Pages

Wednesday, October 21, 2009

लौकर्ज़ निमंत्रण सम्बन्धी एक स्पष्टीकरण

प्रिय मित्रों,

लौकर्ज़ लेख के प्रति आपके उत्त्साह को देखकर, अच्छा लगा | जीवन में उत्त्साह नहीं तो कुछ नहीं | यद्यपि मैं आपके द्वारा दिए गए ईमेल पर आमंत्रण भेज रहा हूँ; परन्तु पिचले कुछ दिनों से लौकर्ज़ पर आगंतुकों के आवागमन की अधिकता के कारण कुछ आमंत्रण अभी भी लौकर्ज़ पेटी में ही हैं | प्रतीक्षा करें , आपका निमंत्रण पत्र जल्द ही आप तक पहुंचेगा |

रोचक अवधारणाओं के लिए आपका उत्त्साह सराहनीय है | जीवन में उत्त्साह नहीं तो कुछ नहीं |

शुभेच्छु


=======================================
लौकर्ज़ लेख पढने हेतु यहाँ क्लिक करें |

क्या अमरीकी व्यक्तिगत सूचना के भण्डारण हेतु क्लाउड को विश्वसनीय मानते हैं : नहीं

पढने के लिए यहाँ क्लिक करें |


=======================================

Wednesday, October 14, 2009

दिवाली पर एस एम एस के लिए दो गुने पैसे चुकाएं

द्वारा बिष्ट

देश की लगभग सभी मोबाइल सेवा कम्पनियाँ, इस दिवाली पर आपसे प्रति एस एम् एस 1-3 रुपये चार्ज कर सकती हैं | यह सामान्य एस एम् एस मूल्य से दो गुना या तीन गुना है | यद्यपि एक उपभोक्ता की दृष्टि से यह सही नहीं है, परन्तु कम्पनियाँ इस वृद्धि का कारण त्योहारों के दौरान संदेशों के अतिरिक्त बोझ को मानती हैं | यह वृद्धि 16, 17 एंव 18 अक्टूबर को जारी रहने की सम्भावना है |

आप इस वृद्धि पर दृष्टि रखें और यह कितना सही है इस पर विचार करें |


=======================================

गत वर्ष की तुलना में फेसबुक ऊपर , मायस्पेस नीचे, ट्विटर की सम्मानित बढ़त जारी

पढने के लिए यहाँ क्लिक करें |


=======================================

Tuesday, October 13, 2009

लौकर्ज़ निमंत्रण पत्र पाने हेतु फॉर्म भरें या टिप्पणी में अपनी ईमेल आईडी लिख दें

द्वारा बिष्ट

ब्लॉगिंग का एक लाभ यह है कि आप वेब पर विद्यमान रोमांचक अवधारणाओं से समय समय पर परिचित होते रहते हैं | क्योंकि एक ब्लॉगर , सदैव अपने पाठकों के लिए कुछ रोचक ढूंढता रहता है अतः नयी अवधारणायें सृजन एंव प्रसारित करने वाले सदैव आपको नए अनुभव बांटने को तत्पर रहते हैं |

यद्यपि हर नयी अवधारणा पाठकों तक प्रसारित करने योग्य नहीं होती, परन्तु कुछ निश्चय ही पाठकों तक प्रसारित करने योग्य होती हैं |

कुछ दिन पहले मेरे एक ब्लॉगर मित्र ने मेरा एक रोचक अवधारणा से परिचय कराया | अवधारणा का नाम है लौकर्ज़ |

अपने मित्र के सुझाव पर, मैंने उसके द्वारा भेजा गया लौकर्ज़ निमंत्रण पत्र स्वीकार किया और लौकर्ज़ का एक सदस्य बन गया |

Lockerz, प्राथमिक रूप से एक सर्वेक्षण साइट है, जो एक उत्तरकर्ता को, जो लौकर्ज़ का सदस्य है, प्रतिदिन एक बार लौकर्ज़ पर लॉग इन करने पर २ अंक प्रदान करता है | इसके अतिरिक्त, प्रतिदिन एक एकल अक्षरीय अथवा एकल विकल्प लघु प्रश्न का उत्तर देने पर, सदस्य २ अतिरिक्त अंक अर्जित करता है | इन प्रश्नों का उत्तर देना ही अंक प्रदान करता है, अर्थात उत्तर विकल्प सही गलत न हो कर , मात्र एक सोच का प्रतिनिधित्त्व करते हैं | अतः आप कोई भी विकल्प चुनें, आप २ अंक अवश्य पाते हैं |दैनिक प्रश्न का उत्तर देने हेतु, लौकर्ज़ होमपेज के निचले भाग के सीधे हाथ पर मौजूद 'डेलीज़'(Dailies) लिंक पर क्लिक करें |

नियमित रूप से (प्रतिदिन) लौकर्ज़ पर जाकर जब कोई सदस्य पर्याप्त अंक इकट्ठे कर लेता है , तब वह उन अंकों के बदले लौकर्ज़ पर दिखाया गया कोई उत्त्पाद, जैसे आईपॉड, ले सकता है | जी हाँ हर उत्त्पाद एक निश्चित अंकों में पाया जा सकता है |

यह कहना कठिन होगा कि आप में से कितने पाठक, सदस्य बन, नियमित रूप से लौकर्ज़ पर लोगिन कर सवाल का जवाब देकर, आइपॉड पा सकेंगे; परन्तु एक बात जो निश्चित है, वह यह है कि एक बार यदि आप लौकर्ज़ पर किसी प्रश्न का उत्तर देंगे तो, अगले दिन के प्रश्न कि प्रतीक्षा अवश्य करेंगे | इसके अतिरिक्त, आपको आज भी वेब पर बहुतेरे लोग ऐसे मिलेंगे जो लौकर्ज़ निमंत्रण पत्र के लिए अनुरोध कर रहे हैं |

जी हां लौकर्ज़ एक निमंत्रण साइट है, और इसका सदस्य बनने का मात्र एक ही तरीका है, निमंत्रण पत्र |

परन्तु क्योंकि मैं आपसे इस अवधारणा को बाँट रहा हूँ, अतः यदि आप चाहें तो मैं आपको लौकर्ज़ पर आमंत्रित कर सकता हूँ |

आमंत्रण पाने हेतु, टिप्पणी/कमेन्ट में अपनी ईमेल आईडी लिख दें |


अथवा


यदि आप बातों को निजी रखने पर विश्वास रखते है, तो अपना सन्देश इस फॉर्म के माध्यम से हम तक पहुंचाएं |

उक्त ईमेल पर मैं आपको निमंत्रण भेज दूंगा | एक और बात, निमंत्रण, सीमित हैं, | आप लौकर्ज़ के सदस्य बनने कि इच्छा तब न प्रकट करें जब कोई निमंत्रण शेष न बचे |

=======================================

Monday, October 12, 2009

माताएं अलग ढंग से सोचती हैं

आप में से जिन पाठकों की विवाहित और एक माता बन चुकी बहने हैं; उन्होंने इस बात पर गौर किया होगा; कि माता बनने के पश्चात् बहनों कि सोच में एक बड़ा परिवर्तन आ जाता है | माताओं कि सोच , बच्चों के इर्द गिर्द विचरण करने लगती है; तथा उनके समस्त विचार और क्रियाएँ, बच्चों को एक अच्छा जीवन प्रदान करने कि दिशा में प्रयासरत हो जाते हैं |

माताएं, एक अविवाहित स्त्री कि तुलना में धन के प्रति अधिक सजग हो जाती हैं | क्योंकि धन, बच्चों को एक सुखद जीवन प्रदान करने में सक्षम है अतः उनकी यह सजगता समझी जा सकती है |

सरल शब्दों में कहें तो, एक अविवाहित स्त्री और एक माता , दो सर्वथा भिन्न व्यक्तित्त्व हैं | अतः यदि इन तक कोई उत्पाद अथवा सेवा पहुंचानी हो, तो दो भिन्न व्यक्तित्त्वों को समझना होगा |

आगे पढने के लिए यहाँ क्लिक करें |

=======================================

Sunday, October 11, 2009

आभासीय दुनिया में वेशभूषा नियम आने वाले वर्षों में एक नियम होगा

पढने के लिए यहाँ क्लिक करें

=======================================

Saturday, October 10, 2009

वर्ष 2010 में अमेरिका में बिकने वाले ई रीडर्स की अनुमानित संख्या

पढने के लिए यहाँ क्लिक करें

=======================================

93 फीसदी ब्रिटिश इंटरनेट उपयोगकर्ता ऑनलाइन खरीदारी करते हैं

पढने के लिए यहाँ क्लिक करें

=======================================

औसत ब्रिटिश एक सप्ताह में 30 घंटे इन्टरनेट पर खर्च करता है

पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


=======================================

Friday, October 9, 2009

ई रीडर पटल पर हो रही कुछ सुर्खियाँ

पढने के लिए यहाँ क्लिक करें

=======================================

Tuesday, October 6, 2009

कंप्यूटर वाले घरों में से 12 प्रतिशत के पास कम से कम एक मैक है

पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


=======================================

फ़्लैश प्रोग्रामर अब एप्पल आई फ़ोन पर अपने ऍप्लिकेशन दिखा सकते हैं

पढने के लिए यहाँ क्लिक करें

=======================================

एप्पल डेस्कटॉप मैक की वर्त्तमान बाजार हिस्सेधारी

पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


=======================================