द्वारा अ बिष्ट
एक नए प्रकार की ऑफिस अशिष्टता -- महत्त्वपूर्ण वार्तालाप अथवा बैठकों के दौरान , अपने आधुनिक मोबाइल की ओर अधिक ध्यान देना है ।
याहू हॉट जोब्स, के द्वारा हाल ही में किये गए कुछ अध्ययनों, ने इस सम्बन्ध में कुछ रोचक आकडे प्रस्तुत किये हैं । वे इस प्रकार हैं:
आफिस में कार्य करने वाले लगभग एक तिहाई से अधिक कर्मचारी, महत्त्वपूर्ण वार्तालाप अथवा बैठकों के दौरान अपने मोबाइल पर ई-मेल चेक करते हैं ।
एक अन्य अध्ययन के अनुसार,
शोध में भाग लेने वाले उत्तरदाताओं में से 20 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने यह स्वीकार किया की उनकी इस अशिष्टता के कारण उन्हें फटकार पड़ी । सरल शब्दों में कहें, तो प्रत्येक पांच में से एक को फटकार पड़ी ।
परन्तु यहाँ एक अहम् पहलू है । जो लोग इस प्रकार की अशिष्टता को सहन नहीं कर पाते, वे भी इस विषय में स्वयं की कमजोरी की बात स्वीकार करते हैं ।
उपरोक्त अध्ययनों के अनुससार, ऑफिस की यह नवीन अशिष्टता , कर्मचारी उत्त्पदाकता को घटाती है ।
=======================================
Monday, June 15, 2009
Sunday, June 7, 2009
किशोरों के बीच नोकिया की घटती लोकप्रियता : सर्वेक्षण
द्वारा अ बिष्ट
एक सर्वेक्षण के अनुसार, किशोरों के बीच नोकिया की लोकप्रियता घट रही है ।
इस सर्वेक्षण के परिणाम वैश्विक धारणा को प्रतिबिंबित करते हैं ।
उन किशोरों का प्रतिशत, जिन्होनें नोकिया को अपना पसंदीदा सेलफोन ब्रांड बताया_____21 प्रतिशत
एक वर्ष पूर्व यह संख्या 29 प्रतिशत थी ।
=======================================
एक सर्वेक्षण के अनुसार, किशोरों के बीच नोकिया की लोकप्रियता घट रही है ।
इस सर्वेक्षण के परिणाम वैश्विक धारणा को प्रतिबिंबित करते हैं ।
उन किशोरों का प्रतिशत, जिन्होनें नोकिया को अपना पसंदीदा सेलफोन ब्रांड बताया_____21 प्रतिशत
एक वर्ष पूर्व यह संख्या 29 प्रतिशत थी ।
=======================================
Monday, June 1, 2009
भारत में मोबाइल की पंहुच
द्वारा अ बिष्ट
वर्त्तमान समय में, भारत में मोबाइल की पंहुच _______37 प्रतिशत
सरल भाषा में, प्रत्येक 100 भारतीयों में से 37 के पास मोबाइल फोन है ।
=======================================
वर्त्तमान समय में, भारत में मोबाइल की पंहुच _______37 प्रतिशत
सरल भाषा में, प्रत्येक 100 भारतीयों में से 37 के पास मोबाइल फोन है ।
=======================================