Pages

Saturday, January 24, 2009

सम्पूर्ण विश्व के नेटिजन्स की जनसँख्या एक अरब के पार पहुँची

द्वारा बिष्ट

कोम्स्कोर के अनुसार, दिसम्बर 2008 तक विश्व में इन्टरनेट उपयोगकर्त्ताओं की संख्या एक अरब या सौ करोड़ के पार पहुँच चुकी है | नेटिजन्स की वास्तविक संख्या इससे काफी अधिक होने की सम्भावना है क्योंकि जून 30, 2008 तक, इन्टरनेट वर्ल्ड स्टेट्स ने यह गिनती 1.5 अरब या 150 करोड़ बताई थी |

किसी भी स्थिति में यह तो पक्के तौर पर कहा जा सकता है कि वर्त्तमान में विश्व की मात्र 15 से 22 प्रतिशत आबादी ही इन्टरनेट का प्रयोग कर रही है | अतः अभी भी विश्व की 85 से 78 प्रतिशत जनसँख्या इन्टरनेट क्रांति से दूर है |

कोम्स्कोर की संख्याओं के आधार पर, विश्व के विभिन्न देशों और भागों से सम्बंधित कुछ तथ्य(यूनिक उपयोगकर्त्ताओं को गिनने पर):

विभिन्न देशों में इन्टरनेट उपयोगकर्त्ताओं की जनसंख्या के आधार पर शीर्षस्थ 15 देश:

1_______चीन:____________________18 करोड़
2_______अमेरिका:_________________16 करोड़
3_______जापान:___________________6 करोड़
4_______जर्मनी:___________________3.7 करोड़
5_______यूनाइटेड किंगडम:___________3.67 करोड़
6_______फ्रांस :___________________3.4 करोड़

7_______भारत:________________3.21 करोड़


8_______रूस:____________________2.9 करोड़
9_______ब्राजील:__________________2.77 करोड़
10______दक्षिण कोरिया:____________2.73 करोड़
11______कनाडा:__________________2.18 करोड़
12______इटली:__________________2.08 करोड़
13______स्पेन:___________________1.79 करोड़
14_____ मेक्सिको:________________1.25 करोड़
15_____नीदरलैंड्स:________________1.18 करोड़



विश्व के विभिन्न भागों के आधार पर इन्टरनेट उपयोगकर्त्ताओं की संख्या:

* एशिया पेसिफिक:__________________41.6 करोड़ (41.3%)
* यूरोप:__________________________28.3 करोड़ (28.0%)
* उत्तरी अमेरिका:___________________18.5 करोड़ (18.4%)
* लैटिन अमेरिका:__________________7.5 करोड़ (7.4%)
* मिडिल ईस्ट एंव अफ्रीका:___________4.9 करोड़ (4.8%)

 यह देखा जा सकता है की भारत इन्टरनेट की दौड़ में बहुत पीछे नहीं है | और आने वाले वर्षों में देश इस क्षेत्र में आगे बढ़ता जायेगा |

=======================================
ऑनलाइन सर्वेक्षणों में अपनी राय व्यक्त कीजिये

0 comments: