Pages

Monday, January 12, 2009

यदि आप सोचते हैं कि कंटेंट राजा है-- तो आप सही हैं

द्वारा बिष्ट

**लिखा, बोला अथवा सुनाया गया स्व निर्मित या प्रसारित शब्द एंव अन्य सूचना = कंटेंट

यद्यपि ए ओ एल के लिए वर्त्तमान समय विज्ञापनों कि दृष्टि से उतना अच्छा नहीं रहा; फ़िर भी वह अपनी विभिन्न कंटेंट साइटों की लोकप्रियता के प्रति काफी आश्वस्त है | ऐसा प्रतीत होता है जैसे ए ओ एल के लिए कंटेंट ही राजा है | और वह इस क्षेत्र में अग्रणी भी है | निम्नलिखित तथ्यों एंव संख्याओं पर गौर करें:


ए ओ एल की कंटेंट साइटें विभिन्न प्रविष्टियों में दूसरे स्थान पर हैं | याहू की साइटें प्रथम स्थान पर हैं |

ए ओ एल की कंटेंट सीटों पर प्रति माह आने वाल कुल आगंतुक:_______________ 7 करोड़

पेज व्यूज़ में हुई वार्षिक बढोत्तरी:_________________________________40 फीसदी

ए ओ एल की कुल साइटों की संख्या:_______________________________ 75

रोचक तथ्य:

--ए ओ एल(अमेरिका ऑनलाइन), टाइम वार्नर इंक. की संपत्ति है |

--कंटेंट को ज्यादा महत्त्व देने की दृष्टि से , टाइम वार्नर अपनी प्रकाशन इकाई का विस्तार करेगी | यह इकाई का नाम ' मीडिया ग्लो ' होगा |

--वर्ष 2009 में ए ओ एल 30 नई कंटेंट साइटें शुरू करेगी |



एल इंडिया पर जाने हेतु यहाँ क्लिक करें

0 comments: