द्वारा अ बिष्ट
उद्योग विश्लेषकों के अनुसार,
वर्ष 2009 में दुनिया में मोबाइल टी वी उपयोगकर्ताओं की संख्या बढ़कर 5.4 करोड़ हो जायेगी |
वर्ष 2013 तक यह संख्या बढ़कर 30 करोड़ होने का अनुमान है |
2009 से तुलना की जाय, तो यह 82 प्रतिशत वृद्धि है |
दिलचस्प तथ्य:
- मोबाइल टीवी , एक तीसरे स्क्रीन पर टी वी देखना है , वह है स्मार्ट फोन |
- उद्योग के जानकारों की मानी जाय तो मोबाइल टीवी के लिए सबसे बड़ा अवसर उभरते बाजार हैं जैसे लैटिन अमेरिका, मध्य यूरोप, अफ्रीका और चीन आदि |
- उद्योग, मोबाइल टीवी की उपयोगकर्त्ताओं के बीच धीमी दर से अपनाने की गति से निराश हैं |
=======================================
0 comments:
Post a Comment