ट
आप में से जो गाँव के जीवन से परिचित हैं , बकरियों के एक विचित्र व्यवहार से भी परिचित होंगे । यह विचित्र व्यवहार बकरियां के चरने से सम्बंधित हैं । अन्य जानवरों के विपरीत जब बकरियां चरती हैं तो दस पौंधों में से दस दस प्रतिशत न चरकर; एक ही पौंधे को शत प्रतिशत चर डालती हैं । फलस्वरूप , जिस स्थान पर बकरियां विचरण करती हैं, वहां वनस्पति का समूल नाश हो जाता है । अभी भी गाँवों में लोग, बकरवाल को अपने आस पास के जंगलों में नहीं जाने देते ।
खैर, बकरियों के इस विचित्र व्यवहार का उपयोग गूगल ने अपनी पर्यावण प्रतिबद्धता के लिए किया है । गूगल ने अपने माउन्टेन व्यू कलिफोर्निया स्थित मुख्य कार्यालय के विस्तृत लौनों (घास का मैदान) में सैकडों बकरियां इकट्ठी की हैं । गूगल इन बकरियों से लॉनमोवर का कार्य लेना चाहता है ।
गूगल की इस पर्यावरण प्रतिबद्धता को बकरियों ने भी सराहा है ; कुछ ही दिनों में जो लॉन चार फुट ऊंची वनस्पति से आच्छादित थे, आज वे सपाट प्रतीत हो रहे हैं ।
वाह गूगल आप और आपकी बकरियां ... अच्छा प्रयोग है ।
सम्बंधित विडियो हेतु क्लिक करें
=======================================
आप में से जो गाँव के जीवन से परिचित हैं , बकरियों के एक विचित्र व्यवहार से भी परिचित होंगे । यह विचित्र व्यवहार बकरियां के चरने से सम्बंधित हैं । अन्य जानवरों के विपरीत जब बकरियां चरती हैं तो दस पौंधों में से दस दस प्रतिशत न चरकर; एक ही पौंधे को शत प्रतिशत चर डालती हैं । फलस्वरूप , जिस स्थान पर बकरियां विचरण करती हैं, वहां वनस्पति का समूल नाश हो जाता है । अभी भी गाँवों में लोग, बकरवाल को अपने आस पास के जंगलों में नहीं जाने देते ।
खैर, बकरियों के इस विचित्र व्यवहार का उपयोग गूगल ने अपनी पर्यावण प्रतिबद्धता के लिए किया है । गूगल ने अपने माउन्टेन व्यू कलिफोर्निया स्थित मुख्य कार्यालय के विस्तृत लौनों (घास का मैदान) में सैकडों बकरियां इकट्ठी की हैं । गूगल इन बकरियों से लॉनमोवर का कार्य लेना चाहता है ।
गूगल की इस पर्यावरण प्रतिबद्धता को बकरियों ने भी सराहा है ; कुछ ही दिनों में जो लॉन चार फुट ऊंची वनस्पति से आच्छादित थे, आज वे सपाट प्रतीत हो रहे हैं ।
वाह गूगल आप और आपकी बकरियां ... अच्छा प्रयोग है ।
सम्बंधित विडियो हेतु क्लिक करें
=======================================
Wednesday, April 29, 2009
भारतीय सेलुलर कम्पनियों के राजस्व में महत्त्व संवर्द्धन सेवाओ की हिस्सेदारी
द्वारा अ बिष्ट
एक रिपोर्ट के अनुसार,
भारतीय सेलुलर कम्पनियों के राजस्व में महत्त्व संवर्द्धन सेवाओ (VAS) की हिस्सेदारी :____________________________________ लगभग 10 प्रतिशत तक
[रिंग बैक टोंस, ज्योतिष एंव क्रिकेट सचेतक (अलर्ट्स), समाचार और परीक्षाफल मोबाइल सेवा प्रदानकर्ताओं के द्वारा प्रदान की जाने वाली कुछ लोकप्रिय महत्त्व संवर्द्धन सेवाएँ (VAS) हैं ]
=======================================
एक रिपोर्ट के अनुसार,
भारतीय सेलुलर कम्पनियों के राजस्व में महत्त्व संवर्द्धन सेवाओ (VAS) की हिस्सेदारी :____________________________________ लगभग 10 प्रतिशत तक
[रिंग बैक टोंस, ज्योतिष एंव क्रिकेट सचेतक (अलर्ट्स), समाचार और परीक्षाफल मोबाइल सेवा प्रदानकर्ताओं के द्वारा प्रदान की जाने वाली कुछ लोकप्रिय महत्त्व संवर्द्धन सेवाएँ (VAS) हैं ]
=======================================
Tuesday, April 28, 2009
कैसे करूं अपने नए कम्प्यूटर का प्रयोग
द्वारा अ बिष्ट
कुछ वर्ष पूर्व मैं भी कम्प्यूटर पर नया था । परन्तु आज ऐसा नहीं है । समय बढ़ने के साथ ही, आप भी कम्प्यूटर विशारद बन जायेंगे । और आज जो विषय क्लिष्ट प्रतीत होते हैं , तब वे सरल प्रतीत होने लगेंगे ।
मैंने कुछ व्यक्तियों को अपने नए कम्प्यूटर के प्रति अति सजगता बरतते देखा है । यहाँ क्लिक करना ठीक होगा कि नहीं; इस फाइल को खोलने से मेरा कम्यूटर ख़राब तो नहीं हो जायेगा -- इस प्रकार के विचार उनके मस्तिष्क में सदैव चलते रहते हैं ।
फलस्वरूप उनकी कम्प्यूटर ज्ञान वृद्धि में व्यवधान आने लगते हैं ।
कम्प्यूटर से परिचय बढ़ाने का सर्वोत्तम तरीका , इसका निर्भय होकर उपयोग करना है । जिस प्रकार एक घुमक्कड़ व्यक्ति किसी नए शहर कि ख़ाक छानता है , कुछ उस तरह ।
आपका कम्प्यूटर ,आपकी कल्पना से कहीं अधिक कठोर यंत्र है, इसका निर्भय होकर प्रयोग करें, किसी भी फाइल को खोलकर देखें , कुछ यहाँ कुछ वहां क्लिक करें । ऐसा तब तक करें जब तक चप्पे चप्पे से परिचित न हो जाएँ ।
=======================================
कुछ वर्ष पूर्व मैं भी कम्प्यूटर पर नया था । परन्तु आज ऐसा नहीं है । समय बढ़ने के साथ ही, आप भी कम्प्यूटर विशारद बन जायेंगे । और आज जो विषय क्लिष्ट प्रतीत होते हैं , तब वे सरल प्रतीत होने लगेंगे ।
मैंने कुछ व्यक्तियों को अपने नए कम्प्यूटर के प्रति अति सजगता बरतते देखा है । यहाँ क्लिक करना ठीक होगा कि नहीं; इस फाइल को खोलने से मेरा कम्यूटर ख़राब तो नहीं हो जायेगा -- इस प्रकार के विचार उनके मस्तिष्क में सदैव चलते रहते हैं ।
फलस्वरूप उनकी कम्प्यूटर ज्ञान वृद्धि में व्यवधान आने लगते हैं ।
कम्प्यूटर से परिचय बढ़ाने का सर्वोत्तम तरीका , इसका निर्भय होकर उपयोग करना है । जिस प्रकार एक घुमक्कड़ व्यक्ति किसी नए शहर कि ख़ाक छानता है , कुछ उस तरह ।
आपका कम्प्यूटर ,आपकी कल्पना से कहीं अधिक कठोर यंत्र है, इसका निर्भय होकर प्रयोग करें, किसी भी फाइल को खोलकर देखें , कुछ यहाँ कुछ वहां क्लिक करें । ऐसा तब तक करें जब तक चप्पे चप्पे से परिचित न हो जाएँ ।
=======================================
Thursday, April 23, 2009
क्या है आपकी ऑरकुट उपस्थिति कि वजह
द्वारा अ बिष्ट
सामाजिक नेट्वर्किंग साइट्स पर एक प्रश्न अत्यंत महत्त्व का होता है । यह प्रश्न है -- आप यहाँ(उक्त सामाजिक नेटवर्क पर) पर किस कारण से मौजूद हैं । यद्यपि यह प्रश्न सामान्य प्रतीत होता है, परन्तु यह है अत्यं महत्त्वपूर्ण ।
इस प्रश्न की महत्ता से अच्छी तरह परिचित ऑरकुट भी अपने उपयोगकर्त्ताओं से इस प्रश्न के उत्तर की अपेक्षा करता है । ऑरकुट पूछता है -- 'यहाँ किस प्रयोजन से' या 'हेय फॉर' । जिसके उत्तर के रूप में उपयोगकर्त्ता चार विकल्पों में से एक विकल्प चुन सकता है ।
ऑरकुट जनसँख्या आंकडों के आधार पर, उक्त चार उत्तर विकल्पों का चुनाव उपयोगकर्त्ताओं ने इस प्रकार किया :
यदि आपने इस श्रंखला के पूर्व प्रकाशित लेख पढ़े हैं, तो आप इस बात से अवगत होंगे कि 18-25 आयु वर्ग उपयोगकर्त्ता ऑरकुट पर बहुसंख्यक हैं । इनकी संख्या कुल ऑरकुट जनसँख्या का लगभग 55 प्रतिशत है ।
यदि आप गौर करें तो ऑरकुट पर, 'मित्रता' को अपनी ऑरकुट उपस्थिति की वजह चुनने वाले उपयोगकर्त्ताओं का प्रतिशत (51.62 प्रतिशत) भी उपरोक्त 55 प्रतिशत की संख्या के अत्यंत निकट है ।
इस निकटता का क्या अभिप्राय है ?
सरल बुद्धि से सोचें तो हम यह मान सकते हैं कि अन्य आयु वर्गों कि तुलना में 18-25 आयु वर्ग के उपयोगकर्त्ताओं कि मित्रता उत्तर विकल्प में हिस्सेदारी सर्वाधिक होगी ~ इसका आशय यह है , कि यद्यपि इस आयु वर्ग के उपयोगकर्त्ता ऑरकुट पर मित्रता के अतिरिक्त अन्य कारणों से भी ऑरकुट पर उपस्थित हैं, फिर भी वे अपनी उपस्थिति को मित्रता विकल्प कहना पसंद करते हैं ।
मेरी दृष्टि में यह चुनाव ही इस आयु वर्ग को सामाजिक नेटवर्क पर वर्चस्व प्रदान करता है । यह वर्ग यह जानता है कि मित्रता ही नेट पर सफल होने कि कुंजी है । आप नेट पर कुछ भी करें, मित्रता सफल बनने का एक मात्र माधयम है ।
कुछ अन्य ऑरकुट विचार अगले लेख में ।
=======================================
सामाजिक नेट्वर्किंग साइट्स पर एक प्रश्न अत्यंत महत्त्व का होता है । यह प्रश्न है -- आप यहाँ(उक्त सामाजिक नेटवर्क पर) पर किस कारण से मौजूद हैं । यद्यपि यह प्रश्न सामान्य प्रतीत होता है, परन्तु यह है अत्यं महत्त्वपूर्ण ।
इस प्रश्न की महत्ता से अच्छी तरह परिचित ऑरकुट भी अपने उपयोगकर्त्ताओं से इस प्रश्न के उत्तर की अपेक्षा करता है । ऑरकुट पूछता है -- 'यहाँ किस प्रयोजन से' या 'हेय फॉर' । जिसके उत्तर के रूप में उपयोगकर्त्ता चार विकल्पों में से एक विकल्प चुन सकता है ।
ऑरकुट जनसँख्या आंकडों के आधार पर, उक्त चार उत्तर विकल्पों का चुनाव उपयोगकर्त्ताओं ने इस प्रकार किया :
मित्रता | ||
गतिविधि भागीदारी | ||
व्यावसायिक मेलजोल या नेट्वर्किंग | ||
डेटिंग (व्यक्तिगत मेलजोल) |
यदि आपने इस श्रंखला के पूर्व प्रकाशित लेख पढ़े हैं, तो आप इस बात से अवगत होंगे कि 18-25 आयु वर्ग उपयोगकर्त्ता ऑरकुट पर बहुसंख्यक हैं । इनकी संख्या कुल ऑरकुट जनसँख्या का लगभग 55 प्रतिशत है ।
यदि आप गौर करें तो ऑरकुट पर, 'मित्रता' को अपनी ऑरकुट उपस्थिति की वजह चुनने वाले उपयोगकर्त्ताओं का प्रतिशत (51.62 प्रतिशत) भी उपरोक्त 55 प्रतिशत की संख्या के अत्यंत निकट है ।
इस निकटता का क्या अभिप्राय है ?
सरल बुद्धि से सोचें तो हम यह मान सकते हैं कि अन्य आयु वर्गों कि तुलना में 18-25 आयु वर्ग के उपयोगकर्त्ताओं कि मित्रता उत्तर विकल्प में हिस्सेदारी सर्वाधिक होगी ~ इसका आशय यह है , कि यद्यपि इस आयु वर्ग के उपयोगकर्त्ता ऑरकुट पर मित्रता के अतिरिक्त अन्य कारणों से भी ऑरकुट पर उपस्थित हैं, फिर भी वे अपनी उपस्थिति को मित्रता विकल्प कहना पसंद करते हैं ।
मेरी दृष्टि में यह चुनाव ही इस आयु वर्ग को सामाजिक नेटवर्क पर वर्चस्व प्रदान करता है । यह वर्ग यह जानता है कि मित्रता ही नेट पर सफल होने कि कुंजी है । आप नेट पर कुछ भी करें, मित्रता सफल बनने का एक मात्र माधयम है ।
कुछ अन्य ऑरकुट विचार अगले लेख में ।
=======================================
Monday, April 20, 2009
किसी भी ब्लॉगर के लिए 18-25 आयु वर्ग को अनदेखा करना ठीक नहीं
द्वारा अ बिष्ट
ऑर्कुट जनसँख्या आंकड़े 2009 के अनुसार, ऑर्कुट पर भारतीयों की कुल संख्या 21 लाख 76 हज़ार है । इस आधार पर , विभिन्न आयु वर्ग के भारतीयों की ऑरकुट पर उपस्थिति (संख्या में) इस प्रकार है :
मेरे एक मित्र ने मुझे कहा कि अपनी रचनाओं में पूर्ण समर्पण एंव परिश्रम लगाने के बाद भी उनके ब्लॉग में पाठकों कि संख्या अभी भी कम है । ऐसा नहीं कि उनकी रचनाओं में गुणवत्ता का अभाव है । उनके अधिकांश पाठक उनकी रचनाओं कि प्रशंसा करते नहीं थकते ।
तो कम पाठक संख्या होने का कारण क्या है?
जब मैंने उनकी समस्या पर गौर किया, तो मैंने पाया कि उनकी अधिकाँश रचनायें एक बहुत सीमित आयु वर्ग के पाठकों पर केन्द्रित हैं । इसके अतिरिक्त जिस विषय पर उनका ब्लॉग है, उस विषय के अधिकाँश पाठक अभी भी इन्टरनेट पर स्थानंतरित नहीं हुए हैं । फलस्वरूप अपना शत प्रतिशत देने के बाद भी उन्हें वह सफलता नहीं मिल रही जिसके वे अधिकारी हैं ।
ब्लॉग लेखन एक व्यवसाय के समान है, आगे बढ़ने के लिए अपने उत्त्पाद/सेवा को जानने के साथ ही अपने उत्त्पाद/सेवा उपभोक्ता को जानना भी आवश्यक है । भले ही आज का लेख ऑरकुट पर केन्द्रित है , परन्तु इसमें दिए गए आंकड़े मोटे तौर पर सम्पूर्ण इन्टरनेट का प्रतिनिधित्त्व करते हैं । अतः किसी भी ब्लोगर के लिए 18-25 आयु वर्ग को अनदेखा करना ठीक नहीं । विशवास कीजिये यही वह समूह है जिसका इन्टरनेट पर राज है ।
=======================================
ऑर्कुट जनसँख्या आंकड़े 2009 के अनुसार, ऑर्कुट पर भारतीयों की कुल संख्या 21 लाख 76 हज़ार है । इस आधार पर , विभिन्न आयु वर्ग के भारतीयों की ऑरकुट पर उपस्थिति (संख्या में) इस प्रकार है :
18-25 | ||
26-30 | ||
31-35 | ||
36-40 | ||
41-50 | ||
50+ |
मेरे एक मित्र ने मुझे कहा कि अपनी रचनाओं में पूर्ण समर्पण एंव परिश्रम लगाने के बाद भी उनके ब्लॉग में पाठकों कि संख्या अभी भी कम है । ऐसा नहीं कि उनकी रचनाओं में गुणवत्ता का अभाव है । उनके अधिकांश पाठक उनकी रचनाओं कि प्रशंसा करते नहीं थकते ।
तो कम पाठक संख्या होने का कारण क्या है?
जब मैंने उनकी समस्या पर गौर किया, तो मैंने पाया कि उनकी अधिकाँश रचनायें एक बहुत सीमित आयु वर्ग के पाठकों पर केन्द्रित हैं । इसके अतिरिक्त जिस विषय पर उनका ब्लॉग है, उस विषय के अधिकाँश पाठक अभी भी इन्टरनेट पर स्थानंतरित नहीं हुए हैं । फलस्वरूप अपना शत प्रतिशत देने के बाद भी उन्हें वह सफलता नहीं मिल रही जिसके वे अधिकारी हैं ।
ब्लॉग लेखन एक व्यवसाय के समान है, आगे बढ़ने के लिए अपने उत्त्पाद/सेवा को जानने के साथ ही अपने उत्त्पाद/सेवा उपभोक्ता को जानना भी आवश्यक है । भले ही आज का लेख ऑरकुट पर केन्द्रित है , परन्तु इसमें दिए गए आंकड़े मोटे तौर पर सम्पूर्ण इन्टरनेट का प्रतिनिधित्त्व करते हैं । अतः किसी भी ब्लोगर के लिए 18-25 आयु वर्ग को अनदेखा करना ठीक नहीं । विशवास कीजिये यही वह समूह है जिसका इन्टरनेट पर राज है ।
=======================================
Friday, April 17, 2009
18-25 आयु वर्ग का ऑर्कुट परिदृश्य पर राज
द्वारा अ बिष्ट
ऑर्कुट के जनसँख्या आंकडों के अनुसार 18-25 आयु वर्ग का ऑर्कुट परिदृश्य पर राज है ।
ऑर्कुट जनसँख्या का विभिन्न आयु समूह के बीच विभाजन:
ऑर्कुट जनसँख्या आंकड़े 2009 के अनुसार, कुल ऑर्कुट जनसंख्या 1.28 करोड़ है । इस आधार पर , विभिन्न आयु वर्ग की ऑरकुट पर उपस्थिति (संख्या में) इस प्रकार है :
=======================================
ऑर्कुट के जनसँख्या आंकडों के अनुसार 18-25 आयु वर्ग का ऑर्कुट परिदृश्य पर राज है ।
ऑर्कुट जनसँख्या का विभिन्न आयु समूह के बीच विभाजन:
18-25 | ||
26-30 | ||
31-35 | ||
36-40 | ||
41-50 | ||
50+ |
ऑर्कुट जनसँख्या आंकड़े 2009 के अनुसार, कुल ऑर्कुट जनसंख्या 1.28 करोड़ है । इस आधार पर , विभिन्न आयु वर्ग की ऑरकुट पर उपस्थिति (संख्या में) इस प्रकार है :
18-25 | ||
26-30 | ||
31-35 | ||
36-40 | ||
41-50 | ||
50+ |
=======================================
Tuesday, April 14, 2009
ऑरकुट पर कितने भारतीय
द्वारा अ बिष्ट
टेक पत्रिका पर प्रकाशित एक लेख में , वर्ष 2008 के दिसम्बर माह में ऑरकुट पर कुल उपयोगकर्त्ताओं की संख्या का उल्लेख किया गया था। यह संख्या एक करोड़ 28 लाख थी ।
इस संख्या के आधार पर वर्त्तमान समय में ऑरकुट पर भारतीयों की संख्या लगभग 21 लाख 76 हज़ार होगी ।
आई जी ऍफ़ दिसम्बर 2008 के आंकलन के अनुसार भारत में कुल इन्टरनेट उपयोगकर्त्ताओं की संख्या 8.1 करोड़ है । यदि वर्त्तमान में भारत में कुल इन्टरनेट उपयोगकर्त्ताओं की संख्या 8.1 करोड़ मान ली जाय , तो हर 1000 इन्टरनेट उपयोगकर्त्ताओं में से 27 उपयोगकर्त्ता ऑरकुट पर है ।
परन्तु प्रत्येक 1000 में से 27 की दर सटीक नहीं है । कारण यह है कि साधारण इन्टरनेट उपयोगकर्त्ता सामाजिक नेट्वर्किंग साईट का प्रयोग नहीं करता, इसके लिए तुलना सक्रिय इन्टरनेट उपयोगकर्त्ता संख्या से की जानी चाहिए ।
यदि कुल इन्टरनेट उपयोगकर्त्ताओं में से 70 प्रतिशत सक्रिय हैं । तो भारत में कुल सक्रिय इन्टरनेट उपयोगकर्त्ताओं की संख्या 5 करोड़ 67 लाख होगी । इस प्रकार हर 1000 सक्रिय इन्टरनेट उपयोगकर्त्ताओं में से 38 उपयोगकर्त्ता ऑरकुट पर है ।
=======================================
टेक पत्रिका पर प्रकाशित एक लेख में , वर्ष 2008 के दिसम्बर माह में ऑरकुट पर कुल उपयोगकर्त्ताओं की संख्या का उल्लेख किया गया था। यह संख्या एक करोड़ 28 लाख थी ।
इस संख्या के आधार पर वर्त्तमान समय में ऑरकुट पर भारतीयों की संख्या लगभग 21 लाख 76 हज़ार होगी ।
आई जी ऍफ़ दिसम्बर 2008 के आंकलन के अनुसार भारत में कुल इन्टरनेट उपयोगकर्त्ताओं की संख्या 8.1 करोड़ है । यदि वर्त्तमान में भारत में कुल इन्टरनेट उपयोगकर्त्ताओं की संख्या 8.1 करोड़ मान ली जाय , तो हर 1000 इन्टरनेट उपयोगकर्त्ताओं में से 27 उपयोगकर्त्ता ऑरकुट पर है ।
परन्तु प्रत्येक 1000 में से 27 की दर सटीक नहीं है । कारण यह है कि साधारण इन्टरनेट उपयोगकर्त्ता सामाजिक नेट्वर्किंग साईट का प्रयोग नहीं करता, इसके लिए तुलना सक्रिय इन्टरनेट उपयोगकर्त्ता संख्या से की जानी चाहिए ।
यदि कुल इन्टरनेट उपयोगकर्त्ताओं में से 70 प्रतिशत सक्रिय हैं । तो भारत में कुल सक्रिय इन्टरनेट उपयोगकर्त्ताओं की संख्या 5 करोड़ 67 लाख होगी । इस प्रकार हर 1000 सक्रिय इन्टरनेट उपयोगकर्त्ताओं में से 38 उपयोगकर्त्ता ऑरकुट पर है ।
=======================================
Monday, April 13, 2009
ऑरकुट के उपयोगकर्त्ताओं का राष्ट्रीयता के आधार पर बंटवारा और भारतीयों की अब तक की यात्रा
द्वारा अ बिष्ट
ऑरकुट जनसँख्या आंकडों के आधार पर, ऑरकुट पर ब्राज़ीलियों की संख्या सर्वाधिक है , भारतीय जो कि कुल ऑरकुट उपयोगकर्त्ताओं का लगभग सत्रह प्रतिशत हैं , तीसरे स्थान पर आते हैं ।
ऑरकुट के उपयोगकर्त्ताओं का राष्ट्रीयता के आधार पर बंटवारा:
यह बात ध्यान देने योग्य है कि वर्ष 2005 के सितम्बर माह तक ब्राज़ीलियों कि ऑरकुट पर मौजूदगी 75 प्रतिशत थी । पिछले साधे तीन साल में ब्राज़ीलियों कि ऑरकुट पर मौजूदगी में लगभग 25 प्रतिशत अंकों कि कमी आई है । यदि सितम्बर 2005 कि स्थिति की आज से तुलना की जाय तो यह गिरावट लगभग 33 प्रतिशत कि है ।
भारतीयों का ऑरकुट पर प्रतिनिधित्त्व :
वर्ष 2005 के सितम्बर माह में ऑरकुट पर भारतीयों का प्रतिनिधित्त्व मात्र 1.86 प्रतिशत था , मोटे शब्दों में कहें तो लगभग दो प्रतिशत ।
वर्त्तमान में यह मौजूदगी 17 प्रतिशत के करीब है ।
सितम्बर 2005 को यदि आधार माना जाय तो पिछले साधे तीन सालों में भारतीयों का ऑरकुट प्रतिनिधित्त्व लगभग 750 प्रतिशत बढा है ।
वर्ष 2008 से अब तक , ऑरकुट पर भारतीयों की हिस्सेदारी मूलतः स्थिर रही है ।
=======================================
ऑरकुट जनसँख्या आंकडों के आधार पर, ऑरकुट पर ब्राज़ीलियों की संख्या सर्वाधिक है , भारतीय जो कि कुल ऑरकुट उपयोगकर्त्ताओं का लगभग सत्रह प्रतिशत हैं , तीसरे स्थान पर आते हैं ।
ऑरकुट के उपयोगकर्त्ताओं का राष्ट्रीयता के आधार पर बंटवारा:
ब्राजील | ||
यूनाइटेड स्टेट्स | ||
भारत | ||
पाकिस्तान | ||
अफगानिस्तान | ||
यूनाइटेड किंगडम | ||
जापान | ||
पारागुए | ||
पुर्तगाल | ||
ऑस्ट्रेलिया |
यह बात ध्यान देने योग्य है कि वर्ष 2005 के सितम्बर माह तक ब्राज़ीलियों कि ऑरकुट पर मौजूदगी 75 प्रतिशत थी । पिछले साधे तीन साल में ब्राज़ीलियों कि ऑरकुट पर मौजूदगी में लगभग 25 प्रतिशत अंकों कि कमी आई है । यदि सितम्बर 2005 कि स्थिति की आज से तुलना की जाय तो यह गिरावट लगभग 33 प्रतिशत कि है ।
भारतीयों का ऑरकुट पर प्रतिनिधित्त्व :
वर्ष 2005 के सितम्बर माह में ऑरकुट पर भारतीयों का प्रतिनिधित्त्व मात्र 1.86 प्रतिशत था , मोटे शब्दों में कहें तो लगभग दो प्रतिशत ।
वर्त्तमान में यह मौजूदगी 17 प्रतिशत के करीब है ।
सितम्बर 2005 को यदि आधार माना जाय तो पिछले साधे तीन सालों में भारतीयों का ऑरकुट प्रतिनिधित्त्व लगभग 750 प्रतिशत बढा है ।
वर्ष 2008 से अब तक , ऑरकुट पर भारतीयों की हिस्सेदारी मूलतः स्थिर रही है ।
=======================================
Saturday, April 11, 2009
टेक पत्रिका पर पढिये ऑरकुट श्रंखला : इस पूरे माह
द्वारा अ बिष्ट
प्रिय पाठकों,
आप की रूचि को ध्यान में रखते हुए , टेक पत्रिका इस पूरे माह आपकी पसंदीदा सामाजिक नेट्वर्किंग साईट ऑरकुट से सम्बंधित लेख (आंकड़े एंव रोचक तथ्य) प्रकाशित करेगी । आशा है की लेखों में प्रस्तुत जानकारी न केवल आपकी ज्ञान क्षुधा को शांत करेगी अपितु सामाजिक नेट्वर्किंग साइट्स से आपका परिचय भी बढाएगी ।
इस श्रंखला का पहला लेख शीघ्र प्रकाशित होगा ।
शुभेच्छु
=======================================
प्रिय पाठकों,
आप की रूचि को ध्यान में रखते हुए , टेक पत्रिका इस पूरे माह आपकी पसंदीदा सामाजिक नेट्वर्किंग साईट ऑरकुट से सम्बंधित लेख (आंकड़े एंव रोचक तथ्य) प्रकाशित करेगी । आशा है की लेखों में प्रस्तुत जानकारी न केवल आपकी ज्ञान क्षुधा को शांत करेगी अपितु सामाजिक नेट्वर्किंग साइट्स से आपका परिचय भी बढाएगी ।
इस श्रंखला का पहला लेख शीघ्र प्रकाशित होगा ।
शुभेच्छु
=======================================
Thursday, April 9, 2009
विश्व के दस सर्वश्रेष्ठ ब्लॉग और उनके मासिक यूनिक विसिटर्स की संख्या
द्वारा अ बिष्ट
कम्पीट के आंकडों के आधार पर, विश्व के दस सर्वश्रेष्ठ ब्लॉग और उनके यूनिक विसिटर्स ( प्रति माह ) की संख्या :
=======================================
कम्पीट के आंकडों के आधार पर, विश्व के दस सर्वश्रेष्ठ ब्लॉग और उनके यूनिक विसिटर्स ( प्रति माह ) की संख्या :
हफ्फिंगटन पोस्ट | ||
टी एम जेड डॉट कॉम | ||
पेरेज़ हिल्टन | ||
गौकर | ||
गिज्मो डू | ||
बोइंग बोइंग | ||
एन गैजेट | ||
टेक क्रंच | ||
लाइफ हैकर | ||
मेशेबिल |
=======================================
Monday, April 6, 2009
यह एक प्रौद्योगिकी लेख नहीं है ...यह विपणन के विषय में है
द्वारा अ बिष्ट
आज का लेख प्रौद्योगिकी के विषय में नहीं है ...यह विपणन (मार्केटिंग) के विषय में है |
विपणन का एक प्रकार है -- बहु स्तरीय विपणन | इसे अंग्रेजी भाषा में "मल्टी लेवल मार्केटिंग" भी कहा जाता है |
मल्टी लेवल मार्केटिंग से आप में से अधिकाँश परिचित हैं | यह प्राथमिक रूप से अपने स्तर से निचले स्तर पर नए सदस्य बनाने का कार्य है | आपके स्तर से निचले स्तर पर जितने अधिक प्रत्यख एंव अप्रत्यक्ष सदस्य बनते हैं आपका लाभ उस ही अनुपात में बढ़ता है |
"आपने दो नए सदस्य बनाये , इन दो सदस्यों ने अपने स्तर से निचले स्तर पर दो-दो नए सदस्य बनाये; इस प्रकार आपकी विपणन कड़ी "दो की घात स्तर संख्या" की दर से बढती गई |"
"अर्न पार्ट टाइम जोब्स" एक बहु स्तरीय विपणन योजना है | नाम से भ्रमित न होइए, यह मूल रूप से एक बहु स्तरीय विपणन योजना है |
यद्यपि , यह योजना आपको बताती है कि आप इस योजना के अंतर्गत बहु विधियों से धन अर्जन कर सकते हैं, सत्य यह है कि इसके अंतर्गत धन अर्जन का एक मात्र उपाय नए सदस्य बनाना ही है |
पंजीकरण (मुफ्त) करने पर आपके खाते में 100 रुपये जमा कर दिए जाते हैं | प्रत्येक प्रत्यक्ष सदस्य बनाने पर 5 रुपये अर्जित करते हैं | ज्यों ही आपके खाते में 2000 रुपये इक्कट्ठे हो जाते हैं आपको भुगतान चेक भेज दिया जाता है |
पंजीकरण हेतु यहाँ क्लिक करें
=======================================
आज का लेख प्रौद्योगिकी के विषय में नहीं है ...यह विपणन (मार्केटिंग) के विषय में है |
विपणन का एक प्रकार है -- बहु स्तरीय विपणन | इसे अंग्रेजी भाषा में "मल्टी लेवल मार्केटिंग" भी कहा जाता है |
मल्टी लेवल मार्केटिंग से आप में से अधिकाँश परिचित हैं | यह प्राथमिक रूप से अपने स्तर से निचले स्तर पर नए सदस्य बनाने का कार्य है | आपके स्तर से निचले स्तर पर जितने अधिक प्रत्यख एंव अप्रत्यक्ष सदस्य बनते हैं आपका लाभ उस ही अनुपात में बढ़ता है |
"आपने दो नए सदस्य बनाये , इन दो सदस्यों ने अपने स्तर से निचले स्तर पर दो-दो नए सदस्य बनाये; इस प्रकार आपकी विपणन कड़ी "दो की घात स्तर संख्या" की दर से बढती गई |"
"अर्न पार्ट टाइम जोब्स" एक बहु स्तरीय विपणन योजना है | नाम से भ्रमित न होइए, यह मूल रूप से एक बहु स्तरीय विपणन योजना है |
यद्यपि , यह योजना आपको बताती है कि आप इस योजना के अंतर्गत बहु विधियों से धन अर्जन कर सकते हैं, सत्य यह है कि इसके अंतर्गत धन अर्जन का एक मात्र उपाय नए सदस्य बनाना ही है |
पंजीकरण (मुफ्त) करने पर आपके खाते में 100 रुपये जमा कर दिए जाते हैं | प्रत्येक प्रत्यक्ष सदस्य बनाने पर 5 रुपये अर्जित करते हैं | ज्यों ही आपके खाते में 2000 रुपये इक्कट्ठे हो जाते हैं आपको भुगतान चेक भेज दिया जाता है |
पंजीकरण हेतु यहाँ क्लिक करें
=======================================
कार्यस्थल पर "व्यक्तिगत इंटरनेट सर्फिंग" कर्मचारी उत्पादकता बढाती है : अध्ययन
द्वारा अ बिष्ट
यदि आपकी धारणा यह है कि दफ्तर के समय में इंटरनेट पर सर्फिंग करने से कर्मचारी उत्पादकता घटती है तो कृपया मेलबर्न विश्वविद्यालय के एक अध्ययन से प्राप्त नतीजों पर गौर कीजिये |
इस अध्ययन के अनुसार,कुल ऑफिस अवधि के 20 प्रतिशत से कम समय, आनंद के लिए इंटरनेट पर सर्फिंग करने से कर्मचारी उत्त्पदाकत्ता में वृद्धि होती है | 20 प्रतिशत से अधिक या किसी भी प्रकार की इंटरनेट आसक्ति कर्मचारी उत्त्पदाकत्ता को घटाती है |
इस अध्ययन के नतीजों ने यह उजागर किया है कि जो व्यक्ति कार्यस्थल पर व्यक्तिगत कारणों के लिए इंटरनेट का उपयोग करते हैं वे ऐसा न करने वालों की तुलना में लगभग 9 प्रतिशत अधिक उत्पादक हैं |
इसके कारण की सरल शब्दों में इस प्रकार व्याख्या की जा सकती है ,
"एक बच्चा यदि अपनी पढ़ाई के बीच थोड़े थोड़े समय का विराम लेता है तो वह अधिक एकाग्रता से पढ़ता है | ठीक इसी प्रकार ऐसे कर्मचारी जो कार्य के दोरान थोड़े अंतराल के लिए इंटरनेट पर सर्फिंग करते है, कार्य पर पुनः लौटने पर अधिक एकाग्रता का अनुभव करते हैं | फलस्वरूप उनकी उत्त्पदाकत्ता में वृद्धि होती है" |
इस अध्ययन का एक दिलचस्प रहस्योद्घाटन:
अपने कार्यस्थल पर इंटरनेट का प्रयोग करने वाले व्यक्तियों में से 70 प्रतिशत व्यक्ति , कार्यस्थल पर व्यक्तिगत कारणों के लिए इंटरनेट का उपयोग करते हैं |
=======================================
यदि आपकी धारणा यह है कि दफ्तर के समय में इंटरनेट पर सर्फिंग करने से कर्मचारी उत्पादकता घटती है तो कृपया मेलबर्न विश्वविद्यालय के एक अध्ययन से प्राप्त नतीजों पर गौर कीजिये |
इस अध्ययन के अनुसार,कुल ऑफिस अवधि के 20 प्रतिशत से कम समय, आनंद के लिए इंटरनेट पर सर्फिंग करने से कर्मचारी उत्त्पदाकत्ता में वृद्धि होती है | 20 प्रतिशत से अधिक या किसी भी प्रकार की इंटरनेट आसक्ति कर्मचारी उत्त्पदाकत्ता को घटाती है |
इस अध्ययन के नतीजों ने यह उजागर किया है कि जो व्यक्ति कार्यस्थल पर व्यक्तिगत कारणों के लिए इंटरनेट का उपयोग करते हैं वे ऐसा न करने वालों की तुलना में लगभग 9 प्रतिशत अधिक उत्पादक हैं |
इसके कारण की सरल शब्दों में इस प्रकार व्याख्या की जा सकती है ,
"एक बच्चा यदि अपनी पढ़ाई के बीच थोड़े थोड़े समय का विराम लेता है तो वह अधिक एकाग्रता से पढ़ता है | ठीक इसी प्रकार ऐसे कर्मचारी जो कार्य के दोरान थोड़े अंतराल के लिए इंटरनेट पर सर्फिंग करते है, कार्य पर पुनः लौटने पर अधिक एकाग्रता का अनुभव करते हैं | फलस्वरूप उनकी उत्त्पदाकत्ता में वृद्धि होती है" |
इस अध्ययन का एक दिलचस्प रहस्योद्घाटन:
अपने कार्यस्थल पर इंटरनेट का प्रयोग करने वाले व्यक्तियों में से 70 प्रतिशत व्यक्ति , कार्यस्थल पर व्यक्तिगत कारणों के लिए इंटरनेट का उपयोग करते हैं |
=======================================
Saturday, April 4, 2009
भारत में कितने इन्टरनेट उपयोगकर्त्ता ऑनलाइन उत्पाद खरीदते हैं
द्वारा अ बिष्ट
एक अध्ययन के अनुसार, भारत में इन्टरनेट पर उत्पाद खरीदने वाले इन्टरनेट उपयोगकर्त्ताओं का प्रतिशत एकल संख्या में है |
भारत में कुल इन्टरनेट उपयोगकर्त्ताओं कि संख्या _________________3.5 करोड़
उपयोगकर्त्ता जो इन्टरनेट पर उत्पाद खरीदते है ___________________9 प्रतिशत
सरल भाषा में कहें तो , भारत में 3.5 करोड़ इंटरनेट उपयोगकर्ताओं में से मात्र 31.6 लाख उपयोगकर्त्ता ही ऑनलाइन उत्पाद खरीदते हैं |
ऑनलाइन खरीददारों के कम प्रतिशत के दो मुख्य कारण निम्नलिखित हैं :
--भारत में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के बीच क्रेडिट कार्ड कि कम व्यापकता ( कम उपयोगकर्त्ताओं के पास क्रेडिट कार्डस हैं )
--इस माध्यम पर विश्वास का कमी |
=======================================
एक अध्ययन के अनुसार, भारत में इन्टरनेट पर उत्पाद खरीदने वाले इन्टरनेट उपयोगकर्त्ताओं का प्रतिशत एकल संख्या में है |
भारत में कुल इन्टरनेट उपयोगकर्त्ताओं कि संख्या _________________3.5 करोड़
उपयोगकर्त्ता जो इन्टरनेट पर उत्पाद खरीदते है ___________________9 प्रतिशत
सरल भाषा में कहें तो , भारत में 3.5 करोड़ इंटरनेट उपयोगकर्ताओं में से मात्र 31.6 लाख उपयोगकर्त्ता ही ऑनलाइन उत्पाद खरीदते हैं |
ऑनलाइन खरीददारों के कम प्रतिशत के दो मुख्य कारण निम्नलिखित हैं :
--भारत में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के बीच क्रेडिट कार्ड कि कम व्यापकता ( कम उपयोगकर्त्ताओं के पास क्रेडिट कार्डस हैं )
--इस माध्यम पर विश्वास का कमी |
=======================================
Friday, April 3, 2009
इन्टरनेट के माध्यम से की जाने वाली एक वित्तीय जालसाजी का पीछा : भाग 2
द्वारा अ बिष्ट
प्रिय पाठकों , आपको यह जानकार हर्ष होगा कि मेरे द्वारा भेजी गयी ईमेल का उत्तर आ गया है | कौन सी ईमेल ? इस विषय में सम्पूर्ण जानकारी यहाँ है |
प्रस्तुत है ईमेल का हिंदी अनुवाद :
==========================================
शीर्षक: ध्यान दें: इनाम को अपने पते पर पाने हेतु कुरियर से संपर्क करें |
एक विश्वसनीय सा दिखने वाला पता ,
जिसमे एक पंजीकरण संख्या का
भी उल्लेख किया गया है
पुनः वह ही पता,
इस बार यू के स्थान का उल्लेख ,
बेच संख्या और रेफेरेंस संख्या का भी उल्लेख
विजेता ध्यान दें,
बधाई ! यह पत्र आपको सूचित करता है कि आप यू के नेशनल लॉटरी प्रोग्राम के अन्तराष्ट्रीय विजेता घोषित किये गए हैं | मुझे आपको यह बताते हुए ख़ुशी है कि मैंने आपका मूल प्रमाण पत्र और कुरियर कंपनी को आपके पुरस्कार प्राप्त करने का तरीका भेज दिया है | कुरियर विवरण नीचे दिए गए हैं |
कुरियर कंपनी का पता
उस व्यक्ति का नाम जिसके नाम ईमेल भेजनी है
उक्त व्यक्ति का ईमेल पता
फ़ोन नंबर
आपको यह सुझाव दिया जाता है कि आप उपरोक्त कुरियर कंपनी को, कुरियर भेजने में लगने वाला मूल्य जानने हेतु ईमेल करें | संपर्क करने हेतु नीचे दिए गए आवेदन पत्र का प्रयोग करें , जिसमे आप अपनी आर्डर संख्या को शीर्षक के रूप में प्रयोग करें | आपको सुझाव दिया जाता है कि आप आर्डर संख्या को संभल कर रख लें |
आवेदन पत्र का प्रारूप
आर्डर संख्या : xxxxxxxxxx
ड्रा संख्या _____
पूरा नाम _______________________
पूरा संपर्क पता ___________________________________
जिप कूट ____________________________
लिंग ______________
जन्म तिथि ________________________
डाक कूट ____________________________
कंपनी का नाम _____________________________
टेलीफोन ______________________
फैक्स ____________________
देश ______________________
पुरस्कार प्राप्त करने का तरीका इंगित करें ______________________
(A) चैक
(B) ड्राफ्ट
उस खाते के विवरण जिसमें आप इनामी राशिः स्थानांतरित करना चाहते हैं :
________________________________________________
_________________________________________________
____________________________________________________
नोट : कृपया आवेदन पत्र में सही जानकारी भरें, जिससे आपको आपका इनाम प्राप्त हो सके | मेरी ओर से एक बार पुनः बधाई |
=======================================
जैसा कि आपको पता है कि यह ईमेल इन्टरनेट के माध्यम से की जाने वाली एक वित्तीय जालसाजी का हिस्सा है |
परन्तु यदि आप ध्यान दें तो आप पायेंगे कि यह जालसाजी कितनी नियोजित और योजनाबद्ध है | पत्र में प्रयोग कि गयी भाषा कि ओर ध्यान दें, वह न केवल सटीक है अपितु विश्वसनीयता का चोला भी ओढे हुई है |
यदि सजग न रहा जाए तो धोका होना निश्चित है | इस लेख का उद्देश्य आपको सजग करना ही है |
पत्र में दिए गए कुरियर ईमेल पते पर मैंने ईमेल भेज दिया है | अब देखना यह है कि कुरियर कंपनी इनामी राशिः मेरे खाते में भेजने के लिए कितनी राशि कि मांग करती है |
आप आश्वस्त रहिये, मैंने अपने बैंक खाते और अन्य विवरण नहीं भेजे हैं |
आगे का हाल अगले लेख में |
प्रिय पाठकों , आपको यह जानकार हर्ष होगा कि मेरे द्वारा भेजी गयी ईमेल का उत्तर आ गया है | कौन सी ईमेल ? इस विषय में सम्पूर्ण जानकारी यहाँ है |
प्रस्तुत है ईमेल का हिंदी अनुवाद :
==========================================
शीर्षक: ध्यान दें: इनाम को अपने पते पर पाने हेतु कुरियर से संपर्क करें |
एक विश्वसनीय सा दिखने वाला पता ,
जिसमे एक पंजीकरण संख्या का
भी उल्लेख किया गया है
पुनः वह ही पता,
इस बार यू के स्थान का उल्लेख ,
बेच संख्या और रेफेरेंस संख्या का भी उल्लेख
विजेता ध्यान दें,
बधाई ! यह पत्र आपको सूचित करता है कि आप यू के नेशनल लॉटरी प्रोग्राम के अन्तराष्ट्रीय विजेता घोषित किये गए हैं | मुझे आपको यह बताते हुए ख़ुशी है कि मैंने आपका मूल प्रमाण पत्र और कुरियर कंपनी को आपके पुरस्कार प्राप्त करने का तरीका भेज दिया है | कुरियर विवरण नीचे दिए गए हैं |
कुरियर कंपनी का पता
उस व्यक्ति का नाम जिसके नाम ईमेल भेजनी है
उक्त व्यक्ति का ईमेल पता
फ़ोन नंबर
आपको यह सुझाव दिया जाता है कि आप उपरोक्त कुरियर कंपनी को, कुरियर भेजने में लगने वाला मूल्य जानने हेतु ईमेल करें | संपर्क करने हेतु नीचे दिए गए आवेदन पत्र का प्रयोग करें , जिसमे आप अपनी आर्डर संख्या को शीर्षक के रूप में प्रयोग करें | आपको सुझाव दिया जाता है कि आप आर्डर संख्या को संभल कर रख लें |
आवेदन पत्र का प्रारूप
आर्डर संख्या : xxxxxxxxxx
ड्रा संख्या _____
पूरा नाम _______________________
पूरा संपर्क पता ___________________________________
जिप कूट ____________________________
लिंग ______________
जन्म तिथि ________________________
डाक कूट ____________________________
कंपनी का नाम _____________________________
टेलीफोन ______________________
फैक्स ____________________
देश ______________________
पुरस्कार प्राप्त करने का तरीका इंगित करें ______________________
(A) चैक
(B) ड्राफ्ट
उस खाते के विवरण जिसमें आप इनामी राशिः स्थानांतरित करना चाहते हैं :
________________________________________________
_________________________________________________
____________________________________________________
नोट : कृपया आवेदन पत्र में सही जानकारी भरें, जिससे आपको आपका इनाम प्राप्त हो सके | मेरी ओर से एक बार पुनः बधाई |
=======================================
जैसा कि आपको पता है कि यह ईमेल इन्टरनेट के माध्यम से की जाने वाली एक वित्तीय जालसाजी का हिस्सा है |
परन्तु यदि आप ध्यान दें तो आप पायेंगे कि यह जालसाजी कितनी नियोजित और योजनाबद्ध है | पत्र में प्रयोग कि गयी भाषा कि ओर ध्यान दें, वह न केवल सटीक है अपितु विश्वसनीयता का चोला भी ओढे हुई है |
यदि सजग न रहा जाए तो धोका होना निश्चित है | इस लेख का उद्देश्य आपको सजग करना ही है |
पत्र में दिए गए कुरियर ईमेल पते पर मैंने ईमेल भेज दिया है | अब देखना यह है कि कुरियर कंपनी इनामी राशिः मेरे खाते में भेजने के लिए कितनी राशि कि मांग करती है |
आप आश्वस्त रहिये, मैंने अपने बैंक खाते और अन्य विवरण नहीं भेजे हैं |
आगे का हाल अगले लेख में |
Thursday, April 2, 2009
इन्टरनेट की पहुँच की दृष्टि से भारत और जापान में अंतर
द्वारा अ बिष्ट
एक आंकलन के अनुसार,
वर्ष 2009 में जापान के लगभग 9.2 करोड़ लोग महीने में कम से कम एक बार इन्टरनेट का प्रयोग करेंगे |
यह जापान में इन्टरनेट की पहुँच की दर को 73 फीसदी बनाता है |
सरल भाषा में कहें तो प्रत्येक 100 जापानियों में से 73 |
जापान की तुलना में भारत स्वयं को कहाँ पता है | जानने के लिए यहाँ क्लिक करें |
=======================================
एक आंकलन के अनुसार,
वर्ष 2009 में जापान के लगभग 9.2 करोड़ लोग महीने में कम से कम एक बार इन्टरनेट का प्रयोग करेंगे |
यह जापान में इन्टरनेट की पहुँच की दर को 73 फीसदी बनाता है |
सरल भाषा में कहें तो प्रत्येक 100 जापानियों में से 73 |
जापान की तुलना में भारत स्वयं को कहाँ पता है | जानने के लिए यहाँ क्लिक करें |
=======================================
Wednesday, April 1, 2009
पाठकों के लिए एक महत्त्वपूर्ण सूचना !!!... कन्फिकर कंप्यूटर कृमि से सजग रहिये
पाठकों के लिए एक महत्त्वपूर्ण सूचना : 1 अप्रैल 2009 को सक्रिय होने वाले " कन्फिकर कंप्यूटर कृमि " (वर्म, एक प्रकार का वायरस) से आपको सजग रहने की आवश्यकता है | कृपया 1 अप्रैल 2009 के दिन किसी भी अज्ञात ईमेल को न खोलें और अविश्वसनीय साइट्स पर न जाएँ | साथ ही अपने एंटी - वाइरस सोफ्टवेयर को दुरुस्त रखें |
=======================================
=======================================
Tuesday, March 31, 2009
फ़रवरी माह में 56 प्रतिशत सिंगापुर वासियों ने इन्टरनेट प्रयोग किया
द्वारा अ बिष्ट
एक अध्ययन, के अनुसार, फ़रवरी 2009 के लिए सिंगापुर में ऑनलाइन उपयोग से सम्बंधित संख्याएँ इस प्रकार हैं :
कुल व्यक्ति जिन्होंने इन्टरनेट प्रयोग किया: __________________25 लाख से अधिक
औसत कंटेंट उपभोग (पढ़ा, देखा, सुना गया): _________________1,785 पृष्ठ प्रति व्यक्ति
औसत इन्टरनेट प्रयोग: ________________________________21 घंटे प्रति व्यक्ति
सरल भाषा में कहें तो,
एक ऐसे देश में जिसकी जनसँख्या मात्र 45 लाख है में फ़रवरी माह में 25 लाख या 56 प्रतिशत व्यक्तियों ने इन्टरनेट प्रयोग किया | और एक व्यक्ति ने औसतन 64 पृष्ठ प्रति दिन पढ़े, देखे या अनुभव किये |
=======================================
एक अध्ययन, के अनुसार, फ़रवरी 2009 के लिए सिंगापुर में ऑनलाइन उपयोग से सम्बंधित संख्याएँ इस प्रकार हैं :
कुल व्यक्ति जिन्होंने इन्टरनेट प्रयोग किया: __________________25 लाख से अधिक
औसत कंटेंट उपभोग (पढ़ा, देखा, सुना गया): _________________1,785 पृष्ठ प्रति व्यक्ति
औसत इन्टरनेट प्रयोग: ________________________________21 घंटे प्रति व्यक्ति
सरल भाषा में कहें तो,
एक ऐसे देश में जिसकी जनसँख्या मात्र 45 लाख है में फ़रवरी माह में 25 लाख या 56 प्रतिशत व्यक्तियों ने इन्टरनेट प्रयोग किया | और एक व्यक्ति ने औसतन 64 पृष्ठ प्रति दिन पढ़े, देखे या अनुभव किये |
=======================================
Sunday, March 29, 2009
इन्टरनेट के माध्यम से की जाने वाली एक वित्तीय जालसाजी का पीछा : भाग 1
द्वारा अ बिष्ट
कल मेरे पास एक ईमेल आयी | ईमेल का शीर्षक था --
Congratulations from me and members of staff of the uk national lottery board
-----------------------------------------------------------------------------------------------
अनुवाद : बधाई , मेरी और मेरे यू के राष्ट्रीय लौटरी स्टाफ की ओर से |
-----------------------------------------------------------------------------------------------
ईमेल में यह लिखा था :
Dear Winner,
Congratulations from me and members of staff of the uk national lottery board
Your email address has just won you for this year lottery held on 28th of
march, hence you have been awarded the sum of (1,500,000.00 pounds).
please contact our claims processing department for clearance
procedures.
Mr MURRAY
-------------------------------------------------------------------------------------------------
अनुवाद:
प्रिय विजेता,
बधाई , मेरी और मेरे यू के राष्ट्रीय लौटरी स्टाफ की ओर से | आपके ईमेल एड्रेस ने अभी अभी आपको इस वर्ष 28 मार्च को हुई लौटरी जिताई है | अतः आपको 1,500,000.00 पौंड्स की राशि प्रदान की जाती है | कृपया हमारे दावे संसाधन विभाग से निकासी प्रक्रिया हेतु संपर्क करें |
श्रीमान मरे
--------------------------------------------------------------------------------------------------
आप में से कई इस तरह की इमेल्स से परिचित होंगे, परन्तु जिन पाठकों को व्यस्त दिनचर्या के कारण इस ओर तरजीह देने का मौका नहीं मिला, उनको मैं बताना चाहूँगा कि यह ईमेल "इन्टरनेट के माध्यम से की जाने वाली एक वित्तीय जालसाजी का हिस्सा है " |
अन्यथा, ऐसा कैसे है कि, मेरे बिना आवेदन किये, इस मंदी से ग्रसित विश्व में, एक विकसित देश का लौटरी विभाग मुझे, एक विकासशील देश के आदमी को कम भी नहीं पर 1,500,000.00 पौंड्स या 120000000 रुपये का इनाम दे रहा है |
मैं प्रायः इस प्रकार के संदेशों को देखते ही कचरा पेटी में फेंक देता हूँ, परन्तु आज मैंने आपसे इस विषय में जानकारी बांटने की इच्छा से इस ईमेल का पीछा करने की सोची है |
अब मैं, इस इमेल में दिए गए ईमेल पते पर ईमेल करूंगा और उक्त फर्जी विभाग से पूछूंगा कि 1,500,000.00 पौंड्स या 120000000 रुपये या बारह करोड़ रुपये मात्र की इनामी राशि पाने के लिए मुझे क्या करना होगा |
मुझे लगता है कि मेरी इमेल प्राप्त करते ही , उक्त काल्पनिक विभाग में बैठा व्यक्ति मुझे धन्यवाद देगा | और मुझे वेस्टर्न यूनियन मनी ट्रांसफर के जरिये किसी खाते में कुछ सौ या कुछ हज़ार पौंड (आखिर इनामी राशि भी तो पंद्रह लाख पौंड है) जमा करने को कहेगा |
इस लेख को लिखने के दौरान ही मैंने उक्त विभाग को इमेल भेज दी है | अब उत्तर की प्रतीक्षा है |
इस लेख के दूसरे भाग में आप भेजी गयी इमेल का उत्तर एंव आगे की रणनीति के विषय में जानेगे |
इस लेख के विषय में अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दीजियेगा |
इससे आगे लेख भाग 2 में |
=======================================
कल मेरे पास एक ईमेल आयी | ईमेल का शीर्षक था --
Congratulations from me and members of staff of the uk national lottery board
-----------------------------------------------------------------------------------------------
अनुवाद : बधाई , मेरी और मेरे यू के राष्ट्रीय लौटरी स्टाफ की ओर से |
-----------------------------------------------------------------------------------------------
ईमेल में यह लिखा था :
Dear Winner,
Congratulations from me and members of staff of the uk national lottery board
Your email address has just won you for this year lottery held on 28th of
march, hence you have been awarded the sum of (1,500,000.00 pounds).
please contact our claims processing department for clearance
procedures.
Mr MURRAY
-------------------------------------------------------------------------------------------------
अनुवाद:
प्रिय विजेता,
बधाई , मेरी और मेरे यू के राष्ट्रीय लौटरी स्टाफ की ओर से | आपके ईमेल एड्रेस ने अभी अभी आपको इस वर्ष 28 मार्च को हुई लौटरी जिताई है | अतः आपको 1,500,000.00 पौंड्स की राशि प्रदान की जाती है | कृपया हमारे दावे संसाधन विभाग से निकासी प्रक्रिया हेतु संपर्क करें |
श्रीमान मरे
--------------------------------------------------------------------------------------------------
आप में से कई इस तरह की इमेल्स से परिचित होंगे, परन्तु जिन पाठकों को व्यस्त दिनचर्या के कारण इस ओर तरजीह देने का मौका नहीं मिला, उनको मैं बताना चाहूँगा कि यह ईमेल "इन्टरनेट के माध्यम से की जाने वाली एक वित्तीय जालसाजी का हिस्सा है " |
अन्यथा, ऐसा कैसे है कि, मेरे बिना आवेदन किये, इस मंदी से ग्रसित विश्व में, एक विकसित देश का लौटरी विभाग मुझे, एक विकासशील देश के आदमी को कम भी नहीं पर 1,500,000.00 पौंड्स या 120000000 रुपये का इनाम दे रहा है |
मैं प्रायः इस प्रकार के संदेशों को देखते ही कचरा पेटी में फेंक देता हूँ, परन्तु आज मैंने आपसे इस विषय में जानकारी बांटने की इच्छा से इस ईमेल का पीछा करने की सोची है |
अब मैं, इस इमेल में दिए गए ईमेल पते पर ईमेल करूंगा और उक्त फर्जी विभाग से पूछूंगा कि 1,500,000.00 पौंड्स या 120000000 रुपये या बारह करोड़ रुपये मात्र की इनामी राशि पाने के लिए मुझे क्या करना होगा |
मुझे लगता है कि मेरी इमेल प्राप्त करते ही , उक्त काल्पनिक विभाग में बैठा व्यक्ति मुझे धन्यवाद देगा | और मुझे वेस्टर्न यूनियन मनी ट्रांसफर के जरिये किसी खाते में कुछ सौ या कुछ हज़ार पौंड (आखिर इनामी राशि भी तो पंद्रह लाख पौंड है) जमा करने को कहेगा |
इस लेख को लिखने के दौरान ही मैंने उक्त विभाग को इमेल भेज दी है | अब उत्तर की प्रतीक्षा है |
इस लेख के दूसरे भाग में आप भेजी गयी इमेल का उत्तर एंव आगे की रणनीति के विषय में जानेगे |
इस लेख के विषय में अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दीजियेगा |
इससे आगे लेख भाग 2 में |
[इस लेख में भेजने वाले का नाम गुप्त रखा गया है | जिसको उपयुक्त समय पर आपको बताया जायेगा | इस लेख में उजागर की गयी इमेल लेखक के पास मौजूद है |]
=======================================
Saturday, March 21, 2009
भारत में इन्टरनेट की पहुँच और ब्रॉडबैंड की हिस्सेदारी
द्वारा अ बिष्ट
भारतीय टेलिकॉम नियामक, टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथोरिटी ऑफ़ इंडिया (ट्राई), के हाल ही में घोषित संख्याओं के आधार पर , देश में इन्टरनेट से सम्बंधित संख्याएँ इस प्रकार हैं :
देश में कुल इन्टरनेट कनेक्शंस : __________________ 1.3 करोड़
उपरोक्त बताये गये कनेक्शंस में से ,
कुल ब्रॉडबैंड कनेक्शंस की संख्या: ____________ 56.5 लाख
इस प्रकार देश में मौजूद कुल इन्टरनेट कनेक्शंस का 43.46 प्रतिशत ब्रॉड बैंड कनेक्शंस हैं |
यदि देश की वर्त्तमान जनसँख्या 1 अरब या 100 करोड़ मान ली जाय तो जहाँ 1.3 प्रतिशत लोगों के पास इन्टरनेट कनेक्शन है वहीँ 0.57 प्रतिशत के पास ब्रॉडबैंड है |
क्या यह अच्छी स्थिति है ?
=======================================
ऑनलाइन सर्वेक्षणों में अपनी राय व्यक्त कीजिये
भारतीय टेलिकॉम नियामक, टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथोरिटी ऑफ़ इंडिया (ट्राई), के हाल ही में घोषित संख्याओं के आधार पर , देश में इन्टरनेट से सम्बंधित संख्याएँ इस प्रकार हैं :
देश में कुल इन्टरनेट कनेक्शंस : __________________ 1.3 करोड़
उपरोक्त बताये गये कनेक्शंस में से ,
कुल ब्रॉडबैंड कनेक्शंस की संख्या: ____________ 56.5 लाख
इस प्रकार देश में मौजूद कुल इन्टरनेट कनेक्शंस का 43.46 प्रतिशत ब्रॉड बैंड कनेक्शंस हैं |
यदि देश की वर्त्तमान जनसँख्या 1 अरब या 100 करोड़ मान ली जाय तो जहाँ 1.3 प्रतिशत लोगों के पास इन्टरनेट कनेक्शन है वहीँ 0.57 प्रतिशत के पास ब्रॉडबैंड है |
क्या यह अच्छी स्थिति है ?
=======================================
ऑनलाइन सर्वेक्षणों में अपनी राय व्यक्त कीजिये
भारत में ब्रॉडबैंड की परिभाषा, दावे और आपको मिलने वाला असल उत्त्पाद
द्वारा अ बिष्ट
वर्त्तमान समय में भारत में ब्रॉडबैंड की निम्न परिभाषा है:
सर्वदा सजीव रहने वाला एक ऐसा कनेक्शन जिसमे तार और बेतार कनेक्शंस के लिए गति निम्न लिखित हों:
तार (इथरनेट) ____________________ 256 किलो बिट्स प्रति सेकंड
बेतार __________________________ 144 किलो बिट्स प्रति सेकंड
परन्तु उपरोक्त दोनों ही कनेक्शंस के लिए अपलोड और डाउनलोड गति कंपनियों द्वारा किये गए दावों से मेल नहीं खाती | भारी उपयोग की घड़ियों (पीक टाइम्स) में दोनों प्रकार के कनेक्शंस के लिए वास्तविक गति निम्नलिखित हैं ::
256 किलो बिट्स प्रति सेकंड कनेक्शन पर प्राप्त असल गति :________30-40 किलो बिट्स प्रति सेकंड
144 किलो बिट्स प्रति सेकंड कनेक्शन(बेतार) पर प्राप्त असल गति: ____9-10 किलो बिट्स प्रति सेकंड
वर्त्तमान समय में भारतीय इन्टरनेट बाज़ार में आये नए उत्त्पाद क्या क्या दावे कर रहे हैं :
--टाटा टेलिसर्विसेज़ का हाल ही में आया फोटोन प्लस नामक, प्लग एंड प्ले उपकरण 3.1 मेगा बिट्स प्रति सेकंड्स तक की गति प्रदान करने का दावा करता है | यह गति वर्त्तमान में उपस्थित बेतार मोबाइल तकनीक से लगभग 20 गुना अधिक है | यह गति तुलना 144 किलो बिट्स प्रति सेकंड कनेक्शन(बेतार) से की गयी है |
--उपरोक्त कंपनी के एक अन्य उत्त्पाद , जिसका नाम पॉवर लौन्चर है -- एक तार आधारित ब्रॉडबैंड कनेक्शन है | यह उत्त्पाद 100 मेगा बिट्स प्रति सेकंड्स तक की गति प्रदान करने का दावा करता है |
--रिलायंस नेटकनेक्ट ब्रॉडबैंड प्लस, सी डी एम ऐ तकनीक पर आधारित एक बेतार ब्रॉडबैंड उत्त्पाद है | इसके द्वारा प्रदान की जाने वाली डाउनलिंक और अपलिंक गतियां क्रमशः 3.1 मेगा बिट्स प्रति सेकंड्स और 1.8 मेगा बिट्स प्रति सेकंड्स हैं |
वर्त्तमान समय में भारत में ब्रॉडबैंड की निम्न परिभाषा है:
सर्वदा सजीव रहने वाला एक ऐसा कनेक्शन जिसमे तार और बेतार कनेक्शंस के लिए गति निम्न लिखित हों:
तार (इथरनेट) ____________________ 256 किलो बिट्स प्रति सेकंड
बेतार __________________________ 144 किलो बिट्स प्रति सेकंड
परन्तु उपरोक्त दोनों ही कनेक्शंस के लिए अपलोड और डाउनलोड गति कंपनियों द्वारा किये गए दावों से मेल नहीं खाती | भारी उपयोग की घड़ियों (पीक टाइम्स) में दोनों प्रकार के कनेक्शंस के लिए वास्तविक गति निम्नलिखित हैं ::
256 किलो बिट्स प्रति सेकंड कनेक्शन पर प्राप्त असल गति :________30-40 किलो बिट्स प्रति सेकंड
144 किलो बिट्स प्रति सेकंड कनेक्शन(बेतार) पर प्राप्त असल गति: ____9-10 किलो बिट्स प्रति सेकंड
वर्त्तमान समय में भारतीय इन्टरनेट बाज़ार में आये नए उत्त्पाद क्या क्या दावे कर रहे हैं :
--टाटा टेलिसर्विसेज़ का हाल ही में आया फोटोन प्लस नामक, प्लग एंड प्ले उपकरण 3.1 मेगा बिट्स प्रति सेकंड्स तक की गति प्रदान करने का दावा करता है | यह गति वर्त्तमान में उपस्थित बेतार मोबाइल तकनीक से लगभग 20 गुना अधिक है | यह गति तुलना 144 किलो बिट्स प्रति सेकंड कनेक्शन(बेतार) से की गयी है |
--उपरोक्त कंपनी के एक अन्य उत्त्पाद , जिसका नाम पॉवर लौन्चर है -- एक तार आधारित ब्रॉडबैंड कनेक्शन है | यह उत्त्पाद 100 मेगा बिट्स प्रति सेकंड्स तक की गति प्रदान करने का दावा करता है |
--रिलायंस नेटकनेक्ट ब्रॉडबैंड प्लस, सी डी एम ऐ तकनीक पर आधारित एक बेतार ब्रॉडबैंड उत्त्पाद है | इसके द्वारा प्रदान की जाने वाली डाउनलिंक और अपलिंक गतियां क्रमशः 3.1 मेगा बिट्स प्रति सेकंड्स और 1.8 मेगा बिट्स प्रति सेकंड्स हैं |