Pages

Thursday, January 1, 2009

सन् २००९: भारत में स्मार्ट फ़ोन संस्कृति का प्रारम्भ

द्वारा बिष्ट

२००९ में ३G सर्विसेज़ के आगमन के साथ ही , स्मार्ट फ़ोन संस्कृति का आरम्भ हो जायेगा । अतः हैण्ड सेट निर्माता इस वर्ष पुर जोर प्रयास करेंगे कि उनका ही फ़ोन ऐसे हर भारतीय के हाथ में दिखाई दे जो अपने सादे पुराने फ़ोन के बदले एक स्मार्ट फ़ोन को देखने कि इच्छा कर्रें ।

स्मार्ट फ़ोन जो वर्ष २००९ में वर्चस्व कि लडाई लडेंगे:

--नोकिया की टच फ़ोन श्रेणी
--एप्पल का आई फ़ोन
--रिम का स्टोर्म
--एच टी सी का टच डायमंड
--एल जी का कुकी

अन्य स्मार्ट फोन्स:

--ब्लैकबेरी
--गूगल एनड्राइड G1
--आई फ़ोन किलर्स-- ऐसे समस्त स्मार्ट फोन्स, जो एप्पल आई फ़ोन के बाज़ार में सेंध लगाने का प्रयास करते हैं, सम्मलित रूप से इस नाम से जाने जाते हैं ।

0 comments: