Pages

Saturday, January 3, 2009

भारत में ब्रॉडबैंड की पहुँच

द्वारा बिष्ट

वर्त्तमान समय में , भारत में ब्रॉडबैंड की पहुँच :__________________1 फीसदी से कम

सरल भाषा में कहें तो, प्रत्येक 100 व्यक्तियों में, एक से कम के पास ब्रॉडबैंड कनेक्शन है |

इस प्रकार वर्त्तमान समय में देश में कुल ब्रॉडबैंड कनेक्शंस की संख्या 92 लाख है |



सरकारी कंपनी बी एस एन एल भारत के ब्रॉडबैंड बाज़ार में पहले स्थान पर है |

बी एस एन एल की ब्रॉडबैंड बाज़ार में हिस्सेदारी:______________ 60 फीसदी (साढ़े बावन लाख उपभोक्ता)

0 comments: