Pages

Saturday, January 17, 2009

वैश्विक रेकॉर्डेड संगीत उद्योग से सम्बंधित कुछ संख्याएँ

द्वारा बिष्ट

रॉयटर्स की एक ख़बर के अनुसार जो आई एफ पी आई की एक रिपोर्ट पर आधारित है, वैश्विक रेकॉर्डेड संगीत उद्योग से सम्बंधित कुछ संखाएं इस प्रकार हैं:


वैश्विक रेकॉर्डेड संगीत उद्योग का कुल आकार:________________________रुपये 74,000 करोड़

व्यापार मूल्य की दृष्टि से विश्व में वर्ष 2008 में हुई वैध डिजिटल संगीत बिक्री:_____रुपये 14,800 करोड़

यह वैश्विक रेकॉर्डेड संगीत उद्योग का 20 फीसदी है |
वर्ष 2007, में यह वैश्विक रेकॉर्डेड संगीत उद्योग का 15 फीसदी थी |


विश्व में बीते दो वर्षों में वैध डिजिटल संगीत की बिक्री में हुई बढोत्तरी:

2008:__________________25 फीसदी
2007:__________________30 फीसदी
बढोत्तरी में आई गिरावट:_______ 17 फीसदी


परन्तु उपरोक्त संख्याएँ अवैध डाउनलोड्स की तुलना में नगण्य हैं:

वर्ष 2008 में कुल संगीत डाउनलोड में अवैतनिक(अनपेड) या अवैध संगीत डाउनलोड का हिस्सा:__95 फीसदी
यह 95 फीसदी का हिस्सा , यदि संख्या में परिवर्तित किया जाय तो यह 4000 करोड़ गानों से अधिक हैं |


पायरेसी के कारण संगीत बाज़ार के पारंपरिक राजस्व में आई गिरावट:

वर्ष 2008 के राजस्व में आई गिरावट:__________________7 फीसदी

वर्ष 2007 के राजस्व में आई गिरावट:__________________8 फीसदी


रोचक तथ्य:

विश्व स्तर पर वर्ष 2008 में कुल एकल गीत डाउनलोड्स में हुई बढोत्तरी: _______24 फीसदी

वर्ष 2008 में एकल गीत डाउनलोड्स की कुल संख्या:__________________140 करोड़

विश्व स्तर पर वर्ष 2008 में कुल एल्बम डाउनलोड्स में हुई बढोत्तरी: __________36 फीसदी

=======================================
ऑनलाइन सर्वेक्षणों में अपनी राय व्यक्त कीजिये

0 comments: