Pages

Thursday, July 16, 2009

बिंग ने विज्ञापनदाता आधार में 35 प्रतिशत की वृद्धि की

द्वारा बिष्ट


एड्गूरू की खोज विज्ञापनों पर एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार, जहाँ गूगल अपने विज्ञापन व्यवसाय में अच्छी स्थिति में है याहू की स्थित ऐसी नहीं है ।  परन्तु हाल ही में शुरू हुआ बिंग खोज विज्ञापनों के संदर्भ में कुछ दिलचस्प बढ़त बना रहा है । 


रिपोर्ट के अनुसार, जून 2009 को समाप्त हुए वर्ष में बिंग ने अपने विज्ञापनदाता आधार में 35 प्रतिशत की वृद्धि की है । बिंग की शीर्ष 25 विज्ञापनदाता सूची में डेल, एडमंड्स, होम डिपो और सीअर्स जैसे नए विज्ञापनदाता भी सम्मिलित हैं ।  


इस दौरान गूगल ने अपने विज्ञापनदाता आधार में 52 प्रतिशत की वृद्धि की ।   

माइक्रोसॉफ्ट बिंग के साथ दो चरणों की रणनीति लागू कर रहा है. पहले चरण में वह अपने दर्शकों/उपभोक्ताओं का आधार बढ़ाने का प्रयास करेगा है और दूसरे चरण में अधिक विज्ञापनदाताओं को आकर्षित करने पर ध्यान केन्द्रित करेगा । 

आगामी तिमाही में बिंग के प्रदर्शन को देखना दिलचस्प होगा, क्योंकि इस दौरान वह स्वयं को भुगतान प्रति क्लिक विज्ञापन के क्षेत्र में,गूगल और याहू जैसे स्थापित खिलाडियों के सामने स्थापित करने प्रयास करेगा । 


=======================================

Tuesday, July 14, 2009

देश जिनके नागरिक सामाजिक नेटवर्कों पर सर्वाधिक क्रियाशील हैं

द्वारा बिष्ट


कोम्स्कोर द्वारा वैश्विक स्तर पर सामाजिक नेटवर्किंग पर किये गए एक अध्ययन क अनुसार; रूस के इन्टरनेट उपयोगकर्त्ता सामाजिक नेटवर्कों पर सर्वाधिक क्रियाशील हैं ।

      एक रूसी सामाजिक नेटवर्कों पर प्रति माह औसतन 6.6 घंटे व्यतीत करता है और इस दौरान वह सामाजिक नेटवर्कों पर 1307 पृष्ठों को देखता या पढता है ।


सामाजिक नेटवर्कों पर क्रियाशीलता(सामाजिक नेटवर्कों पर प्रति नेट उपयोगकर्त्ता प्रति माह व्यतीत घंटे) के आधार पर विश्व के २० शीर्ष देश इस प्रकार हैं :

1. रूस ______________6.6 घंटे प्रति उपयोगकर्ता प्रति माह

2. ब्राजील______________6.3

3. कनाडा_____________5.6

4. पोर्टो रिको_________5.3

5. स्पेन______________5.3

-------------------------------------------------- -------

6. फिनलैंड____________4.7

7.यूनाइटेड किंगडम _____4.6

8. जर्मनी___________4.5

9. संयुक्त राज्य अमेरिका________4.2

10. कोलोम्बिया___________4.1

-------------------------------------------------- -------

11. मेक्सिको_____________4.0

12. चिली_______________4.0

13. आयरलैण्ड______________3.8

14. तुर्की______________3.7

15. वेनेजुएला___________3.7

16. फ्रांस______________3.6

17. ऑस्ट्रेलिया____________3.4

18. न्यूजीलैंड_________3.4

19. स्विट्जरलैंड__________3.2

20. इटली________________3.2


=======================================

वैश्विक स्तर पर सामाजिक नेट्वर्किंग की पहुँच

द्वारा बिष्ट

एक रिपोर्ट के मुताबिक,

मई 2009 माह के दौरान दुनिया भर में जिन 1.1 अरब (एक सौ दस करोड़) लोगों ने इन्टरनेट का प्रयोग किया, उनमें से 73.42 करोड़ लोगों ने कम से कम एक सामाजिक नेटवर्किंग साइट का दौरा किया ।

इस प्रकार वैश्विक स्तर पर सामाजिक नेट्वर्किंग की पहुँच 65 प्रतिशत है । सरल शब्दों में कहें तो दुनिया भर के प्रत्येक 100 इन्टरनेट उपयोगकर्त्ताओं में से 64 सामाजिक नेट्वर्किंग साइट्स से परिचित हैं ।

=======================================