Pages

Tuesday, January 20, 2009

धन अर्जन एंव स्कौर मेटा सर्च इंजन -- प्रोडक्ट रिव्यू

द्वारा बिष्ट

कुछ माह पहले टेकक्रंच ने स्कौर पर एक लेख प्रकाशित किया था | टेकक्रंच के अनुसार स्कौर वर्ष के कुछ सर्वश्रेष्ठ नए उद्यमों में से एक था | तब से काफी समय बीत चुका है, और स्कौर ने भी अपनी आगे की उड़ान जारी रखी है | इस बात को यहीं छोड़ते हुये आइये स्कौर के विभिन्न पहलुओं की कुछ चर्चा कर लें |

स्कौर एक मता सर्च इंजन है |

एक मेटा सर्च इंजन , बुनियादी रूप से तो गूगल, याहू, अल्ताविस्ता आदि जैसा ही होता है , परन्तु एक बात जो इसे साधारण सर्च इन्ज़नों से अलग बनाती है वह यह है की साधारण सर्च इंजन जहाँ एक ही सर्च इंजन के नतीजे प्रस्तुत करते हैं वहीं एक मेटा सर्च इंजन एक ऐसा यंत्र है जो प्रत्येक खोजे गए शब्द को कई सर्च इंजनों को भेजता है और उनसे प्राप्त नतीजों को एक ही पृष्ठ पर दिखाता है |


इस व्यवस्था का मुख्य लाभ यह है -- कि एक सर्च इंजन की किसी विषय पर सीमितता को किसी दूसरे इंजन से प्राप्त नतीजे दूर करते हैं |

स्कौर तीन सर्च इंजनों के नतीजे प्रस्तुत करता है-- गूगल, याहू और लाइव सर्च |

इसके अतिरिक्त यूज़र को सर्च नतीजों पर अधिक नियंत्रण प्रदान करने की दृष्टि से , स्कौर ने उपयोगकर्त्ता को सर्च रिज़ल्ट्स में विभिन्न सर्च इन्जंस से प्राप्त नतीजों के अनुपात को बदलने के यंत्र भी प्रदान किए हैं | मसलन कोई उपयोगकर्त्ता यदि अपने नतीजों में गूगल की प्रधानता चाहता है, तो वह गूगल को 60 और अन्य दो को 20-20 की प्रधानता दे सकता है | उपयोगकर्त्ता अपने नतीजों को किसी भी प्रकार अनुकूलित कर सकता है |यह उपयोगकर्त्ता "सेटिंग्स" के अंतर्गत दिए गए यंत्र के माध्यम से कर सकता है |

पहले से अति प्रतियोगी सर्च बाज़ार में स्कौर अपने लिए कैसे जगह बना रहा है:

स्कौर, सर्च उद्योग में अभी नया है अतः इस अति प्रतियोगी बाज़ार में अपनी पैठ बनने के लिए माइक्रोसॉफ्ट लाइव सर्च की ही भांति उसने भी कुछ आकर्षक तरीके बनाये और अपनाए हैं |

स्कौर प्रत्येक खोजकर्त्ता को प्रत्येक खोज पर कुछ धन लाभ देता है | इसके लिए उपयोग्कत्ता को स्कौर पर एक मुफ्त खाता पंजीकृत करना है और स्कौर को नियमित रूप से कुछ ढूढने के लिए उपयोग में लाना है |

स्कौर का उपयोग किस प्रकार उपयोगकर्त्ता को धन लाभ कराता है:

एक मुफ्त खाता पंजीकृत करने के साथ ही उपयोगकर्त्ता के खाते में 50 अंक स्थान्तरित हो जाते है इसके पश्चात जब भी उपयोगकर्त्ता स्कौर पर कुछ ढूढता है तो उसके खाते में एक अंक जुड़ जाता है | इसके अतिरिक्त सर्च नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया और मत देने पर भी उपयोगकर्त्ता को एक-एक अंक मिलता है |

जैसा की पहले कहा गया है, सर्च बाज़ार अति प्रतियोगी है अतः इसमें अपनी पैठ बनाना सरल नहीं | अतः स्कौर प्रत्येक उपयोगकर्त्ता को उसके द्वारा बनाये गए सदस्यों द्वारा जोड़े गए अंकों का 25 फीसदी अंक अपनी तरफ़ से प्रदान करता है | अतः उपयोगकर्त्ता न केवल अपनी सहायता करता है अपितु स्कौर को भी पैर ज़माने में मदद करता है | उपयोगकर्त्ता जिस उपयोगकर्त्ता के माध्यम से सदस्य बनता है उससे भी उपयोगकर्त्ता को समय समय पर अंक मिलते है | अर्थात स्कौर उपयोगकर्त्ता को एक मजबूत अप्लाइन का भी लाभ प्रदान कराता है |

उपयोगकर्त्ता जब अपने खाते में 6500 अंक इकट्ठे कर लेता है तो वह 25 डॉलर या 1000 भारतीय रुपये वीसा कार्ड का हकदार बन जाता है |

इसके अतिरिक्त आप यदि निरंतर स्कौर प्रयोग करते रहे और इसका प्रसार भी करें, तो आप को आपके उद्यम के अनुरूप धन लाभ भी होता है | यह जानने के लिए की आप कितने उद्यम से प्रति वर्ष कितना धन अर्जित कर सकते हैं, आप स्कौर पर, आपके खाते के भीतर दिए गए कैलकुलेटर का प्रयोग करें |

यदि उपयोगकर्त्ता प्रत्येक सर्च के साथ नतीजों में एक मत और एक टिपण्णी देता है , तो यदि वह कोई सदस्य नहीं भी बनाता तो भी वह लगभग 200 सर्चों में एक 25 डॉलर या 1000 भारतीय रुपये वीसा कार्ड का हकदार हो जाता है |

प्रोडक्ट रिव्यू:

अधिकतर उपयोगकर्त्ता गूगल याहू आदि सर्च इन्जंस के आदि हो चुके हैं अतः आरम्भ में स्कौर से थोडी असहजता अनुभव होना सामान्य है | पर टिके रहने पर मेटा सर्च इंजन से होने वाले लाभ इस असहजता को सहजता में बदल देते हैं |

पंजीकरण करने हेतु चित्र पर क्लिक करें:


Earn money with Scour!


=======================================
ऑनलाइन सर्वेक्षणों में अपनी राय व्यक्त कीजिये

1 comments:

Mr Bisht said...

आप पाठकों को यदि टिपण्णी करने में कोई असुविधा हुई तो उसके लिए खेद है | टिपण्णी सम्बन्धी त्रुटि का अब निराकरण क्र दिया गया है |

टेक पत्रिका