Pages

Tuesday, January 13, 2009

वर्ष 2008 में लॉन्च हुए स्मार्ट फोन्स और 'एच एस पी ए' टेक्नोलॉजी

द्वारा बिष्ट

वर्ष 2008 में लॉन्च हुए स्मार्ट फोन्स:

--एप्पल का आई फ़ोन 3 जी

--गूगल जी 1

--ब्लेकबेरी स्टोर्म

--नोकिया एन 97


उपयोगकर्त्ता के अनुभव की दृष्टि से 2008 स्मार्ट फोन्स के लिए एक अच्छा वर्ष रहा |

उपयोगकर्त्ता के लिए एक बेहतर अनुभव का कारण स्मार्ट फोन्स के द्वारा उपयोग की गई एच एस पी ए टेक्नोलॉजी है:

--एच एस पी ए का अर्थ है -- हाई स्पीड पैकेट एक्सेस (HSPA).


एच एस पी ए को सरल भाषा में समझे तो यह साधारण कार को रॉकेट की मदद से गति प्रदान करने के जैसा है |

--एच एस पी ए स्मार्ट फ़ोन से विशाल डेटा भेजना और पाना सम्भव बनाता है | वर्त्तमान समय में इस टेक्नोलॉजी का प्रयोग उपयोगकर्त्ता को 7.2 एमबी प्रति सेकंड की गति तक पहुंचता है |

-- इसी श्रेणी की अगली टेक्नोलॉजी जो एच एस पी ए+ कहलाएगी , वर्ष 2009 में आएगी और उच्च डाउनलोड/अपलोड गति को 42 एमबी प्रति सेकंड तक ले जायेगी |

** 42 एमबी प्रति सेकंड की गति इस विशाल डेटा को सँभालने वाले 3-जी नेटवर्क की क्षमता पर भी निर्भर करती है |

0 comments: