Pages

Friday, January 16, 2009

ग्रामीण भारत में इन्टरनेट की पहुँच

द्वारा बिष्ट

इन्टरनेट और मोबाइल असोसिएशन ऑफ़ इंडिया (IAMAI) की एक रिपोर्ट से प्राप्त संख्याएँ:

ग्रामीण भारत में सक्रिय इन्टरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या:____________33 लाख

ग्रामीण भारत में ऐसे व्यक्तियों की संख्या जिन्होंने यह दावा किया कि अपने जीवन में कभी न कभी उन्होंने इन्टरनेट का उपयोग किया है:_________________________________55 लाख

क्योंकि यह सर्वे/अध्ययन पहली बार किया गया है अतः वर्ष दर वर्ष हुई बढोत्तरी  तथा सरकार के द्वारा इस शेत्र में किया गया कार्य कितना प्रभावी रहा , इससे सम्बंधित तथ्य उपलब्ध नहीं हैं |

0 comments: