Pages

Friday, January 9, 2009

अपने दस फेसबुक मित्रों को बाहर का रास्ता दिखाएं और एक बर्गर पाएं

द्वारा बिष्ट

क अमरीकी फास्ट फ़ूड कंपनी, बर्गर किंग इन दिनों एक अजीब विज्ञापन दिखा रहा है | "व्होप्पर बलिदान विज्ञापन"(यह विज्ञापन उक्त कंपनी के व्होप्पर नामक हम्बर्गर के प्रचार के लिए है ) के नाम से जाना जाने वाला यह विज्ञापन फेसबुक(ऑरकुट की ही भांति यह भी एक सामाजिक नेट्वर्किंग साईट है) उपयोगकर्ताओं को अपने फेसबुक मित्रों को हटाने/ काटने के लिए उकसाता है | प्रत्येक दस मित्रों को हटाने पर उपयोगकर्ता को एक व्होप्पर हेमबर्गर मिलता है |

पहली बार दिखाए जाने से अब तक फेसबुक उपयोगकर्त्ता अपने 12000 से अधिक मित्रों को बर्गर के कारण छोड़ चुके है |

"टाटा बाय बाय दोस्तों मुझे एक बर्गर खाना है ! " कुछ इस तरह |

यह संख्या इस कारण और महत्त्वपूर्ण हो जाती है जब यह पता चलता है की यद्यपि फेसबुक उपयोगकर्त्ता को बिना उसके मित्रों को पता चले उन्हें हटाने की स्वतंत्रता देता है; बर्गर किंग ज्यों ही उपयोगकर्त्ता को इनामी बर्गर देता है त्यों ही वह बाहर का रास्ता दिखाए गए मित्रों को त्वरित संदेश के माध्यम से बताता है कि उक्त्त मित्र ने उनकी मित्रता के बदले में एक दो डॉलर के बर्गर स्वीकार कर लिया है |

क्या कुछ लोग कह रहे हैं दोस्ती अनमोल होती है ?

0 comments: