Pages

Friday, August 21, 2009

नोर्टन सीमेंटेक की सर्वाधिक असुरक्षित/खतरनाक वेबसाइटों की सूची --2009

द्वारा बिष्ट

इंटरनेट सुरक्षा कंपनी नोर्टन सीमेंटेक ने हाल ही में " इंटरनेट की 100 सबसे असुरक्षित/खतरनाक वेबसाइटों की एक सूची" जारी की है | इस लेख में हम उस सूची की शीर्ष २० सीटों को प्रस्तुत कर रहे है | आपसे अनुरोध है कि कृपया सूची में दी गई किसी भी साईट पर न जाएँ |

इस सूची में उपस्थित साइटें उस स्तर तक मैलवेयर्स( दुर्भावना पूर्ण प्रोग्राम्स) से संक्रमित अथवा अटी पड़ी हैं कि उक्त वेबसाइटों पर जाना मात्र , या कंप्यूटर भाषा में कहें तो उक्त सीटों को वेब ब्राउजर में लोड करने मात्र से (अन्य कोई क्रिया किये बिना या कुछ भी डाउनलोड किये बिना) , एक कंप्यूटर के संक्रमित होने कि पूरी संभावना है | इसके परिणाम व्यक्तिगत, व्यावसायिक, वित्तीय सूचना की चोरी से लेकर अन्य दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं |

नोर्टन सीमेंटेक की सूची की शीर्ष 20 सबसे खतरनाक वेबसाइटें:

17ebook.com

aladel.net

bpwhamburgorchardpark.org

clicnews.com

dfwdiesel.net

divineenterprises.net

fantasticfilms.ru

gardensrestaurantandcatering.com

ginedis.com

gncr.org

hdvideoforums.org

hihanin.com

kingfamilyphotoalbum.com

likaraoke.com

mactep.org

magic4you.nu

marbling.pe.kr

nacjalneg.info

pronline.ru

purplehoodie.com

qsng.cn

seksburada.net

sportsmansclub.net

stock888.cn

tathli.com

teamclouds.com

texaswhitetailfever.com

wadefamilytree.org

xnescat.info

yt118.com


नोर्टन अध्ययन से कुछ और अंतर्दृष्टि:

--सूचीबद्ध वेबसाइटों में से प्रत्येक में पाए गए मैलवेयर्स( दुर्भावना पूर्ण प्रोग्राम्स) की औसत औसत संख्या: 18000 |

-सूची की प्रत्येक दस में से 4 वेबसाइटों में 20,000 से अधिक मैलवेयर्स पाए गए |

-सूची की प्रत्येक 100 में से 75 वेबसाइटों पर मैलवेयर्स पिछले छह महीनों से अधिक समय से हैं |


कुछ जानने योग्य तथ्य:

- कोई भी पीसी, किसी संक्रमित वेबसाइट पर जाने मात्र से संक्रमित हो सकता है. होता यह है , कि जब कोई उपयोगकर्त्ता एक वेबसाइट का पता टाइप करता है तो वह अपने कम्प्यूटर पर सूचना लाता है , इस सूचना के साथ किसी मैलवेयर के आने कि पूरी सम्भावना है, क्योंकि मैलवेयर मूल रूप से सूचना ही है |

- अधिकांश खतरनाक वेबसाइटों में वयस्क सामग्री/अश्लील साहित्य प्रकाशित कि जाती है जिनके अमुद्रणीय नाम होते हैं | यह लोगों को आकृष्ट करने के उद्देश्य से किया जाता है | अतः उपयोगकर्त्ता को ऐसी वेबसाइटों से सचेत रहना चाहिए |

- दुर्भावना पूर्ण वेबसाइटों का दूसरा हथियार ऐसी सामग्री प्रदर्शित करना होता है जिसे लोग अपनी कार्य कुशलता बढ़ने के लिए प्रयोग में लाते हैं अतः दुर्भावना पूर्ण वेब साइटें कानूनी सेवाओं , मछली पालन, सेहत, खानपान आदि से सम्बंधित सूचना को प्रर्दशित करती हैं | अतः उपयोगकर्त्ता को सूचना ग्रहण करने हेतु केवल प्रामाणिक स्रोतों का ही रुख करना चाहिए |

- हैकर्स, कम्प्यूटर से व्यक्तिगत जानकारी को चुराने के लिए "की-स्ट्रोक दर्ज करने वाले सॉफ्टवेयर" का प्रयोग भी करते हैं |

- यदि कोई वेबसाइट नियमित रूप से खतरनाक वेब साइटों की सूची में जगह बनाती है अर्थात एक लम्बे समय से संक्रमित है और संक्रमण का प्रसार कर रही है , तो यह माना जा सकता है कि उक्त साईट जानबूझकर इस गतिविधि का हिस्सा है; और दूसरों कि कीमत पर धन कम रही है | उपयोगकर्ताओं को ऐसी वेब साईट को स्थायी रूप से काली सूची में रख देना चाहिए |

- मैलवेयर एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो किसी कम्प्यूटर स्वामी की सहमति के बिना उसके कंप्यूटर की सुरक्षा और सूचना के साथ समझोता करता है |

=======================================

0 comments: