Pages

Sunday, August 2, 2009

टीसीएस वेब 2.0 पीढ़ी सर्वेक्षण 2008-09

द्वारा बिष्ट


भारत की सबसे बड़ी आईटी समाधान प्रदाता टीसीएस (टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज) के वेब 2.0 पीढ़ी सर्वेक्षण 2008-09 के अनुसार, देश के महानगरों के छात्रों में, कोलकाता के छात्रों के बीच मोबाइल एंव कम्प्यूटर की पहुँच उच्चतम है | इसके अतिरिक्त कोलकाता के छात्रों (12-18 वर्ष) में इंटरनेट की पहुँच भी सर्वाधिक है |

सर्वेक्षण से प्राप्त निम्न लिखित आंकडों पर विचार करें:

- कोलकाता में प्रत्येक 100 में से 90 छात्रों के पास मोबाइल फोन है |
- कोलकाता में प्रत्येक 100 में से 76 छात्रों के घर पर कम्प्यूटर है |

उपरोक्त दोनों संख्याएँ राष्ट्रीय औसत से अधिक है | राष्ट्रीय स्तर पर 62 प्रतिशत शहरी छात्रों के घर पर कम्प्यूटर है | इसके अतिरिक्त 25 प्रतिशत के पास लैपटॉप है |

--31 प्रतिशत छात्र जानकारी ढूढने के लिए विकिपीडिया का उपयोग करते हैं |


इस अध्ययन से प्राप्त कुछ अन्य आंकड़े इस प्रकार हैं :

- 80 प्रतिशत से अधिक शहरी स्कूली बच्चों की मोबाइल फोन तक पहुँच है |

यह ध्यान देने योग्य बात है की यह समूह नियमित रूप से इंटरनेट का प्रयोग करता है और ब्लॉग्स और सामाजिक नेटवर्किंग साइटों जैसे वेब 2.0 उपकरणों को सरलता से स्वीकार करता है |

--40 प्रतिशत शहरी स्कूली बच्चों की अमेरिका में उच्च शिक्षा प्राप्त करने की इच्छा है | संक्षेप में, अमेरिका उनका सबसे पसंदीदा अध्ययन गंतव्य है |

छोटे महानगरों में - स्कूल के बच्चों के लिए अपने घर से निकटता अधिक महत्त्वपूर्ण है | अतः उनकी उच्च शिक्षा गंतव्य सूची में सिंगापुर और दुबई शीर्ष स्थानों में हैं | महानगरों में २० प्रतिशत छात्र इस स्थानों में शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं |

- 63 प्रतिशत शहरी छात्र प्रतिदिन एक घंटे से अधिक इन्टरनेट प्रयोग करते हैं |

- 93 प्रतिशत से अधिक सामाजिक नेटवर्किंग के बारे में जानते हैं |

- ऑर्कुट और फेसबुक सबसे लोकप्रिय ऑनलाइन स्थल हैं |

--46 फीसदी समाचार जानने हेतु इन्टरनेट का प्रयोग करते हैं |

-- शहरी स्कूली बच्चों के बीच - लोकप्रिय कैरियर विकल्प - आईटी और इंजीनियरिंग हैं |

- उभरते कॅरिअर विकल्प - मीडिया और मनोरंजन, यात्रा और पर्यटन हैं |

[वेब 2.0 पीढी , मनुष्यों की वह पीढी है, जिसकी उत्त्पत्ति एंव विकास वेब २.० क्रांति के दौरान हुआ है | फलस्वरूप, और समूहों की अपेक्षा यह पीढी ब्लॉग्स और सामाजिक नेटवर्किंग साइटों जैसे वेब 2,0 उपकरणों को सरलता से स्वीकार करती है |]

=======================================

यू मिंट: मुफ्त sms भेजें भारत से, भारत में, कहीं भी,... किसी को भी

0 comments: