द्वारा अ बिष्ट
नैसकॉम-- भारतीय आई टी और बी पी ओ सेक्टर्स की व्यापारिक संस्था; के अनुसार, सत्यम प्रकरण एंव वैश्विक मंदी के चलते, आई टी उद्योग शायद अपने 2010 के सीधे रोज़गार लक्ष्य से चूक जाएगा |
नैसकॉम के पहले के अनुमान के आधार पर यह माना जा रहा था की वर्ष 2010 तक भारतीय आई टी उद्योग लगभग 25 से 30 लाख व्यक्तियों को सीधे रोज़गार प्रदान कर रहा होगा | परन्तु वर्त्तमान स्थितियों को ध्यान में रखते हुए संस्था ने अपने पुनः अनुमान में कहा है कि यह संख्या उसके पिछले अनुमान से कम होने कि संभावना है |
=======================================
ऑनलाइन सर्वेक्षणों में अपनी राय व्यक्त कीजिये
0 comments:
Post a Comment