द्वारा अ बिष्ट
एक अध्ययन, के अनुसार, फ़रवरी 2009 के लिए सिंगापुर में ऑनलाइन उपयोग से सम्बंधित संख्याएँ इस प्रकार हैं :
कुल व्यक्ति जिन्होंने इन्टरनेट प्रयोग किया: __________________25 लाख से अधिक
औसत कंटेंट उपभोग (पढ़ा, देखा, सुना गया): _________________1,785 पृष्ठ प्रति व्यक्ति
औसत इन्टरनेट प्रयोग: ________________________________21 घंटे प्रति व्यक्ति
सरल भाषा में कहें तो,
एक ऐसे देश में जिसकी जनसँख्या मात्र 45 लाख है में फ़रवरी माह में 25 लाख या 56 प्रतिशत व्यक्तियों ने इन्टरनेट प्रयोग किया | और एक व्यक्ति ने औसतन 64 पृष्ठ प्रति दिन पढ़े, देखे या अनुभव किये |
=======================================
1 comments:
माननीय शुक्ल जी,
आपने टेक पत्रिका को पसंद किया, अच्छा लगा | भविष्य में भी आपके इस विश्वास पर खरे उतरें, इसके लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे |
आपके द्वारा प्रदान किया गया अवसर आकर्षक है ,आपसे व्यक्तिगत रूप से अवश्य संपर्क करना चाहूँगा | आशा है की भविष्य में आपके सानिध्य का सुअवसर प्राप्त होता रहेगा |
शुभेच्छु
अ बिष्ट
Post a Comment