Pages

Friday, January 2, 2009

वर्ष 2009 आई टी जॉब बाज़ार के लिए ठंडा साल

द्वारा बिष्ट

विशेषज्ञों और उद्योग जानकारों का मानना है की वर्ष 2009 भारतीय आई टी क्षेत्र के लिए मंदा ही रहेगा ।

-- वर्ष 2009 में आई टी उद्योग में नई नौकरियों में कम से कम 50 फीसदी की कटौती हो सकती है ।
--सर्वाधिक प्रभाव हाल ही में बने इंजीनियरिंग स्नातकों पर पड़ने की संभावना है ।
--इंजीनियर विनिर्माण(मैन्युफेक्चरिंग) की ओर बढ़ते देखे जायेंगे ; जो हाल के कुछ सालों में उनका आई टी के बाद दूसरा विकल्प होता था ।


कुछ तथ्य:

--फ्रेशर्स की वह संख्या जिनको आई टी कंपनियों द्वारा हर वर्ष जून व् जुलाई माह के दौरान नौकरियां दी जाती हैं :______________100,000 (1 लाख)

--इंजीनियरों और पेशेवर शिक्षा प्राप्त स्नातकों को नौकरी देने वाला विश्व का अकेला सबसे बड़ा क्षेत्र :________________भारतीय आई टी क्षेत्र


--व्यक्तियों की कुल संख्या जो भारतीय आई टी / बी पी ओ क्षेत्रों में प्रति वर्ष नौकरी पाते हैं : 300,000 (3 लाख)
--उपर्युक्त संख्या में से, व्यक्तियों की कुल संख्या जो अकेले आई टी क्षेत्र में रोजगार पाते हैं : 200,000 (2 लाख)
--आई टी क्षेत्र की हिस्सेदारी : 67 फीसदी


--आई टी क्षेत्र अपनी जरूरतों का लगभग 60-70 फीसदी कैम्पस नियुक्तियों के माध्यम से पूरा करता है ।

कुछ परिभाषा:

लेटरल्स: रोजगार बाज़ार में लेटरल्स वे व्यक्ति कहलाते हैं , जिनके पास अनुभव होता है ।

0 comments: