Pages

Monday, January 26, 2009

रणनीतियां कैसी कैसी

द्वारा बिष्ट

रिलायंस कम्युनिकेशंस के पास सी डी एम बाज़ार का 60 फीसदी है | परन्तु जी एस एम बाज़ार में उसकी हिस्सेदारी मात्र 4 फीसदी है | जी एस एम बाज़ार में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाने हेतु रिलायंस एक रोचक रणनीति का उपयोग कर रहा है |

रिलायंस कम्युनिकेशंस अपने नए जी एस एम ग्राहकों को प्रतिदिन दस रुपये मूल्य की काल्स, पहले तीन माह, मुफ्त दे रहा है | फूटकर व्यापारी रिलायंस के सिम कार्ड को, जिसका मूल्य दस रुपये है, यदि किसी ग्राहक को मुफ्त भी दे दें, तो उन्हें लाभ ही होगा | इसका कारण यह है कि फूटकर व्यापारी दस रुपये के इस सिम कार्ड पर, प्रति कार्ड 40 रुपये का कमीशन कमा रहे हैं |

रिलायंस का फूटकर व्यापारियों को कार्ड मूल्य का चौगुना कमीशन देने का कारण उसकी शीघ्रातिशीघ्र 10 करोड़ जी एस एम ग्राहकों की संख्या को प्राप्त करना है |

रिलायंस की इस रणनीति के उत्तर में कुछ जी एस एम खिलाड़ी अब अपने 'लाइफ टाइम प्लान' को मात्र 99 रुपये में बेच रहे हैं ; जो हाल ही में इसकी दोगुनी कीमत पर बिक रहा था |

=======================================
ऑनलाइन सर्वेक्षणों में अपनी राय व्यक्त कीजिये

0 comments: