Pages

Saturday, January 10, 2009

अमरीका बेरोजगारी से त्रस्त है : 1993 के बाद सबसे ऊंची बेरोज़गारी दर !

द्वारा बिष्ट

अमरीकी श्रम विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार,बीते वर्ष के दिसम्बर माह में देश में बेरोजगारी दर बढ़कर 7.2 फीसदी हो गई | जो पिछले पन्द्रह सालों की सर्वाधिक दर है(जनवरी 1993 के बाद से ) |

इसका मतलब यह हुआ, की अमरीका में इस समय हर 100 उत्पादक व्यक्तयों में से 7 बेरोजगार है |

कुल नौकरियां जो दिसम्बर 2008 में काट दी गई:_________________524,000
कुल नौकरियां जो 2008 के अन्तिम चार महीनों में काट दी गई:______19 लाख
कुल नौकरियां जो 2008 में काट दी गई :________________________26 लाख

लगभग सभी बड़े औद्योगिक सेक्टरों ने रोजगार कटौती देखी |

विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी कटौती का विवरण:

(दिसम्बर 2008 में मंदी की शुरुआत से अब तक)

विनिर्माण(मैन्युफेक्चरिंग): ____________________________791,000


( दिसम्बर 2008 में)

गढ़ी हुई धातु (फेब्रिकेटेड मेटल्स): _______________28,000
मोटर वाहन:_______________________________21,000
निर्माण: __________________________________101,000
सेवाएं: ___________________________________81,000
खुदरा(रिटेल): ______________________________67,000
थोक(होलसेल): _____________________________30,000


महत्त्वपूर्ण सेक्टरों में केवल स्वास्थ्य उद्योग ही ऐसा रहा जिसने 2008 में रोज़गार जोड़े:

दिसम्बर 2008 में जोड़े गई कुल नौकरियां:______________32,000
2008 में जोड़ी गई कुल नौकरियां:_____________________372,000

0 comments: